नोएडा से जुड़ी सभी बड़ी खबरें, 17 जून के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

New 5
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:21 AM
bookmark

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 17 जून को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “यमुना सिटी में बना सकेंगे घर 7.5 लाख रुपये में मिलेगा भूखंड, कम आय वर्ग के लोगों को पहले चरण में 8,288 भूखंडों का होगा आवंटन” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लोगों को भी अपने इलाके में घर बसाने का अवसर देने जा रहा है। प्राधिकरण 30 वर्गमीटर के छोटे भूखंडों की एक विशेष आवासीय योजना लाने की तैयारी में है, जो पूरी तरह से ईडब्ल्यूएस आय वर्ग के लिए आरक्षित होगी। इस प्रस्ताव को 18 जून को होने वाली पीडा की बोर्ड बैठक में पेश किया जाएगा। बोर्ड की मंज़ूरी मिलते ही योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

योजना के पहले चरण में 8.288 भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। यह भूखंड यमुना सिटी के सबसे पुराने आवासीय सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में विकसित किए जाएंगे, जहां जमीन का चिन्हांकन पहले ही पूरा हो चुका है। कुल मिलाकर योजना के तहत लगभग 20,000 भूखंडों के आवंटन का लक्ष्य है, जिन्हें चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया जाएगा। योजना में सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए विभिन्न श्रेणियों को आरक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक भूखंड की कीमत 7.5 लाख रुपये तय की गई है। इसे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की पहुंच में रखने के लिए प्राधिकरण भुगतान की सुविधा किस्तों में देगा। योजना में चयनित आवेदक इस भूखंड पर बाई मंजिला मकान का निर्माण कर सकेंगे। प्राधिकरण, यह सुनिश्चित करेगा कि योजना का लाभ केवल वास्तविक जरूरतमंदों को मिले, इसलिए एक शर्त यह भी रखी जाएगी कि 10 वर्षों तक भूखंड या मकान को बेचा नहीं जा सकेगा।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “बकाये का 25 प्रतिशत जमा करने पर ही को-डेवलपर को मिलेगी मंजूरी” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा प्राधिकरण ने ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं में को-डेवलपर को मंजूरी देने के लिए नई शर्तें तय कर दी हैं। अब बिल्डरों को को-डेवलपर की अनुमति तभी मिलेगी, जब वे अपने बकाये का कम से कम 25 प्रतिशत हिस्सा प्राधिकरण को जमा करेंगे।
फिलहाल, तीन ग्रुप हाउसिंग प्लॉट्स पर चल रही पांच परियोजनाओं में को-डेवलपर जोड़ने के लिए बिल्डरों ने आवेदन किया था। इस संबंध में प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में रखा गया, जहां से मंजूरी के प्राथमिक मापदंड तय कर दिए गए हैं।साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि बिल्डरों से जुड़ा कोई मामला अदालत या एनसीएलटी में लंबित है, तो उन्हें या तो केस वापस लेना होगा या उसे खत्म करना होगा, तभी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

इन परियोजनाओं में नोएडा प्राधिकरण का 1,553 करोड़ रुपये बकाया है और 6,353 फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री फंसी हुई है। प्रधिकरण की तरफ से मिती जप्तकारी के मुताविक यह प्रस्ताव आईवीआर प्रशमः डेवलपर्स व सुपरटेक चिल्डर की तरफ से दिए गए थे। सुपरटेक ने बकाये का 5 प्रतिशत धनराशि जमा करने की सहमति दी है, लेकिन प्राधिकरण 25 प्रतिशत पर तैयार हुआ है। बात अगर इन 5 ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं की करें तो ये 2010 के बाद लांच हुई थीं। सेक्टर-118 में आईवीआर प्रइम डेवलपर्स के प्लॉट पर सुपरटेक रोमानो व अजनारा एम्ब्रोशिया की परियोजना है। इसके अलावा सेक्टर-74 में सुपरटेक केपटाउन, नार्थ आई व सेक्टर-137 इकोसिटी की परियोजना में सुपरटेक बिल्डर की तरफ से को-डेवलपर का प्रस्ताव दिया गया है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि प्रस्ताव के बावत लिए गए निर्णय की जानकारी बोर्ड बैठक के मिनट्स आने के बाद बिल्डरों को दी जाएगी। बिल्डर अगर इस शर्त पर तैयार होते हैं तो प्रधिकरण, बिल्डर व बतौर को-डेवलपर आने वाले बिल्डर का एस्क्रो अकाउंट खुलवाया जाएगा।

Hindi News:

