Sunday, 3 November 2024

Commonwealth Games 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराया सेमीफाइनल, फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

नई दिल्ली: भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में शानदार प्रदर्शन के साथ इतिहास बना दिया…

Commonwealth Games 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराया सेमीफाइनल, फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

नई दिल्ली: भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में शानदार प्रदर्शन के साथ इतिहास बना दिया है। भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल में जगह बना लिया है। कॉमनवेल्थ गेम्स की बात करें तो पहली बार विमेंस क्रिकेट को शामिल किया गया है और भारतीय टीम ने पहले ही बार मेें फाइनल में जगह पक्की कर लिया है।

टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने के साथ 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन की पारी खेली थी। स्मृति मंधाना ने 32 गेंदों पर 61 रन की शानादार पारी खेली थी। जेमाइमा रोड्रिगेज ने 31 गेंदों पर 44 रन बनाया था।

जवाब में इंग्लैंड (Commonwealth Games 2022) की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोने के बाद 160 रन पर सीमित हो गई थी। कप्तान नैट शिवर ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली थी। भारत की ओर से स्नेह राणा ने 2 विकेट हासिल किया था।

मंधाना और शेफाली ने भारतीय टीम को काफी अच्छी शुरुआत दिया था। दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी में 7.5 ओवर में 76 रन बना लिया था। फ्रेया कैंप ने शेफाली का विकेट हासिल किया था। मंधाना को नताली स्किवर ने आउट किया था। इसके बाद भारतीय पारी में कुछ रफ्तार नहीं थी। भारत के 100 रन 13 ओवर में पूरा किया था। कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 गेंद पर 20 रन बनाने के बाद आउट हो गई थे।

 

Related Post