UP Schools Time- उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राज्य में इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है। अप्रैल के महीने में ही जून की तपा देने वाली गर्मी का आलम है। इस समय प्रदेश का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस (40°C) पर पहुंच चुका है। भयंकर गर्मी को देखते हुए प्रदेश में 8 तक की कक्षाओं के लिए समय को फिक्स कर दिया गया है। अब प्रदेश में कक्षा 8 तक के कक्षाओं के लिए विद्यालय (UP Schools Time) सिर्फ 12 बजे तक ही खुला रहेगा। विद्यालय से जुड़ा यह फैसला सामने आने से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।
Khatron Ke Khiladi 12- बिग बॉस 15 के इन दो कंटेस्टेंट का नाम खतरों के खिलाड़ी के लिए कंफर्म!
कई जिलों में लागू हो गया है यह नियम
प्रदेश सरकार द्वारा स्कूल की टाइमिंग से जुड़ा निर्देश सामने आते ही कई जिले में जिला अधिकारियों ने आदेश का पालन करने का निर्देश जारी कर दिया है। प्रदेश के कानपुर (Kanpur) और वाराणसी (Varanasi) जिले के जिलाधिकारियों ने शासन का निर्देश आते ही बुधवार की शाम को ही लिखित रूप से यह आदेश जारी कर दिया है कि जिले में सरकारी तथा गैर सरकारी दोनों स्कूल (Government and Private School) 8 तक की कक्षाओं के लिए 7:30 बजे से 12:00 बजे तक ही खोले जायेंगे, जबकि 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के लिए विद्यालय के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।