The Bhootnii: बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त एक लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। लेकिन इस बार ये किसी एक्शन या कॉमेडी फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन करने नहीं आ रहे हैं, बल्कि इस बार पहली दफा अभिनेता हॉरर कॉमेडी फिल्म के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं। मंगलवार 25 फरवरी को ही अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए, महाशिवरात्रि के पर्व पर इसके नाम को अनाउंस करने का वादा किया था।
आज महाशिवरात्रि के मौके पर अभिनेता ने न सिर्फ अपनी अपकमिंग फिल्म का टाइटल अपने फैंस के साथ शेयर किया है बल्कि फिल्म का धमाकेदार और खौफनाक टीजर भी रिलीज किया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट की है।
The Bhootnii का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज
अभिनेता संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म का टाइटल है ‘The Bhootnii (द भूतनी)’. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें जानी-मानी अभिनेत्री मौनी रॉय भूतनी का किरदार निभाते नजर आएंगी।
फिल्म का टीजर देखने में ही बहुत खौफनाक है। 1 मिनट 11 सेकंड के टीज़र की शुरुआत में संजू बाबा एक श्लोक बोलते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि अगले ही पल एक डरावने पेड़ पर किसी चुड़ैल के होने की झलक दिखाई दी है। फिल्म के टीजर में ही एक्शन, हॉरर और कॉमेडी का मिला-जुला मिश्रण देखने को मिल जाएगा। ऐसे में टीजर को देखने के बाद दर्शकों के लिए फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार और भी लंबा लगने लगेगा। टीजर में संजय दत्त के अलावा मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह की झलक देखने को मिली है। ऐसे में ये साफ हो गया है की फिल्म की कहानी इन्हीं चारों के इर्द-गिर्द घूमने वाली है।
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी The Bhootnii फिल्म:
टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आई है। सिध्दांत सचदेव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ द भूतनी ‘, 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघर में दस्तक देगी।
प्रीति जिंटा उतार चुकी हैं 18 करोड़ का लोन, कांग्रेस सरकार को घेरा