अपनों की लापरवाही ने दिया बड़ा ‘घाव’, ‘नो हैंडशेक’ विवाद से हिल गया पाक

अपनों की लापरवाही ने दिया बड़ा ‘घाव’, ‘नो हैंडशेक’ विवाद से हिल गया पाक
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 09:07 AM
bookmark

एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद मचे ‘नो हैंडशेक’ बवाल का अब परदा उठ चुका है। खुलासा इतना चौंकाने वाला है कि खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का सिर शर्म से झुक गया। दरअसल, यह सारा तमाशा उनके ही अफसर की लापरवाही से खड़ा हुआ। बोर्ड ने डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस उस्मान वल्हा को निलंबित कर दिया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने कप्तान सलामन अली आगा को टूर्नामेंट के खास नियमों की भनक तक नहीं लगने दी। नतीजा ये हुआ कि जहां बात सिर्फ ‘नियम पालन’ तक सीमित रह सकती थी, वहीं यह “नो हैंडशेक ड्रामा” पाकिस्तान की इज्जत पर दाग बन गया। कह सकते हैं कि इस बार पाकिस्तान को चोट भारत ने नहीं, बल्कि अपने ही घर के किसी ‘मूर्खतापूर्ण कदम’ ने दी है।   Asia Cup 2025

विवाद की शुरुआत

14 सितंबर को दुबई में खेले गए ग्रुप-ए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धो डाला। हार की चोट से जूझ रही पाकिस्तानी टीम को असली झटका तब लगा, जब मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिलाने तक नहीं पहुंचे। दरअसल, यह सब टूर्नामेंट का तयशुदा प्रोटोकॉल था, लेकिन पाक कप्तान सलामन अली आगा को इसकी खबर तक नहीं थी। नतीजा यह हुआ कि छोटी सी ‘औपचारिकता’ एक बड़े विवाद में बदल गई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की किरकिरी अंतरराष्ट्रीय मंच पर होने लगी। कह सकते हैं, मैदान में टीम इंडिया ने हराया और बाहर मैदान PCB की ‘नादानी’ ने उन्हें पूरी दुनिया के सामने हंसी का पात्र बना दिया।

लापरवाही पर गुस्से में PCB अध्यक्ष

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वल्हा का सबसे बड़ा फर्ज़ था कि वे कप्तान सलामन अली आगा को समय रहते टूर्नामेंट के नियम समझा देते। अंदरखाने यह भी राय है कि टॉस के वक्त ही मामला साफ कर देना चाहिए था, लेकिन वल्हा की ग़लती ने पूरी कहानी को ड्रामे में बदल दिया। नतीजा—भारत-पाक मुकाबला सिर्फ़ हार-जीत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि ‘नो हैंडशेक’ विवाद में उलझकर PCB की साख पर भी चोट कर गया। इस लापरवाही से बौखलाए PCB प्रमुख मोहसिन नकवी ने तुरंत एक्शन लेते हुए वल्हा को निलंबित कर दिया। नकवी का कहना है कि एक अफसर की नादानी ने पाकिस्तान की इज्जत को दुनिया के सामने मिट्टी में मिला दिया।

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में चली तबादला एक्सप्रेस, 16 IAS अधिकारी बदले गए

पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मैच

पाकिस्तान की सारी नज़रें अब 17 सितंबर पर टिक गई हैं, जब उसका आखिरी लीग मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से होने वाला है। PCB गलियारों से छनकर आ रही खबरें कहती हैं कि इस मुकाबले में एंडी पाइक्रॉफ्ट की जगह रिची रिचर्डसन रेफरी की कुर्सी संभाल सकते हैं, हालांकि आधिकारिक एलान का इंतज़ार अभी बाकी है। यह मैच पाकिस्तान के लिए महज़ एक खेल नहीं, बल्कि ‘करो या मरो’ का जंग है—जीते तो सुपर-4 का टिकट पक्का, हारे तो सीधा घर वापसी। दूसरी तरफ भारत पहले ही अपने दोनों मैच एकतरफा अंदाज में जीतकर अगले दौर में कदम रख चुका है।   Asia Cup 2025

अगली खबर पढ़ें

एशिया कप में बढ़ीं पाक की मुश्किलें! ICC ने खारिज की PCB की मांग

एशिया कप में बढ़ीं पाक की मुश्किलें! ICC ने खारिज की PCB की मांग
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Sep 2025 02:05 PM
bookmark

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब मुश्किल में फंस गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबले में मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। PCB का आरोप था कि पायक्रॉफ्ट की वजह से भारतीय टीम ने खेल भावना का उल्लंघन करते हुए हाथ नहीं मिलाया। यहां तक कि PCB ने UAE के खिलाफ 17 सितंबर को होने वाले ग्रुप मैच से हटने की धमकी भी दी थी। लेकिन अब ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने PCB की यह मांग पूरी तरह खारिज कर दी है। ICC ने मामले की जांच के बाद PCB को निर्णय की जानकारी दे दी है। इसका मतलब साफ है कि एंडी पायक्रॉफ्ट पाकिस्तान और UAE के बीच अहम ग्रुप मैच में रेफरी की भूमिका निभाएंगे।   Asia Cup 2025

हैंडशेक विवाद ने बढ़ाई सियासी गर्माहट

14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबले में सिर्फ रन और विकेट ही नहीं, बल्कि टॉस और मैच खत्म होने के समय भी ड्रामा देखने को मिला। भारतीय कप्तान सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया और मैच खत्म होते ही सीधे पवेलियन लौट गए। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का गुस्सा भड़क गया। PCB ने इसे खेल भावना का उल्लंघन मानते हुए ICC और एशिया कप आयोजकों तक शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप था कि यह सब मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट की शह पर हुआ।

