मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के 59 वर्षीय प्रोफेसर ने रिसर्च कर रही 39 वर्षीय छात्रा के साथ 6 महीनें तक लगातार रेप किया। पीड़िता ने बीते दिन पहले आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रोफेसर की तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार की रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे मंगलवार की जिला अदालत ने जेल भेज दिया है। मामला बेलबाग थाना क्षेत्र के डिंडौरी गांव का है। बता दें कि, छात्रा रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही है। प्रोफेसर रवि मिश्रा के बैच से छात्रा बायोसाइंस से पीएचडी कर रही थी। छात्रा का आरोप है कि प्रियदर्शिनी कॉलोनी निवासी प्रोफेसर ने 6 महीने पहले कमरे में आकर जबरदस्ती की। डिग्री को माध्यम बनाकर छात्रा को ब्लैकमेल करता रहा, उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम देता रहा। छात्रा ने बताया कि प्रोफेसर ने आक्रोश में आकर लैपटॉप तोड़ दिया था। पहली बार हरकत की शिकायत पर आरोपी ने माफी मांगकर मामला दवा दिया था। उसके बाद भी आरोपी लगातार उसका रेप करता रहा। छात्रा के मुताबिक, वह जब भी विरोध की कोशिश करती तो वह फेल करने की धमकी देकर चुप करा देता था। छात्रा का कहना है कि मामले की चर्चा स्टाफ से जुड़े कई प्रोफेसरों की बताई। इसके बाद पीड़िता ने बेलबाग थाने में आरोपी के खिलाफ रेप और मारने की धमकी की लेकर शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल आरोपी को मंगलवार के दिन कोर्ट में तलब कर दिया गया है। सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।