Friday, 4 October 2024

नए वित्त वर्ष पर जोश में शेयर बाजार, Sensex ने लगाई 500 अंक की छलांग

Share Market Rise : एक अप्रैल 2024 यानी आज से फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो चुकी है। इसके पहले ही…

नए वित्त वर्ष पर जोश में शेयर बाजार, Sensex ने लगाई 500 अंक की छलांग

Share Market Rise : एक अप्रैल 2024 यानी आज से फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो चुकी है। इसके पहले ही दिन शेयर बाजार (Stock Market) भी ऊंचाइयों पर पहुंचा। मार्केट ने खुलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 500 अंक से ज्यादा उछल पर खुला,  तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी तेजी से भागता हुआ दिखाई दे रहा है।

 400 अंक की तेजी के साथ हुआ ओपन

शुरुआत अप्रैल के पहले ही दिन शेयर बाजार (Share Market) तेजी के साथ ओपन हुआ। सुबह 9.15 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 441.65 अंक या 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 74,093 के लेवल पर खुला और कुछ ही मिनट में ये 552.03 अंक उछलकर 74,203.38 तक पहुंचकर ट्रेड करने लगा था। वहीं इससे पहले लास्ट वीक  आखिरी कारोबारी दिन ये 73,651.35 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं Sensex की तरह ही एनएसई निफ्टी ने भी तेजी से शुरुआत की। एक अपैल को Nifty 152.50 अंक या 0.68 फीसदी की उछाल के साथ 22,479.40 पर खुला और महज कुछ ही मिनटों के कारोबार में ये 184.30 अंक की तेजी लेकर 22,511.20 पर तेजी से ट्रेड कर रहा था। वहीं पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में ये 22,326.90 के लेवल पर बंद हुआ था।

Share Market Rise

इन शेयरों ने पकड़ी तूफानी रफ्तार

आपको बता दें कि Stock Market ओपन होने के साथ लगभग 2,044 शेयरों ने उछाल के साथ हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की, तो वहीं 448 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। Nifty पर हिंडाल्को (Hindalco), इंफोसिस (Infosys), बजाज फिनसर्व (Bajaj) जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) फायदे में रहे। जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस नुकसान में रहें।

Share Market Rise

LPG से FasTag केवाईसी तक, लागू हुए ये 6 बड़े बदलाव, जनता पर पड़ेगा असर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post1