Thursday, 28 November 2024

मैट्रिमोनियल साइट पर हो रहा है धोखा, बीमा एजेंट ने ऐसे की लाखों की ठगी

Delhi News :  कई बार लोग शादी के लिए मैरिज वेबसाइटों पर जाकर आपने पार्टनर की तलाश करने लगते है,…

मैट्रिमोनियल साइट पर हो रहा है धोखा, बीमा एजेंट ने ऐसे की लाखों की ठगी

Delhi News :  कई बार लोग शादी के लिए मैरिज वेबसाइटों पर जाकर आपने पार्टनर की तलाश करने लगते है, ताकि उन्हें एक अच्छा लाइफ पार्टनर मिल जाए। लेकिन कई बार कुछ लोगों के साथ इसका ऊल्टा हो जाता है। कुछ एक ऐसा ही मामला दिल्ली से आया है। जहां दिल्ली के रहने वाले बीमा एजेंट ने महिलाओं को लाखों का चूना लगा दिया। दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में बीमा एजेंट को अरेस्ट किया है, और खुलासा किया है कि कैसे बीमा एजेंट लाखों की ठगी कर रहे है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि एक महिला ने शादी की वेबसाइटों को लेकर दिल्ली पुलिस से शिकायत की है कि कैसे उसके जरिए लोगों से ठगी की जा रही है। महिला की शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकालकर रंजीत रंजन ठाकुर नामक व्यक्ति के बारें में पता लगया। साथ ही उसे ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

दर्जनों को दिया धोखा

इस मामले में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि एक 42 साल के बीमा एजेंट वैवाहिक वेबसाइटों के जरिए खुद को एक डॉक्टर बताकर महिलाओं से शादी करने का वादा करता रहा। इस तरह से वो अब तक  50 से ज्यादा महिलाओं को शादी करने का भरोसा जताकर धोखा दे चुका है।

ऐसा दे रहा था महिलाओं को धोखा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ने पुलिस की शिकायत में बताया कि वह एक वैवाहिक वेबसाइट पर डॉ. अमन शर्मा नाम के एक शख्स के साथ संपर्क में आई थी। उसने शादी के बहाने उसे धोखा दिया। साथ ही उसे धोखा देखकर 1 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की। महिला को उस शख्स के बारें में बाद में ता चला वो उसे धोखा देने के लिए फर्जी नाम और फोटो का इस्तेमाल कर रहा था।

Delhi News

आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस किया ये काम

खबरों के अनुसार शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया है। वहीं जांच के दौरान पुलिस ने उस खाते के बारें में पता लगया जिसमें ठगी का पैसा ट्रांसफर हुआ है। पुलिस को खाते के माध्यम से ही आरोपी के संदिग्ध मोबाइल नंबर के बारें में पता चला।  दिल्ली पुलिस के मुताबिक इसके बाद ही कॉल डिटेल रिकॉर्ड से रंजीत रंजन ठाकुर नामक व्यक्ति का पता लग पाया और उसे सागरपुर से गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस से पूछताछ में उसने बताया कि उसने खुद को डॉक्टर बताकर 50 से ज्यादा महिलाओं को ठगा है। महिलाओं से पैसे लिए। Delhi News

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

नए वित्त वर्ष पर जोश में शेयर बाजार, Sensex ने लगाई 500 अंक की छलांग

Related Post