यह भी पढ़े: ट्रंप का न्यूयॉर्क टाइम्स पर बड़ा वार, ठोका 15 अरब डॉलर का केस

UAE के खिलाफ मैच और सुपर-4 का समीकरण

अब सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान अपनी धमकी निभाएगा और UAE के खिलाफ अहम ग्रुप मैच से हट जाएगा? अगर ऐसा हुआ, तो पाकिस्तान का एशिया कप सफर यहीं खत्म हो जाएगा। UAE और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए निर्णायक है, क्योंकि जीत सीधे सुपर-4 में पहुंचाने वाली है। पाकिस्तान अगर मैच से बाहर रहा, तो UAE बिना खेले सुपर-4 में पहुंच जाएगा और पाकिस्तान का टूर्नामेंट से सफाया हो जाएगा।

PCB के चीफ मोहसिन नकवी ने इस मामले पर X प्लेटफॉर्म पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी और ICC में अपनी नाराजगी दर्ज कराई थी। बावजूद इसके, ICC ने PCB की सभी मांगों को खारिज कर दिया है। अब एंडी पायक्रॉफ्ट UAE और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस निर्णायक मैच में रेफरी की भूमिका निभाएंगे, जिससे पाक टीम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।  Asia Cup 2025

अगली खबर पढ़ें

हैंडशेक विवाद ने बदली तस्वीर - पाकिस्तान का एशिया कप 2025 दांव पर

हैंडशेक विवाद ने बदली तस्वीर - पाकिस्तान का एशिया कप 2025 दांव पर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Sep 2025 09:32 AM
bookmark

एशिया कप 2025 का रोमांच बढ़ता जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने ही बनाए जाल में उलझती नजर आ रही है। भारत से हाथ मिलाने के विवाद ने जहां माहौल गरमाया, वहीं अब PCB की जिद खुद उसी पर भारी पड़ती नजर आ रही है। खबरों के मुताबिक, आईसीसी ने पाकिस्तान की वह मांग सिरे से खारिज कर दी है, जिसमें रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की गुज़ारिश की गई थी। नतीजा यह कि पाकिस्तान की टीम ऐसी स्थिति में फंस चुकी है, जहां उसका एशिया कप अभियान अधरझूल में लटक गया है। सवाल अब यह है कि क्या पाकिस्तान मैदान में उतरकर अपनी ही शर्त से पीछे हटेगा या फिर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मोल लेगा?   Asia Cup 2025

हैंडशेक विवाद से शुरू हुआ बखेड़ा

भारत-पाक मुकाबले के बाद जब भारतीय खिलाड़ियों ने हैंडशेक से दूरी बनाई तो पाकिस्तान ने इसे प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया। मामूली-सी बात पर बखेड़ा खड़ा करते हुए PCB ने न सिर्फ आईसीसी में शिकायत ठोक दी, बल्कि रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग भी रख दी। हालात तब और गरमाए जब पाकिस्तान ने चेतावनी दे डाली कि अगर रेफरी की कुर्सी नहीं हिली, तो 17 सितंबर को UAE के खिलाफ होने वाला अहम मैच खेलने से भी वह पीछे हट जाएगा। यानी खेल से ज्यादा अब पाकिस्तान का गुस्सा और जिद सुर्खियों में है।

UAE का मैच बना ‘नॉकआउट’

15 सितंबर को हुए मुकाबले में UAE ने ओमान को 42 रन से हराकर पूरे समीकरण बदल दिए। अब पाकिस्तान और UAE के बीच 17 सितंबर का मैच ‘करो या मरो’ की जंग बन चुका है। जीतने वाली टीम ही भारत के साथ सुपर-फोर में जगह बनाएगी, जबकि हारने वाली की घर वापसी तय मानी जाएगी। ऐसे में पाकिस्तान के लिए यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि एशिया कप में अपनी साख बचाने की आखिरी उम्मीद है।

यह भी पढ़े: सोना हुआ डाउन, चांदी ने मारी रिकॉर्ड तोड़ छलांग, क्या है लेटेस्ट रेट?

ICC का साफ संदेश, PCB की चिंता बढ़ी

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने PCB की मांग पर कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया है। पायक्रॉफ्ट ही 17 सितंबर को UAE-पाकिस्तान मैच में रेफरी की भूमिका निभाएंगे। इस फैसले ने पाकिस्तान की मुश्किलें दोगुनी कर दी हैं, क्योंकि अब उसके पास दो ही विकल्प हैं – या तो मैदान में उतरकर अपनी धमकी से पीछे हटे, या फिर टूर्नामेंट से बाहर होने का जोखिम उठाए।

अपने ही दांव में फंसा पाकिस्तान

स्थिति साफ है कि पाकिस्तान ने जिस विवाद को तूल दिया, वही अब उसकी सबसे बड़ी परेशानी बन गया है। हैंडशेक से शुरू हुआ मामला अब उसके एशिया कप भविष्य पर सवाल खड़ा कर रहा है। यदि पाकिस्तान मैच से इंकार करता है तो बाहर होना तय है, और यदि खेलता है तो उसे अपनी ही शर्त से पीछे हटना पड़ेगा। दोनों ही हालात में पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह स्थिति किसी शर्मिंदगी से कम नहीं होगी।   Asia Cup 2025