Saturday, 30 November 2024

Manipur Violence : मणिपुर की घटना एक त्रासदी और देश के लिए दर्दनाक : राहुल

इंफाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की। उसके बाद उन्होंने हिंसाग्रस्त…

Manipur Violence : मणिपुर की घटना एक त्रासदी और देश के लिए दर्दनाक : राहुल

इंफाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की। उसके बाद उन्होंने हिंसाग्रस्त राज्य में शांति के लिए समाज के सभी वर्गों से अपील की। उन्होंने कहा कि हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है। उन्होंने मणिपुर की घटनाओं को एक त्रासदी बताया जो राज्य और देश के लिए दर्दनाक है।

Manipur Violence

शांति के लिए जो भी जरूरी होगा, उसके लिए मैं तैयार हूं

राहुल गांधी ने राजभवन के बाहर पत्रकारों से कहा कि शांति के लिए जो भी जरूरी होगा, मैं उसके लिए तैयार हूं। मैं सभी लोगों से शांति कायम करने की अपील करता हूं, क्योंकि हिंसा से कभी कोई हल नहीं निकल सकता। शांति ही आगे बढ़ने का रास्ता है। हर किसी को अब शांति के बारे में बात करनी चाहिए और उसकी ओर बढ़ना शुरू करना चाहिए। इस राज्य में शांति का माहौल कायम करने के लिए मैं हरसंभव मदद करूंगा। राहुल गांधी ने कहा कि मैं मणिपुर के लोगों का दर्द साझा करता हूं। यह एक भयानक त्रासदी है। यह मणिपुर और देश के लोगों के लिए बेहद दुखद और दर्दनाक है। उन्होंने इंफाल, चुराचांदपुर और मोइरांग में विभिन्न राहत शिविरों के अपने दौरों और सभी समुदायों के लोगों के साथ अपनी बैठकों के बारे में बताया।

National News : नीतियों के कारण बढ़ रही भारतीय विश्वविद्यालयों की वैश्विक पहचान : मोदी

शिविरों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार की जरूरत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने पत्रकारों से कहा कि एक बात जो मैं सरकार से कहना चाहूंगा, वह यह है कि शिविरों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार की जरूरत है। भोजन में सुधार की जरूरत है। दवाओं की आपूर्ति की जानी चाहिए। शिविरों से इस संबंध में शिकायतें आई हैं। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि जातीय हिंसा से प्रभावित राज्य में शांति बहाल करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने शुक्रवार को नागरिक समाज संगठन के सदस्यों से मुलाकात की और उनकी परेशानियां सुनीं।

Manipur Violence

इन संगठनों के प्रतिनिधियों से भी की मुलाकात

गांधी ने नागरिक समाज संगठन ‘कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑन मणिपुर इंटीग्रिटी’ (सीओसीओएमआई), मणिपुर में नागा समुदाय की शीर्ष संस्था ‘यूनाइटेड नागा काउंसिल’, ‘शेड्यूल्ड ट्राइब डिमांड कमेटी’ के प्रतिनिधियों और जेएनयू के प्रोफेसर बिमोल ए. सहित प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की।

Noida News : अंडे की दुकान पर डंडा चलाना पड़ गया दरोगाओं को भारी

दो राहत शिविरों में राहुल ने बांटा पीड़ितों का दर्द

कांग्रेस नेता ने सुबह मोइरांग शहर में दो राहत शिविरों में जाकर प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी व्यथा सुनी थी। गांधी सुबह इंफाल से हेलीकॉप्टर में सवार होकर मोइरांग पहुंचे थे। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि मोइरांग शहर के जिन दो शिविरों का गांधी ने दौरा किया, वहां लगभग 1000 लोग रह रहे हैं।

राहुल के साथ ये नेता भी थे मौजूद

राहुल गांधी के साथ मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह, पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र सिंह और पूर्व सांसद अजय कुमार थे। मोइरांग में आईएनए (आजाद हिन्द फौज) ने 1944 में भारतीय तिरंगा फहराया था। कुमार ने कहा कि हमने मोइरांग का दौरा किया और दो राहत शिविरों में गए। राहत शिविरों के लोगों से मिलने के बाद, हम नेताजी स्मारक गए जहां राहुल गांधी ने पुष्पांजलि अर्पित की।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#manipurviolence #rahulgandhi #congressleader

Related Post