Tuesday, 19 November 2024

IRCTC Feature: इस सुविधा का फायदा लेकर तुरंत टिकट करें बुक, IRCTC का ये फीचर है शानदार

नई दिल्ली: गर्मी की छुट्टियों में लोगों को घर जाने का मन होता है लेकिन इसके लिए टिकट बुक करवाना…

IRCTC Feature: इस सुविधा का फायदा लेकर तुरंत टिकट करें बुक, IRCTC का ये फीचर है शानदार

नई दिल्ली: गर्मी की छुट्टियों में लोगों को घर जाने का मन होता है लेकिन इसके लिए टिकट बुक करवाना सबसे जरुरी होती है। वेटिंग टिकट (IRCTC Feature) के कन्फर्म होने की बात की जाए तो चांस भी काफी कम माने जा रहे हैं। इस स्थिति में देखे तो आप तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking)  के जरिए बुकिंग करवाकर फायदा ले सकते हैं।

तत्काल टिकट को तुरंत बुक कराने की सुविधा मिलती है। इसका मतलब है कि आपको 24 घंटे पहला बुक करवाकर ट्रेन की यात्रा कर सकते हैं। लेकिन अगर रुट पर ज्यादा यात्री मौजूद रहते हैं तो तत्काल टिकट काफी दिक्कत से मिल जाता है। इस वजह से कई बार लोग एजेंट्स के भी चक्कर लगाना शुरु करते हैं।

लेकिन, आप कुछ टिप्स को देखा जाए तो फॉलो करने के बाद आसानी से तत्काल टिकट (IRCTC Feature) को बुक करवाने के बाद सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए आपको IRCTC ऐप और मास्टर लिस्ट फीचर का इस्तेमाल करने की जरुरत होती है। IRCTC ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करने के बाद सुविधा का फायदा ले सकते हैं।

मास्टर लिस्ट फीचर का उठा सकते हैं फायदा

तत्काल टिकट में टाइमिंग का काफी अधिक अहम माना जाता है क्योंकि जल्दी से जल्दी टिकट बुक करवाने से कन्फर्म सीट की संभावना काफी ज्यादा होती है। इस वजह से देखा जाए तो मास्टर लिस्ट फीचर यूज करने को लेकर कन्फर्म तत्काल टिकट मिलने का चांस काफी अधिक होता है। मास्टर लिस्ट फीचर को ऐड करने चाहते हैं तो आपको IRCTC ऐप ओपन करके इसमें लॉगिन करना अहम होता है।

अब आपको सभी ऑप्शन से मास्टर लिस्ट की विकल्प चुनना होता है। इसमें आपको यात्री की सभी डिटेल्स भरने के तुरंत बाद सेव करना अहम होता है। आगे बढ़ने के पहले ही आपको जानकारी देना चाहते हैं कि एसी में तत्काल बुकिंग 10 बजे से शुरू हो जाती है जबकि स्लीपर में तत्काल बुकिंग 11 बजे तक आरंभ हो जाती है।

तत्काल बुकिंग शुरू होने के लगभग 1 या 2 मिनट पहले से ही आप ऐप को ओपन करके उसमें लॉगिन करने के बाद बुकिंग कर सकते हैं। इसके बाद यात्रा रूट सेलेक्ट करने के बाद उसमें यात्रियों की जानकारी मास्टर लिस्ट की मदद से जोड़ सकते हैं।

फिर पेमेंट के समय UPI का ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद उससे पेमेंट किया जा सकता है। इससे आपका काफी ज्यादा समय बच जाता है और कन्फर्म तत्काल टिकट मिलने का चांस काफी ज्यादा बढ़ जाता है।

Related Post