Thursday, 26 December 2024

स्कॉर्पियो कार बनाने वाली कंपनी महिंद्रा अब बनाएगी हवाई जहाज

Mahindra Group : आपने स्कॉर्पियो कार चलाई होगी। कार नहीं भी चलाई होगी तो स्कॉर्पियो कार में सवारी जरूर की…

स्कॉर्पियो कार बनाने वाली कंपनी महिंद्रा अब बनाएगी हवाई जहाज

Mahindra Group : आपने स्कॉर्पियो कार चलाई होगी। कार नहीं भी चलाई होगी तो स्कॉर्पियो कार में सवारी जरूर की होगी । क्या आपको पता है कि भारत की सड़कों पर दौडऩे वाली स्कॉर्पियो कार बनाने वाली कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा अब जल्दी ही हवाई जहाज बनाने वाली है। जी हां भारत की प्रसिद्ध कर कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा जल्दी ही भारत को वायुसेना के लिए माल ढोने वाली हवाई जहाज बनाएगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने किया करार

आपको बता दें कि शुक्रवार को भारत में एक बड़ा करार हुआ है भारत में कार बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने ब्राजील की कंपनी एंबे्रयर के साथ एक करार (समझौता पत्र) किया है इस करार के तहत भारत में स्कॉर्पियो जैसी कार बनाने वाली कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ब्राजील की कंपनी एंबे्रयर के साथ मिलकर माल वाहक हवाई जहाज बनाएगी। यह माल वाहक हवाई जहाज भारतीय वायुसेना के लिए बनाए जाएंगे। इस करार पर शुक्रवार को दिल्ली  स्थित ब्राजील के दूतावास में हस्ताक्षर किए गए हैं।

बनेंगे सी 390 विमान

आपको बता दें कि भारत की वायुसेना अभी तक माल वाहक विमान के तौर पर एएन 32 विमानों का उपयोग करती है । भारत की वायुसेना ने आगे से सी- 390 माल वाहक विमानों का प्रयोग करने का फैसला किया है । इसी फैसले के तहत भारतीय वायुसेना कम से कम 80 माल वाहक विमान खरीदेंगी।  इन मालवाहक हवाई जहाजों का निर्माण भारत की प्रसिद्ध कार कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ब्राजील की कंपनी एंबे्रयर के साथ मिलकर करेगी। दोनों कंपनियों के बीच करार के बाद जल्दी ही हवाई जहाज बनाने का काम शुरू हो जाएगा । इस काम को करने से महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी की भारत समेत दुनियाभर में साख बढ़ जाएगी । शुक्रवार को महिंद्रा के द्वारा किए गए करार के बाद से Mahindra Group के शेयरों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है ।

अब आईटी कंपनी भी चलाएंगे पतंजलि वाले बाबा रामदेव, 850 करोड़ रूपए में खरीदेंगे रोल्टा को

Related Post