Greater Noida News : किसानों ने प्राधिकरणों में भ्रष्टाचार के खिलाफ खोला मोर्चा

0002
Farmers open front against corruption in authorities
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:45 PM
bookmark
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन ने आज नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना विकास प्राधिकरणों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर प्रदर्शन किया। यूनियन के कार्यकर्ता ट्रैक्टर ट्रॉलियों व कारों के काफिले के साथ परिचौक से होते हुए धरना स्थल पर पहुंचे।

Greater Noida News :

इस प्रदर्शन की अगुवाई भाकियू पश्चिमी प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीनों प्राधिकरणों में यदि भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ और किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह लखनऊ तक जाएंगे। किसानों ने अपने अधिकारों के लिए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि तीनों प्राधिकरणों के भ्रष्टाचार चरम पर है। किसानों को उनकी जमीन के बदले दी जाने वाली विकसित जमीन का नक्शा दलालों द्वारा सांठगांठ करके खरीदे जा रहे हैं।
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था। खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था। प्रदर्शन में सुभाष चौधरी, अमित कसाना, सुरेन्द्र, परविंदर अवाना, गजेन्द्र भाटी, संदीप अवाना, प्रमोद साकीपुर, रविन्द्र भाटी एवं महेश भाटी सहित बड़ी संख्या में भाकियू के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
--
अगली खबर पढ़ें

Handicraft Fair : हस्तशिल्प का सबसे बड़ा मेला ग्रेटर नोएडा में शुरू

WhatsApp Image 2022 10 14 at 12.49.02 PM
Handicraft Fair in Greater Noida
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Oct 2022 07:23 PM
bookmark
Handicraft Fair : ग्रेटर नोएडा ।  ग्रेटर नोएडा में भारतीय हस्तशिल्प उत्पादों का सबसे बड़ा मेला आईएचजीएफ दिल्ली का 54वां संस्करण आज ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में शुरू हो गया है। पहले ही दिन बड़ी संख्या में विदेशी खरीददार सहित कई देश भर के हस्तशिल्प उत्पादक इस मेले में पहुंचे हैं। मेला शुरू होने के कारण यहां गाडिय़ों का रेला लग गया।  जिसके कारण लोग जाम में फंसे रहे।

Handicraft Fair :

ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने बताया कि आज से शुरु हुए इस पांच दिवसीय मेले में एक छत के नीचे देश भर के तीन हजार से अधिक हस्तशिल्प निर्यातक व कारीगर होम, लाइफ स्टाइल, फैशन व टेक्सटाइल और फर्नीचर के साथ अपने खास उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे है। आईएचजीएफ (इंडियन हैंडीक्रॉफ्ट गिफ्ट फेयर) के नाम से आयोजित होने मेले में इस बार सौ से अधिक देशों के खऱीदार भाग ले रहे हैं। देश भर के तीन हजार से अधिक प्रदर्शक हाउसवेयर, होम फर्निशिंग,फर्नीचर, गिफ्ट एवं डेकोरेटिव्स, लैंप एंड लाइटिंग, क्रिसमस एवं फेस्टिव डेकोर, फैशन जूलरी एंड एक्सेसरीज, स्पा एवं वेलनेस, कारपेट एवं रग्स, बाथरूम एक्सेसरीज, गार्डन एक्सेसरीज, एजुकेशन टॉयज एंड गेम्स, हाथ से बने कागज के उत्पाद एवं स्टेशनरी आदि उत्पाद प्रदर्शित किये गये हैं। [caption id="attachment_37776" align="alignnone" width="1200"]Largest handicraft fair begins in Greater Noida Largest handicraft fair begins in Greater Noida[/caption]
अगली खबर पढ़ें

Noida Crime News : केवाईसी (KYC) अपडेट कराने के नाम पर धोखाधड़ी

KYC Pic
Fraud in the name of updating KYC
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Oct 2022 07:09 PM
bookmark
Noida News : नोएडा । बैंक खाते का केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर सैकड़ों लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर जालसाजों को साइबर क्राइम थाना नोएडा पुलिस ने वाराणसी से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ नोएडा निवासी एक महिला ने गत दिनों 6 लाख 25 हजार रुपये की धोखाधड़ी किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पकड़े गए दोनों आरोपी जामताड़ा, झारखंड के साइबर अपराधियों के संगठित गैंग के सक्रिय सदस्य हैं।

Noida News :

साइबर क्राइम थाना सेक्टर-36 की प्रभारी रीता यादव ने बताया कि नोएडा निवासी आशा कौल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पास 15 फरवरी 2022 को एक व्यक्ति ने बैंक अधिकारी बन कर फोन किया। फोन करने वाले ने बताया कि उनका पीएनबी पेंशन बैंक खाते का केवाईसी अपडेट नहीं है। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने उन्हें झांसे में लेकर उनसे मोबाइल में एक ऐप अपडेट इंस्टॉल कराया। इसके बाद उनके खाते से चार अलग-अलग बैंक खातों में 625000 ट्रांसफर हो गए। इस संबंध में आशा कौल की शिकायत पर 12 मार्च को मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की गई। जांच पड़ताल में अंकित कुमार सिंह व सूरज सिंह का नाम प्रकाश में आया। इन्हीं दोनों आरोपियों के बैंक खातों में धोखाधड़ी के लाखों रुपए ट्रांसफर हुए थे।

Noida News :

थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अंकित कुमार सिंह पुत्र अरुण कुमार व सूरज सिंह पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े  गये अंकित कुमार बीट ने बीटेक किया हुआ है और सूरज आईटीआई इलेक्ट्रिकल है। थाना प्रभारी ने बताया कि अंकित ने सूरज का बैंक खाता खोलने के लिए सीसीजी इंटरप्राइजेज के नाम पर आईसीआईसीआई बैंक वाराणसी में अकाउंटेंट से कमीशन बेस पर खाता खुलवाया। इस खाते का एटीएम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, सिम, चेक बुक अपने सरगना को दे दिए। इसकी एवज में दोनों ने मोटा कमीशन प्राप्त किया। अंकित ने अंकित इंटरप्राइजेज के नाम पर अपना स्वयं का भी बैंक खाता खुलवाया जिसमें धोखाधड़ी के करोड़ों रुपए ट्रांसफर हुए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने ऐसे ही सौ से डेढ़ सौ व्यक्तियों के खाते खुलवाए और उनका एटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सिम चेक बुक अपने सरगना को दे दिया । थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं। इस गिरोह के सदस्य बैंक अधिकारी बन कर कॉल करके लोगों को ऑनलाइन केवाईसी अपडेट कराने को कहते हैं। बैंक खाता धारकों के मोबाइल में एनीडेक्स एप्लीकेशन डाउनलोड करवा कर और ओटीपी लेकर उनके खातों से लाखों रुपए अपने व किराए के विभिन्न बैंकों में धोखाधड़ी से ट्रांसफर करा लेते हैं। जांच पड़ताल के दौरान दो ऐसे खाते पता चले हैं जिनमें पौने दो करोड रुपए ट्रांसफर हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि एक खाते को भी फ्रीज कराया गया है इस खाते में 28 लाख रुपये जमा हैं। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।