Saturday, 18 May 2024

Financial Fruad: सेबी ने ठोका 10 करोड़ का जुर्माना, निदेशकों पर रोक

Financial Fruad: नई दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सिक्योरक्लाउड टेक्नोलॉजीज लि. (एसटीएल) पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना…

Financial Fruad: सेबी ने ठोका 10 करोड़ का जुर्माना, निदेशकों पर रोक

Financial Fruad: नई दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सिक्योरक्लाउड टेक्नोलॉजीज लि. (एसटीएल) पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका है। साथ ही उसके तीन निदेशकों को एक से तीन साल के लिए प्रतिभूति बाजार में कारोबार से प्रतिबंधित कर दिया है।

Financial Fruad

 

बाजार नियामक ने यह कदम कथित रूप से कंपनी द्वारा अपने वित्तीय ब्योरे में गलत जानकारी देने पर उठाया है। सेबी के आदेश में कहा गया है कि कंपनी के निदेशक सुरेश वेंकटचारी, आर एस रमानी और गुरुमूर्ति जयरामन छह माह से एक साल तक किसी सूचीबद्ध कंपनी या मध्यवर्ती में निदेशक या प्रबंधन स्तर के किसी पद पर नहीं रह सकेंगे।

आदेश के अनुसार, सेबी ने एसटीएल पर चार करोड़ रुपये, वेंकटचारी पर तीन करोड़ रुपये, रमानी पर दो करोड़ रुपये और जयरामन पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

सेबी की ओर से जारी अंतिम आदेश के अनुसार, इन लोगों से 45 दिन के भीतर जुर्माना अदा करने को कहा गया है।

Denatured alcohol: जदयू सांसद ने संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का लगाया आरोप

Gujrat News: शंकर चौधरी चुने गए गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष

Related Post