UP News : कानपुर। यूपी के कानपुर में चार बच्चे तालाब में डूब गए। चीख पुकार सुनकर एकत्रित हुए लोगों ने चारों बच्चों को बाहर निकाला और सीएचसी सरसौल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर से कांशीराम ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते ही चारों बच्चों के परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम छा गया।
UP News
कानपुर के नर्वल तहसील में शैलेंद्र सिंह इंटर कॉलेज हैं। कॉलेज में शनिवार काे हाफ-डे कर दिया गया था। इसके चलते स्कूल में पढ़ने वाले कई बच्चे तहसील परिसर में बने अमृत तालाब में नहाने चले गए थे। इसी दौरान सेमरझाल गांव का रहने वाला हाईस्कूल का छात्र सक्षम (15), अभय सविता (15) और सातवीं में पढ़ने वाले कृष्णा (13) व दिव्यांश अवस्थी (12) गहराई में उतरने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया नहाने के दौरान एक छात्र डूबने लगा। उसे बचाने के लिए साथी गहराई में उतरते चले गए और अंदाजा नहीं लगा सके। बचाने के चक्कर में चारों छात्र पानी में डूब गए। वहां मौजूद अन्य छात्रों ने शोर मचाया तो गांव के लोग दौड़कर आए और एक-एक करके सभी को बाहर निकाला।
परिजनों की मांग पर डॉक्टरों ने किया रेफर
नर्वल थाने का पुलिस फोर्स और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। सभी को नर्वल पीएचसी और सरसौल सीएचसी में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, लेकिन परिजन विश्वास नहीं कर पा रहे थे। इसके चलते डॉक्टरों ने चारों को कांशीराम अस्पताल चकेरी रेफर कर दिया। यहां पर भी जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर कहर टूट पड़ा। बच्चों के माता-पिता और परिवार के लोगों को ग्रामीण और पुलिस ने किसी तरह संभाला।
ग्रामीणों ने किया हंगामा
घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। गांव के लोगों का कहना है कि तालाब में जब चाहे, कोई भी आ सकता है। किसी पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। अगर बच्चों के नहाने पर रोक होती है तो आज वो जिंदा होते। जबकि नर्वल थाने के सामने ही तालाब बना है। पुलिस ने कोई पाबंदी नहीं लगाई है। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की लापरवाही के चलते इन चारों बच्चों की मौत हुई है। बता दें ये तालाब अमृत योजना के तहत नर्वल तहसील परिसर में बनाया गया था।
मामले की जानकारी मिलते ही डीएम विशाख जी और पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड कांशीराम अस्पताल चकेरी पहुंचे। डीएम और कमिश्नर ने परिजनों को सांत्वना दी। डीएम ने कहा कि आखिर तहसील परिसर में बने इस तालाब में बच्चे नहाने कैसे उतर गए और इन्हें किसी ने रोका क्यों नहीं। तालाब में जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाए। इसके साथ ही डीएम ने पूरे मामले में जांच का भी आदेश दिया है। UP News
UP me ka ba girl : नेहा सिंह राठौर का जिया आखिर क्यों कर रहा धका धक्क, वजह है बहुत खास
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।