Stock Market : सोने एवं चांदी की कीमतों में आज नरमी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त, 2023 में डिलीवरी वाले सोने में 128 रुपये यानी 0.22 फीसदी की टूट के साथ 59,188 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे पिछले सत्र में अगस्त कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 59,316 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने में टूट दर्ज की गई।
अक्टूबर 2023 में डिलीवरी वाले सोने में 137 रुपये यानी 0.23 फीसदी की टूट के साथ 59,581 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 59,718 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा था।
Stock Market चांदी की कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सितंबर 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 231 रुपये यानी 0.30 फीसदी की टूट के साथ 75,737 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 75,968 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रहा था।
इसी तरह दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 260 रुपये यानी 0.34 फीसदी की टूट के साथ 77,082 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 77,342 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर रही थी।
वही मार्च 2024 में डिलीवरी वाली चांदी में 418 रुपये यानी 0.53 फीसदी की टूट के साथ 78,298 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 78,716 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रही थी।
Stock Market ग्लोबल मार्केट में आया सोने का ये भाव
अगस्त 2023 में डिलीवरी वाले सोने में 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 1,957.50 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह स्पॉट मार्केट में गोल्ड में 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 1,954.79 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर ट्रेडिंग हो रही थी।