Tuesday, 26 November 2024

Earthquake : आधी रात के बाद उत्तराखण्ड से लेकर नेपाल के बागलुंग जिले में महसूस हुए भूकंप के झटके

नेपाल में 4.7 और 5.3 की तीव्रता से दो बार आये Earthquake के झटकों को महसूस किया गया। वहीं उत्तराखंड…

Earthquake : आधी रात के बाद उत्तराखण्ड से लेकर नेपाल के बागलुंग जिले में महसूस हुए भूकंप के झटके

नेपाल में 4.7 और 5.3 की तीव्रता से दो बार आये Earthquake के झटकों को महसूस किया गया। वहीं उत्तराखंड में भी हल्की तीव्रता के झटके अनुभव किये गए। अभी तक इस भूकंप के कारण हुए किसी भी तरह के जान – माल के नुकसान की कोई खबर नहीं प्राप्त हुई है।

नेपाल की Earthquake मॉनिटरिंग एवं रिसर्च टीम के मुताबिक बीती रात करीब 1 बजकर 23 मिनट पर नेपाल के बाग़लुंग जिले में 4.7 तीव्रता का झटका महसूस किया गया तो वहीं 2 बजकर 7 मिनट पर बाग़लुंग के ही खूंगा क्षेत्र के पास 5.3 तीव्रता का झटका दोबारा से महसूस किया गया।

उत्तराखंड में क्या रही Earthquake की स्थिति?

अगर उत्तराखंड की बात करें तो नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार बुधवार रात 2 बजकर 19 मिनट पर 3.1 तीव्रता का झटका अनुभव किया गया। भूकंप के केंद्र की गहराई लगभग 5 किलोमीटर दर्ज की गयी है और वहीं भूकंप का अक्षांश और देशांतर क्रमशः 30.87 एवं 78.19 नोट किया गया।

नेपाल और उत्तराखंड के जि इलाकों में ये झटके महसूस किये गए वहाँ लोग उस समय गहरी नींद में सो रहे थे। Earthquake की खबर का पता लगने पर लोग अपने घरों से निकल कर ठंड में बाहर मैदानों में निकल पड़े। लोगों ने काफ़ी समय बाहर खुले में बिताया ताकि वे सुरक्षित रह सकें।

वैज्ञानिकों ने किसी बड़े भूकंप की आशंका पहले से ही जता रखी है ऐसे में इन जिलों में एक के बाद एक झटकों का महसूस होना चिंता को बढ़ाता है। हालांकि वैज्ञानिकों के द्वारा किसी भूकंप के समय का अंदाज़ा नहीं लगाया जा सका है। रिसर्चर्स का कहना है कि भारतीय एवं यूरेशिययन प्लेटों के बीच टकराव की स्थिति बढ़ रही है ऐसे में Earthquake की कोई बड़ी घटना देखी जा सकती है।

UP News : नेपाल भागने की कोशिश कर रहा 50 हजार का इनामी पशु तस्कर गिरफ्तार

Related Post