Saturday, 18 May 2024

आम आदमी पार्टी ने ‘आदिपुरुष’ के कुछ संवादों, दृश्यों पर जताई आपत्ति Adipurush

Adipurush / नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ के कुछ संवादों और दृश्यों पर शनिवार को आपत्ति…

आम आदमी पार्टी ने ‘आदिपुरुष’ के कुछ संवादों, दृश्यों पर जताई आपत्ति Adipurush

Adipurush / नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ के कुछ संवादों और दृश्यों पर शनिवार को आपत्ति जताते हुए कहा कि यह फिल्म हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। आप ने इस फिल्म को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए कहा कि ‘घटिया राजनीति’ करने के लिए भाजपा ने इस फिल्म के निर्माण की अनुमति दी।

फिल्म के संवादों और कुछ दृश्यों को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। फिल्म में लंका दहन के एक दृश्य में भगवान हनुमान के संवाद को लेकर लोग फिल्म के पटकथा लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला की आलोचना कर रहे हैं।

Adipurush

एक्शन और ‘स्पेशल इफेक्ट्स’ से भरपूर फिल्म ‘आदिपुरुष’ रामायण पर आधारित है और यह शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म में अभिनेता प्रभास ने राघव (राम), कृति सैनन ने जानकी (सीता) और सैफ अली खान ने लंकेश (रावण) की भूमिका निभाई है।

राज्यसभा सदस्य और आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह आरोप लगाए। उन्होंने फिल्म के कुछ संवाद पढ़े और उन्हें भगवान राम, देवी सीता और भगवान हनुमान के साथ-साथ हिंदू धर्म का ‘गंभीर अपमान’ करार दिया।

संजय सिंह ने दावा किया कि यह फिल्म उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, असम के हिमंत विश्व शर्मा और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ‘आशीर्वाद के साथ’ बनाई गई है।

संजय सिंह ने कहा कि भाजपा अपनी ओछी राजनीति के लिए खुलेआम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, भगवान बजरंगबली और माता सीता का अपमान करवा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म में घटिया संवाद और कुछ ऐसे दृश्य हैं, जिन्हें कोई हिंदू कभी स्वीकार नहीं करेगा। आम आदमी पार्टी के नेता ने फिल्म में भगवान हनुमान के संवाद पढ़ते हुए कहा, ‘‘ कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का…’’ फिल्म में एक राक्षस भगवान हनुमान से कहता है, ‘‘ तेरी बुआ का बगीचा है जो हवा खाने चला आया।’’

आप नेता ने मांग करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को भी देश और पूरे हिंदू समाज से ऐसी फिल्म बनाने और उसके प्रदर्शन की अनुमति देने के लिए माफी मांगनी चाहिए, जिससे हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। ’’ Adipurush

Uttrakhand News : WFI अध्यक्ष को बचा रही केंद्र सरकार : राकेश टिकैत

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post