Monday, 2 December 2024

Stock Market: इस हफ्ते शेयर बाजार से निवेशकों को मिली राहत, इन शेयर्स में हुई अधिक बढ़त

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) की बात करें तो शुक्रवार के दिन काफी बढ़त हुई थी। BSE का…

Stock Market: इस हफ्ते शेयर बाजार से निवेशकों को मिली राहत, इन शेयर्स में हुई अधिक बढ़त

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) की बात करें तो शुक्रवार के दिन काफी बढ़त हुई थी। BSE का 30 शेयरों वाला Sensex 130.18 अंक यानी 0.22 फीसदी बढ़ने के बाद 59,462.78 अंक के स्तर पर पहुंचकर बंद हो गया था। वहीं NSE Nifty 39.20 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त करने के बाद 17,698.20 अंक पर पहुंच गया था। ऑयल एंड गैस इंडिसेज की बात करें तो 2.5 फीसदी – 2.5 फीसदी की तेजी हुई है। वहीं मेटल एवं पावर में 1.5-1.5 फीसदी के हिसाब से बढ़त देखने को मिली है।

इसके अलावा Pharma Index एक फीसदी तक कम हो गया था और आईटी इंडेक्स में भी 0.76 फीसदी की कमी हुई है। BSE Midcap और SmallCap Indices मामूली बढ़त करने के बाद बंद हो गया था।

इस हफ्ते कुछ शेयर्स (Stock Market) की वजह से निवेशकों को काफी फायदा हुआ है। NTPC और टाटा स्टील (TATA Steel) के शेयरों में तीन-तीन फीसदी से अधिक को उछाल हुई है। इनके साथ ICICI Bank, Powergrid, Reliance Industries और SBI के शेयरों में 2.05 फीसदी तक की बढ़त हुई है। वहीं ITC, Asian Paints, Bajaj Finserv, Axis Bank, HDFC और Dr Reddy’s के शेयर भी मुनाफे में पहुंचकर बंद हुए थे।

इन शेयर्स में सबसे अधिक हुई बढ़त

बीएसई के 30 शेयरों को लेकर आधारित सेंसेक्स पर एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 2.75 फीसदी की बढ़त हुई है। इसके अलावा Bajaj Finance के शेयरों में 2.36 फीसदी और एचडीएफसी के शेयरों में 2.32 फीसदी की उछाल हुई है। वहीं टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), टीसीएस (TCS) और एसबीआई (SBI) एवं विप्रो (Wipro) के स्टॉक में काफी अधिक बढ़त हुई थी।

इनके साथ कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनजर्व, डॉक्टर रेड्डीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में बढ़त हुई थी।

इन शेयर्स में हुई गिरावट

आईटीसी के शेयरों में गुरुवार को सबसे ज्यादा 1.56 फीसदी का नुकसान हुआ है। वहीं NTPC, HUL, Bharti Airtel, Maruti, Nestle India, Powergrid, Asian Paint, M&M, Tata Steel और सन फार्मा (Sun Pharma) के शेयर नुकसान पर पहुंच गए थे।

Related Post