Jewar: गांव पहुंचे दीपक ने मॉ बाप से मिलकर बताई दास्ंता

IMG 20220306 WA0205
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:23 AM
bookmark
Jewar:जेवर ।  यूक्रेन(Ukraine)  से दिल्ली शनिवार को पहुंचे गांव छातंगा निवासी दीपक ने दिल्ली में रूककर देश के अन्य राज्यों में जाने वाले अपने दोस्त व एमबीबीएस के छात्रों को ट्रेन व बसों के माध्यम से भावुक मन से रवाना कर रविवार को अपने गांव पहुंचे। दीपक को मॉ बाप गले से लगाकर भावुक हो गये। जहां मौजूद परिजनों की ऑखें भी नम हो गयी। गांव छातंगा खुर्द निवासी दीपक ने बताया की यूक्रेन की बोकोमेल्कस नेशनल यूनिवर्सिटी कीव मे एमबीबीएस लास्ट ईयर का छात्र था रूस व यूक्रेन में चल रहे भीषण युद्ध में अपनी जान बचाने के लिये 15 घंटे अपने गु्रप के 15 साथियों के साथ रेलवे स्टेशन पर दहशत में बिताने पडे रेलवे की बोगी में तैनात कंडेक्टर को एक हजार डॉलर मतलब एनआरआई के अनुसार 80 हजार रूपये की घुस देकर ट्रेन में स्थान मिला जहां लीव में उतारा गया वहां हिन्दुस्तान के लिये उडान भरने से पहले कैन्द्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने सभी भारतीय छात्रो से कुशलक्षेम पुछकर गुलदस्ता भेटकर रवाना किया ।ं दीपक के रविवार को गांव सकुशल पहुंचने पर परिजनों के चहरे खिल उठे और उसको गले लगाकर भावुक हो गये ।
अगली खबर पढ़ें

Noida: यूक्रेन से लौटे छात्र से आप नेताओं ने की मुलाकात

IMG 20220307 WA0012
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:00 AM
bookmark
Noida : नोएडा। आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने युद्ध-ग्रस्त देश यूक्रेन से लौटे छात्र सौरभ कौशिक से मिलकर उनका कुशल-क्षेम जाना नोएडा के होशियारपुर स्थित उनके घर पर छात्र एवं उनके घर वालों से मुलाकात कर पूरे हाल जाना उन्होंने बताया छात्र सौरव को वहाँ के मंजर को याद कर सिहर उठते हैं जो उन्होंने झेला वह कीव शहर से कई किलो मीटर पैदल चलकर रोमेनिया बॉर्डर होते हुये कई मुसीबतों को पार किस शनिवार को वापस स्वदेश लौटे । इस मौके पर आप बागपत जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह,नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, राकेश अवाना आदि पदाघिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
अगली खबर पढ़ें

Noida: एजी एनवायरो पर गिर सकती है गाज

Ph 9 copy 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:49 AM
bookmark
Noida: नोएडा । नोएडा प्राधिकरण(Noida Authority) की कड़ी चेतावनी के बाद भी घर-घर कूड़ा उठाने वाली कंपनी एजी एनवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड सुधरने का नाम नहीं ले रही है। कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही का आलम यह है कि करीब साढे 4 वर्षों के दौरान इस कंपनी पर डेढ़ करोड़ रुपए का जुर्माना थोपा जा चुका है फिर भी शिकायतों में कमी नहीं आ रही है। बता दें कि नोएडा में घर-घर कूड़ा उठाने तथा उसका निस्तारण करने के लिए प्राधिकरण ने सितंबर 2018 में एजी एनवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ 10 वर्ष के लिए अनुबंध किया था। इसके तहत प्राधिकरण को इस दौरान उक्त कंपनी को 306.6 करोड़ रूपये का भुगतान करना है। कंपनी पर प्राधिकरण द्वारा थोपेे जाने वाली जुर्माने की रकम इसी रकम से समायोजित की जा रही है। कंपनी द्वारा जगह-जगह कूड़ा न उठाने तथा पैसे लेकर कवाडिय़ों का कूड़ा उठाने जैसी अक्सर कई शिकायतें मिलती रहती हैं।।इससे नाराज होकर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी एजी एनवायरो को काली सूची में डालने तथा अनुबंध समाप्त करने की चेतावनी भी दे चुकी है। इसके बावजूद भी कंपनी की कार्यप्रणाली में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। प्राधिकरण के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि यदि एजी एनवायरो का यही आलम रहा तो इसका अनुबंध समाप्त किया जा सकता है।