Saturday, 18 May 2024

प्रदूषण का असर: दिल्ली में कई प्रतिबंध लगे, लॉक डाउन की ओर बढ़ा दिल्ली

प्रदूषण का असर: दिल्ली और एनसीआर के अधिकांश इलाकों में गुरुवार, 2 नवंबर को धुंध छाया रहा। यहां अधिकांश इलाकों…

प्रदूषण का असर: दिल्ली में कई प्रतिबंध लगे, लॉक डाउन की ओर बढ़ा दिल्ली

प्रदूषण का असर: दिल्ली और एनसीआर के अधिकांश इलाकों में गुरुवार, 2 नवंबर को धुंध छाया रहा। यहां अधिकांश इलाकों में AQI लेबल 350 को पार कर गया है। कहीं-कहीं तो ये 400 के आसपास तक पहुंच गया है। इसके खतरनाक स्तर तक पहुँचने के बाद केंद्र सरकार हरकत में आई है।

इसके बाद केंद्र सरकार ने एक्शन लेते हुए दिल्ली में GRAP का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है। इसके लागू होने के कारण  दिल्ली में डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाना, 5वीं क्लास तक के स्कूल बच्चों की छुट्टी करना सहित नए निर्माण पर रोक लगाना भी शामिल हैं।

मेसी की उपलब्धि: रिकॉर्ड 8वीं बार मेसी ने जीता बैलोन डी’ ओर अवार्ड

प्रदूषण का असर: दिल्ली में इन डीजल वाहनों पर रहेगा कल से प्रतिबंध

बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को मद्देनजर रखते हुए कल से दिल्ली में GRAP का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है। अब दिल्ली में बीएस 4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रदूषण नियंत्रण योजना के तीसरे चरण के तहत दिल्ली में हल्के वाणिज्यिक वाहनों और डीजल से चलने वाले ट्रकों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में बीएस -3 पेट्रोल और बीएस -4 डीजल एलएमवी (4 पहिया वाहन) के संचालन पर बैन लगाया गया है।

शादाब पर उठे सवाल: इंजरी का बहाना बना, मैदान से बाहर जाने के लगे आरोप

सरकार ने उठाए कई और कड़े कदम, प्रदूषण का असर

इसके अलावा 5वीं क्लास तक के सभी स्कूल आने वाले 2 दिनों तक बंद रहेंगे। इन स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों के लिए अवकाश की घोषणा कर दी गई है। यदि संभव हुआ तो ऑनलाइन क्लास ली जाएंगी। इसी तरह किसी भी तरह के निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है। ये रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी। इसके अलावा पटाखों की बिक्री और इनके प्रयोग पर पाबंदी लगा दी गई है।

विली का संन्यास: खराब दौर से गुजर रही इंग्लैंड को लगा एक और तगड़ा झटका

इन प्रतिबंधों के कारण दिल्ली में एक तरह से लॉक डाउन सा लग गया है। इस प्रदूषण का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ा है। वायु प्रदूषण के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पद रहा है। इस प्रदूषण के कारण एकाएक मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए एम्स सहित कई हॉस्पिटलों में इमरजेंसी वार्ड तैयार किए गए हैं।

प्रदूषण का असर

AFG vs NED: सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करने उतरेगी अफगानिस्तान

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post