Friday, 15 November 2024

चार दिवसीय दौरे पर कोलंबिया की उपराष्ट्रपति पहुंची भारत

नई दिल्ली: कोलंबिया (COLUMBIA) की उपराष्ट्रपति (VICE-PRESIDENT) और विदेश मंत्री अपने बिजनेस डेलिगेशन के साथ भारत का चार दिवसीय दौरा…

चार दिवसीय दौरे पर कोलंबिया की उपराष्ट्रपति पहुंची भारत

नई दिल्ली: कोलंबिया (COLUMBIA) की उपराष्ट्रपति (VICE-PRESIDENT) और विदेश मंत्री अपने बिजनेस डेलिगेशन के साथ भारत का चार दिवसीय दौरा कर रही हैं। मार्ता लूसिया रामिरेज (Marta Lucia Ramirez) आज द्विपक्षीय चर्चा को लेकर दिल्ली पहुंच गई है। उन्होंने दिल्ली पहुंचकर उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू से मुलाकात की है। इसके अलावा वह विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने ट्वीट में बताया कि, ‘कोलंबियाई उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री (FOREIGN MINISTER) मार्ता लूसिया रामिरेज द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं को कवर करने के लिए बिजनेस प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली आ चुकी हैं। वे विज्ञान प्रौद्योगिकी, वैक्सीन विकास और जैव प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं।

कोलंबिया की उपराष्ट्रपति ने ट्वीट कर जानाकारी दिया कि ,’हम एक महत्वपूर्ण गठबंधन के लिए भारत पहुंचे चुके हैं, जो हमें कोलंबिया में टीकों का उत्पादन करने की अनुमति प्रदान करेगा, उस मिशन (MISSION) के लिए उन सभी का धन्यवाद करते हैं जो हमें सहयोग कर रहे हैं।’

दोनों देशों ने कोरोना टीकों का उत्पादन करने और अंतरिक्ष के अन्वेषण और उपयोग को जारी रखने हेतू फार्मास्युटिकल प्रयोगशालाओं के साथ गठबंधन पर हस्ताक्षर (SIGNATURE) कर दिया है।

Related Post