Sunday, 19 May 2024

ग्रेटर नोएडा में खूब चला बाबा का बुलडोज़र, माफियाओं में मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा। रौनी गांव में निर्माणाधीन श्मशान घाट की गुणवत्ता खराब मिलने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने…

ग्रेटर नोएडा में खूब चला बाबा का बुलडोज़र, माफियाओं में मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा। रौनी गांव में निर्माणाधीन श्मशान घाट की गुणवत्ता खराब मिलने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने 12 घंटे में ही कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राधिकरण ने अब तक हुए निर्माण को तुड़वा दिया है। कॉन्ट्रैक्टर अमन इंटरप्राइजेस को नोटिस जारी कर ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

रौनी गांव में प्राधिकरण श्मशान घाट बनवा रहा है। मंगलवार को शिकायत मिली कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब है। प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर तत्काल काम रुकवा दिया गया। प्राधिकरण की टीम ने उसकी जांच की। गुणवत्ता खराब मिलने पर अब तक हुए निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। कॉन्ट्रैक्टर अमन इंटरप्राइजेस को श्मशान घाट फिर से बनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उसे काली सूची में डालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा ने ग्रेटर नोएडा में कार्य कर रहे सभी कॉन्ट्रैक्टरों को चेतावनी दी है कि किसी भी विकास कार्य की गुणवत्ता खराब मिली तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जलपुरा में तालाब की जमीन पर अतिक्रमण को हटाया गया

ग्रेटर नोएडा। जिला प्रशासन व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने मिलकर बुधवार को जलपुरा स्थित जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के कुछ हिस्से को ध्वस्त कर दिया गया। उसे प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है।

जलपुरा में कालोनाइजर बाउंड्री बनाकर तालाब की जमीन (खसरा नंबर-129) को कब्जाने की कोशिश कर रहे थे। इसका कुल एरिया करीब 2.22 हेक्टेयर है। दादरी के तहसीलदार विवेकानंद मिश्र, राजस्व निरीक्षक नरेश शर्मा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्कि सर्किल एक व तीन के प्रभारी चेतराम, लेखपाल चांदवीर मलिक, जगदीश पाल, राजकुमार व दर्शन कुमार की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कुछ हिस्से से अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया है। बुधवार को हुई कार्रवाई में दो जेसीबी लगाई गई थी। तालाब के शेष हिस्से पर से अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाएगा। मेरठ मंडलायुक्त व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने सरकारी जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

UP Breaking News : हिंदू युवा वाहिनी की सभी कमेटियां तत्काल प्रभाव से भंग

Related Post