Wednesday, 1 January 2025

Viral Dulha Dulhan: खूब वायरल हो रही 3 फीट के दूल्हा दुल्हन की ये शादी

Viral Dulha Dulhan: बिहार के सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में हुई एक शादी इन दिनों काफी वायरल हो रही है।…

Viral Dulha Dulhan: खूब वायरल हो रही 3 फीट के दूल्हा दुल्हन की ये शादी

Viral Dulha Dulhan: बिहार के सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में हुई एक शादी इन दिनों काफी वायरल हो रही है। यह विवाह काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। हो भी क्यों न हो, क्योंकि इस शादी के दूल्हा और दुल्हन का कद मात्र 3 फीट है। 3 फीट के दूल्हा और दुल्हन ने सात जन्म तक साथ निभाने का वायदा एक दूसरे से किया। दोनों ने अग्नि के सात फेरे लेकर एक-दूसरे के हो गए।

Viral Dulha Dulhan

पुनौरा धाम में महज 3 फीट की दुल्हन को 3 फुट के दूल्हा की धूमधाम से शादी हुई। दुल्हन बनी 21 वर्षीय पूजा और दूल्हा बने योगेंद्र एक-दूसरे को पा कर खुश हैं और भगवान का शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं। पूजा जहां सीतामढ़ी शहर के लोहिया नगर के मेला रोड की निवासी है, वहीं दूल्हा बने योगेंद्र सीतामढ़ी जिले डुमरा प्रखंड के रामपुर परोरी गांव का निवासी है। इस विवाह में दोनों तरफ के परिजन शामिल हुए और आसपास के इकट्ठा लोगों ने भी दूल्हा, दुल्हन को आशीर्वाद देकर उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना की।

3 फुट की दुल्हन पूजा को अपने लिए वर चुनने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पूजा के परिजन काफी दिनों से पूजा के लिए वर की तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई पूजा से शादी करने को तैयार नहीं हो रहा था। ऐसी ही स्थिति 32 वर्ष का योगेंद्र के परिजनों का था। योगेंद्र के लिए भी उसके परिजनों को काफी दिनों से लड़की की तलाश थी, जो उसकी जीवनसंगिनी बन सके, लेकिन उसे भी वैसी लड़की नहीं मिल रही थी।

इसके बाद पूजा के एक रिश्तेदार को योगेंद्र के विषय में जानकारी हुई, जिसके बाद दोनों के रिश्तेदार पहले आपस में मिले फिर दोनों परिवार दोनों की शादी के लिए राजी हुए। इसके बाद पुनौरा धाम मंदिर में दोनों परिणय सूत्र में बंध गए। शादी के बाद पूजा और योगेंद्र दोनों खुश हैं। इस अनोखी शादी को देखने के लिए सैकड़ों लोग भी उपस्थित रहे और शादी के गवाह बने। फिलहाल शादी हो जाने के बाद परिवार वाले भी काफी खुश हैं दूल्हा दुल्हन भी खुशी से फूले नहीं समा रहे है।

Rowdy Bhati: सोशल मीडिया स्टार राउडी भाटी की मौत से पूरे गुर्जर समाज में शोक का वातावरण

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post