Monday, 17 February 2025

साइबर ठगों ने तीन लोगों की जेब की खाली

Noida News नोएडा (चेतना मंच)। साइबर ठग विभिन्न तरीकों से लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाकर उनकी गाढ़ी कमाई…

साइबर ठगों ने तीन लोगों की जेब की खाली

Noida News नोएडा (चेतना मंच)। साइबर ठग विभिन्न तरीकों से लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाकर उनकी गाढ़ी कमाई को हड़पने का काम कर रहे हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने तीन लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। साइबर ठगों ने वर्क फ्रॉम होम, यूट्यूब की वीडियो लाइक करने तथा मोबाइल फोन को हैक कर ठगी की घटनाओं का अंजाम दिया है।

नामी गिरामी कंपनियों का बैनर इस्‍तेमान कर रहे

इन दिनों फेसबुक आदि सोशल साइट के माध्‍यम से विभिन्‍न नामी गिरामी कंपनियों तक का बैनर इस्‍तेमान करने से बाज नहीं आ रहे हैं। फेसबुक पर घर बैठे 200 से 20000 तक दिनभर में कमाने का हर दूसरा तीसरा ऐड होता है और जाब पाने या ज्‍यादा पैसा कमाने के चक्‍कर में बहुत से भोले भाले लोग इसका शिकार हो जाते हैं।

घर बैठे काम करने का ऑफर दे की ठगी

ताजी घटना में थाना सेक्टर-20 में सेक्टर-27 अट्टा गांव में रहने वाली रोशनी ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज रिपोर्ट में रोशनी ने बताया कि 10 दिनों पहले उसके पास व्हाट्सएप पर मैसेज आया और उसे घर बैठे काम करने का ऑफर दिया गया। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर उसे 26298 रुपये ले लिए। इसके बाद उसने जब उक्त नंबर पर बात करने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ मिला।

Noida News

यू ट्यूब वीडियो पर लाइक के नाम पर ठगी

थाना फेस-1 में सेक्टर-6 निवासी सुरेंद्र कुमार पांडे से साइबर ठगों ने 137400 रुपये हड़प लिए। पीडि़त के मुताबिक बीते 21 अगस्त को उसके पास टेलीग्राम से एक व्यक्ति का मैसेज आया मैसेज में यूट्यूब वीडियो को लाइक करने पर प्रति वीडियो 50 रुपये देने का आश्वासन दिया गया। शुरुआत में भेजी गई कुछ वीडियो पर उसे 50 रुपये प्रति वीडियो के हिसाब से खाते में पेमेंट की गई। इसके बाद साइबर ठग ने उसे निवेश पर बेहतर रिटर्न देने का लालच दिया। शुरुआत में छोटी धनराशि पर उसे रिटर्न दिया गया। लालच में आकर उसने कई बार में 137400 रुपये जमा कर दिए। रिटर्न वापस न मिलने पर उसने जब उक्त नंबर पर बात की तो उस पर और धनराशि जमा करने का दबाव बनाया जाने लगा। उसके द्वारा इनकार करने पर उसे टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया गया। पीडि़त की शिकायत पर थाना फेस-1 पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। थाना सूरजपुर में गुरुद्वारा रोड सूरजपुर निवासी अंबेश ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गत 4 अगस्त को उसके खाते से मोबाइल बैंकिंग हैकिंग के जरिए 21350 रुपये की ट्रांजेक्शन हुई। पीडि़त के मुताबिक उसने किसी को भी अपना फोन नहीं दिया। इसके बावजूद भी उसके खाते से पैसे ट्रांसफर हो गए पीडि़त ने आशंका जताई है कि उसके मोबाइल फोन को हैक कर पैसे ट्रांसफर किए गए हैं।

वेयर हाउस से लाखों की चोरी कर टीम लीडर हुआ फरार

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post