Thursday, 26 December 2024

तिहाड़ जेल से मनीष सिसोदिया बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे घर, फिर भी नहीं मिल पाए

Delhi News  आप पार्टी के शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार को पुलिसकर्मियों के साथ…

तिहाड़ जेल से मनीष सिसोदिया बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे घर, फिर भी नहीं मिल पाए

Delhi News  आप पार्टी के शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार को पुलिसकर्मियों के साथ प्रिजन वैन से सुबह करीब 10 बजे मथुरा रोड स्थित अपने घर पहुंचे। मनीष सिसोदिया ने अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए राहुल जैन न्यू कोर्ट से इजाजत मांगी थी।

कोर्ट से मनीष सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने के लिए मिल गई थी इजाजत

बता दें कि मनीष सिसोदिया की पत्नी मल्टीपल स्क्लेटोसिस बीमारी से पीड़ित है। कोर्ट ने उत्पादन नीति मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 नवंबर तक बढ़ाई है। मनीष सिसोदिया ने अपनी बीमार पत्नी को देखने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी। कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद शनिवार को वह सुबह प्रिजन वैन में सुरक्षा कर्मियों के बीच अपनी पत्नी से मिलने के लिए आए। गौरतलब है कि जून महीने में भी उच्च न्यायालय से इजाजत लेकर वह अपनी पत्नी से मिलने के लिए आए थे और कोर्ट ने उन्हें बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत दे दी थी। जानकारी के मुताबिक उनकी पत्नी की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। लेकिन ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण वह अपनी पत्नी से मिल नहीं सके ऐसा जानकारी में सामने आय  है।

कोर्ट ने मीडिया से न मिलने के आदेश दिए हैं सिसोदिया को

क्योंकि उनकी हालत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोर्ट ने सिसौदिया को पत्नी से मिलने की इजाजत देते हुए उन्हें मीडिया से बात न करने या किसी भी राजनीतिक गतिविधि में शामिल न होने का आदेश दिया। फरवरी में सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी से पहले सिसौदिया ने अरविंद केजरीवाल सरकार में उत्पाद शुल्क विभाग सहित विभिन्न विभागों को संभालने के अलावा दिल्ली के डिप्टी सीएम का पद भी संभाला था। गिरफ्तार होने के बाद उन्होंने डिप्टी सीएम और विभिन्न विभागों के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

Delhi News in hindi

मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 नवंबर तक बढ़ाई गई

लेकिन उनका परिवार मथुरा रोड पर उनके तत्कालीन आधिकारिक आवास पर शिक्षा मंत्री आतिशी के साथ रहता था। कोर्ट ने मनीष सिसौदिया की न्यायिक हिरासत 22 नवंबर तक बढ़ाई। हाल ही में इस मामले में सिसौदिया की जमानत अर्जी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी। उनकी पिछली जमानत अर्जी हाई कोर्ट के साथ-साथ ट्रायल कोर्ट ने भी खारिज कर दी थी। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में आप सांसद संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।

सिसोदिया पर क्या है आरोप

सिसौदिया दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति ‘घोटाले’ के मुख्य आरोपियों में से एक हैं। दिल्ली के मुख्य सचिव की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिसोदिया ने बड़े फैसले और कार्रवाइयां कीं जो ‘वैधानिक प्रावधानों और अधिसूचित उत्पाद शुल्क नीति का उल्लंघन थीं, जिनके बड़े वित्तीय निहितार्थ थे।

प्रस्तुति मीना कौशिक

नोएडा कुबेर मंदिर का मनाया स्थापना दिवस, मंदिर का क्‍यों है महत्‍व

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post