अपनों की लापरवाही ने दिया बड़ा ‘घाव’, ‘नो हैंडशेक’ विवाद से हिल गया पाक

एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद मचे ‘नो हैंडशेक’ बवाल का अब परदा उठ चुका है। खुलासा इतना चौंकाने वाला है कि खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का सिर शर्म से झुक गया। दरअसल, यह सारा तमाशा उनके ही अफसर की लापरवाही से खड़ा हुआ। बोर्ड ने डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस उस्मान वल्हा को निलंबित कर दिया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने कप्तान सलामन अली आगा को टूर्नामेंट के खास नियमों की भनक तक नहीं लगने दी। नतीजा ये हुआ कि जहां बात सिर्फ ‘नियम पालन’ तक सीमित रह सकती थी, वहीं यह “नो हैंडशेक ड्रामा” पाकिस्तान की इज्जत पर दाग बन गया। कह सकते हैं कि इस बार पाकिस्तान को चोट भारत ने नहीं, बल्कि अपने ही घर के किसी ‘मूर्खतापूर्ण कदम’ ने दी है। Asia Cup 2025
विवाद की शुरुआत
14 सितंबर को दुबई में खेले गए ग्रुप-ए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धो डाला। हार की चोट से जूझ रही पाकिस्तानी टीम को असली झटका तब लगा, जब मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिलाने तक नहीं पहुंचे। दरअसल, यह सब टूर्नामेंट का तयशुदा प्रोटोकॉल था, लेकिन पाक कप्तान सलामन अली आगा को इसकी खबर तक नहीं थी। नतीजा यह हुआ कि छोटी सी ‘औपचारिकता’ एक बड़े विवाद में बदल गई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की किरकिरी अंतरराष्ट्रीय मंच पर होने लगी। कह सकते हैं, मैदान में टीम इंडिया ने हराया और बाहर मैदान PCB की ‘नादानी’ ने उन्हें पूरी दुनिया के सामने हंसी का पात्र बना दिया।
लापरवाही पर गुस्से में PCB अध्यक्ष
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वल्हा का सबसे बड़ा फर्ज़ था कि वे कप्तान सलामन अली आगा को समय रहते टूर्नामेंट के नियम समझा देते। अंदरखाने यह भी राय है कि टॉस के वक्त ही मामला साफ कर देना चाहिए था, लेकिन वल्हा की ग़लती ने पूरी कहानी को ड्रामे में बदल दिया। नतीजा—भारत-पाक मुकाबला सिर्फ़ हार-जीत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि ‘नो हैंडशेक’ विवाद में उलझकर PCB की साख पर भी चोट कर गया। इस लापरवाही से बौखलाए PCB प्रमुख मोहसिन नकवी ने तुरंत एक्शन लेते हुए वल्हा को निलंबित कर दिया। नकवी का कहना है कि एक अफसर की नादानी ने पाकिस्तान की इज्जत को दुनिया के सामने मिट्टी में मिला दिया।
यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में चली तबादला एक्सप्रेस, 16 IAS अधिकारी बदले गए
पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मैच
पाकिस्तान की सारी नज़रें अब 17 सितंबर पर टिक गई हैं, जब उसका आखिरी लीग मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से होने वाला है। PCB गलियारों से छनकर आ रही खबरें कहती हैं कि इस मुकाबले में एंडी पाइक्रॉफ्ट की जगह रिची रिचर्डसन रेफरी की कुर्सी संभाल सकते हैं, हालांकि आधिकारिक एलान का इंतज़ार अभी बाकी है। यह मैच पाकिस्तान के लिए महज़ एक खेल नहीं, बल्कि ‘करो या मरो’ का जंग है—जीते तो सुपर-4 का टिकट पक्का, हारे तो सीधा घर वापसी। दूसरी तरफ भारत पहले ही अपने दोनों मैच एकतरफा अंदाज में जीतकर अगले दौर में कदम रख चुका है। Asia Cup 2025
एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद मचे ‘नो हैंडशेक’ बवाल का अब परदा उठ चुका है। खुलासा इतना चौंकाने वाला है कि खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का सिर शर्म से झुक गया। दरअसल, यह सारा तमाशा उनके ही अफसर की लापरवाही से खड़ा हुआ। बोर्ड ने डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस उस्मान वल्हा को निलंबित कर दिया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने कप्तान सलामन अली आगा को टूर्नामेंट के खास नियमों की भनक तक नहीं लगने दी। नतीजा ये हुआ कि जहां बात सिर्फ ‘नियम पालन’ तक सीमित रह सकती थी, वहीं यह “नो हैंडशेक ड्रामा” पाकिस्तान की इज्जत पर दाग बन गया। कह सकते हैं कि इस बार पाकिस्तान को चोट भारत ने नहीं, बल्कि अपने ही घर के किसी ‘मूर्खतापूर्ण कदम’ ने दी है। Asia Cup 2025
विवाद की शुरुआत
14 सितंबर को दुबई में खेले गए ग्रुप-ए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धो डाला। हार की चोट से जूझ रही पाकिस्तानी टीम को असली झटका तब लगा, जब मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिलाने तक नहीं पहुंचे। दरअसल, यह सब टूर्नामेंट का तयशुदा प्रोटोकॉल था, लेकिन पाक कप्तान सलामन अली आगा को इसकी खबर तक नहीं थी। नतीजा यह हुआ कि छोटी सी ‘औपचारिकता’ एक बड़े विवाद में बदल गई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की किरकिरी अंतरराष्ट्रीय मंच पर होने लगी। कह सकते हैं, मैदान में टीम इंडिया ने हराया और बाहर मैदान PCB की ‘नादानी’ ने उन्हें पूरी दुनिया के सामने हंसी का पात्र बना दिया।
लापरवाही पर गुस्से में PCB अध्यक्ष
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वल्हा का सबसे बड़ा फर्ज़ था कि वे कप्तान सलामन अली आगा को समय रहते टूर्नामेंट के नियम समझा देते। अंदरखाने यह भी राय है कि टॉस के वक्त ही मामला साफ कर देना चाहिए था, लेकिन वल्हा की ग़लती ने पूरी कहानी को ड्रामे में बदल दिया। नतीजा—भारत-पाक मुकाबला सिर्फ़ हार-जीत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि ‘नो हैंडशेक’ विवाद में उलझकर PCB की साख पर भी चोट कर गया। इस लापरवाही से बौखलाए PCB प्रमुख मोहसिन नकवी ने तुरंत एक्शन लेते हुए वल्हा को निलंबित कर दिया। नकवी का कहना है कि एक अफसर की नादानी ने पाकिस्तान की इज्जत को दुनिया के सामने मिट्टी में मिला दिया।
यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में चली तबादला एक्सप्रेस, 16 IAS अधिकारी बदले गए
पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मैच
पाकिस्तान की सारी नज़रें अब 17 सितंबर पर टिक गई हैं, जब उसका आखिरी लीग मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से होने वाला है। PCB गलियारों से छनकर आ रही खबरें कहती हैं कि इस मुकाबले में एंडी पाइक्रॉफ्ट की जगह रिची रिचर्डसन रेफरी की कुर्सी संभाल सकते हैं, हालांकि आधिकारिक एलान का इंतज़ार अभी बाकी है। यह मैच पाकिस्तान के लिए महज़ एक खेल नहीं, बल्कि ‘करो या मरो’ का जंग है—जीते तो सुपर-4 का टिकट पक्का, हारे तो सीधा घर वापसी। दूसरी तरफ भारत पहले ही अपने दोनों मैच एकतरफा अंदाज में जीतकर अगले दौर में कदम रख चुका है। Asia Cup 2025







