Bihar News : बिहार के पूर्णिया जिले से पति पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना का खुलासा करते हुए जलालगढ़ पुलिस ने आरोपी पति सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Bihar News
घटना बीते गुरूवार की है। आरोपी पति ललन यादव रामबाग स्थित अपने घर से अपनी पत्नी को दुर्गा पूजा में शामिल होने के लिए मायके लेकर जाने के बहाने ऑटो से निकला था। रास्ते में जलालगढ़ के करीब ऑटो को रुकवाया। इसी बीच पीछे से आए दो बाइक सवारों गोली मारकर महिला की हत्या कर दी।
दामाद ने परिजनों को बताई झूठी कहानी
मृतका पिंकी के पिता रामानंद यादव ने बताया कि गुरुवार की शाम 7:30 बजे फोन करके कहा था कि वह मायके आ रही है। उसके थोड़ी देर बाद दामाद ने फोन करके बाताया कि किसी ने पिंकी के पेट में गोली मार दी है। वहीं मृतका की मां ने बताया कि दामाद मेरी बेटी की कमाई और जमीन को लेकर पिंकी से अक्सर मारपीट करता था, जिसका वह विरोध करती थी। अभी कुछ दिन पहले भी उसने बेटी के साथ मारपीट की थी। इसी वजह से उसके पति ने अपने भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
2009 में हुई थी शादी
अररिया जिले के काली बाजार निवासी पिंकी उर्फ किरण की शादी रामबाग निवासी ललन यादव से 2009 में हुई थी। जो अपने पति के साथ रहकर दिल्ली में फैशन डिजाइनर थी। लॉकडाउन के बाद पिंकी पति के साथ वापस ससुराल लौट आई थी।
फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस
घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला के पति ने साजिश के तहत उसकी हत्या की है। खुद आरोपी ने स्वीकार किया है कि जिस ऑटो से वो अपनी पत्नी को लेकर जा रहा था, उस ऑटो का चालक उसका रिश्तेदार ही था। बाइक से पीछा करने वाले भी उसके रिश्तेदार ही है। सभी ने साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया है। मामले में पति सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाइक सवार अन्य दोनों आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
फिर लगा अखिलेश को भावी प्रधानमंत्री बताने वाला पोस्टर, हो रहा वायरल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।