Neena Gupta : नेशनल अवॉर्ड विजेता एक्ट्रेस नीना गुप्ता की एक्टिंग और कामकाजी उपलब्धियों से हम सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं। लेकिन इस बार वह एक ऐसे प्रोजेक्ट के साथ आई हैं, जो निश्चित ही उनके फैन्स को हैरान कर देगा। नीना गुप्ता का एक नया लुक सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह ‘गंजी चुड़ैल’ के रूप में नजर आ रही हैं। इस अंदाज को देखकर फैन्स भी चौंक गए हैं। आइए जानते हैं इस वीडियो के बारे में और नीना गुप्ता के इस नए लुक के बारे में।
गंजी चुड़ैल का दिलचस्प लुक
नीना गुप्ता का एक वीडियो हाल ही में यूट्यूब इंडिया और इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में वह 65 साल की उम्र में भी बेहद यंग और कूल अंदाज में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उनके साथ ब्यूटी और लाइफस्टाइल एक्सपर्ट्स शिवशक्ति सचदेव, इशिता मंगल, और शक्ति सिधवानी भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में इन तीनों का एक मजेदार और हंसी से भरपूर दृश्य है, जो फैन्स को आकर्षित कर रहा है।
नीना बनी गंजी चुड़ैल
वीडियो की शुरुआत एक वॉइसओवर से होती है, जिसमें बताया जाता है कि तीन यूट्यूबर्स को ‘गंजी चुड़ैल’ के हाथों किडनैप किया जाता है। फिर नीना गुप्ता की एंट्री होती है, और वह अपने लुक में बिल्कुल अलग दिखाई देती हैं। इस लुक में वह पहचान में ही नहीं आ रही हैं। नीना गुप्ता इस वीडियो में मजाकिया अंदाज में कहती हैं, “थक गई हूं मीम बनाकर, अब तुम तीनों मुझे बेब बनाओगी।” इसके बाद, इन तीनों यूट्यूबर्स उनका मेकअप करते हैं।
फैन्स और सेलेब्स का रिएक्शन
नीना गुप्ता के इस अनोखे लुक को देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान हो गए हैं। यूट्यूब ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “भूत आइकॉनिक से यूथ आइकॉनिक तक, ये है Gen Z की चुड़ैल।” इस वीडियो के बाद कई सेलेब्स और फैन्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं, और सभी नीना गुप्ता के इस नए लुक को लेकर चौंके हुए हैं। हालांकि, इस वीडियो को प्रमोशनल वीडियो माना जा रहा है, लेकिन नीना गुप्ता ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।