अमर उजाला ने 17 जून 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “वैवाहिक साइट पर दोस्ती कर आईटी इंजीनियर से 50 लाख ठगे” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि खुद को बड़ा बिजनेसमैन बताकर एक युवक ने आईटी इंजीनियर युवती से वैवाहिक साइट पर दोस्ती कर ली और उसके साथ 9 महीने तक सहमति संबंध में रहा। इस दौरान आरोपी ने युवती से 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली और युवती की नौकरी भी छुड़वा दी। युवती ने इस मामले में कोतवाली सेक्टर-*58 में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। नोएडा निवासी युवती ने पुलिस से बताया कि वह आईटी इंजीनियर है। युवती की मुलाकात एक युवक से वैवाहिक साइट पर हुई और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। आरोपी युवक ने खुद को बड़ा बिजनेसमैन बताया और बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी होने का दावा किया। इसके बाद दोनों के बीच संपर्क बढ़ा और युवती उसके झांसे में आ गई। दोनों करीब नौ महीने तक सहमति संबंध में रहे।

मार्च 2025 में आरोपी जल्दी वापस आकर शादी की बात कहकर अपने घर चला गया। इसके बाद से युवती ने युवक से कई बार मोबाइल पर बात की, लेकिन उसने वापसी से इन्कार किया। कुछ दिन पहले जब युवती की युवक की मां से मोबाइल पर बातचीत हुई, तब ठेगी का पता चला। इसके बाद युवती ने पुलिस से शिकायत की। कोतवाली सेक्टर-वि 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 17 जून 2025 का प्रमुख समाचार “जेई व स्वास्थ्य निरीक्षक के एक माह के वेतन कटौती का आदेश” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम सोमवार को शहर के अनुरक्षण कार्य का निरीक्षण करने के लिए सेक्टर-136 व सेक्टर-137 का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान कई जगह संतोषजनक काम मिलने पर खुशी जाहिर की तो कही काम में खामियां मिलने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सिविल विभाग उप महाप्रबंधक विजय कुमार रावल से नाराजगी जताते हुए खामियों को अविलंब दुरुस्त करने का आदेश देने के साथ कार्य में कार्य में लापरवाही बरतने वाले अवर अभियंता व स्वास्थ्य निरीक्षण का एक-एक माह के वेतन की कटौती करने का आदेश दिए। इसके साथ ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेंट्रल वर्ज पर संविदाकार की ओर मानकों के अनुरूप काम नहीं करने और धीमी गति से काम होने पर संविदाकार पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाने और एक सप्ताह में कार्य की गुणवत्ता सुधारने का निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने संविदाकार की ओर से एक सप्ताह में कार्य में गति और गुणवत्ता में सुधार नहीं करने पर ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई करने निरीक्षण के दौरान सेक्टर-137 में टी-प्वाइंट पर कराए गए कार्य की गुणवत्ता मानकों के अनुसार नहीं दिखी। पेवर ग्रास टाइल्स कई जगह टूटी वं घंसी मिली, दोनों सेक्टर में सफाई नहीं मिलने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई। ड्रेन में विभिन्न सोसायटियों से सीवरेज का अशोधित जल प्रवाहित होता मिला। उप महाप्रबंधक से कहा कि टाइल्स का कार्य एनजीटी एवं शासन की ओर से जारी आदेशानुसार किया जाए। टी प्वाइंट का सुंदरीकरण यातायात मानकों के अनुरूप हो। सीईओ नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे एवं सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम भी पहुंचे, जहां महामाया फ्लाईओवर के नजदीक सर्विस रोड पर निर्माण सामग्री एकत्रित पाई गई, जिसको तत्काल साफ कराने को कहा। एमपी-दो मार्ग पर निर्मित एलिवेटेड रोड पर पूर्व में दिए गए निर्देशों के बाद भी मार्ग पर सफाई व्यवस्था समुचित नहीं पाई गई। पूरे एलिवेटेड रोड की नियमित सफाई कराए जाने का निर्देश दिया। सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में पार्किंग लाट, क्षतिग्रस्त जाल, सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं होने पर 24 घंटे के अंदर ठीक करने के निर्देश दिए।

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “60 से अधिक ईमेल पर नहीं साफ हो सकी एमओयू के बाद की स्थिति” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित व्हाइट आर्किड सोसायटी के टावर-दो के 132 फ्लैटों की रजिस्ट्री का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है। हाईकोर्ट के आदेश पर 19 मई को हुए एमओयू (समझौता हस्ताक्षर) की स्थिति साफ नहीं हो रही है। स्पष्ट स्थिति की जानकारी लेने के लिए खरीदारों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 60 से अधिक ईमेल भेजे हैं। रजिस्ट्री और अधूरे कामों को लेकर सोसायटी की अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन (एओए) हाईकोर्ट गई थी। बिल्डर, प्राधिकरण व एओए के बीच एमओयू हुआ। इसमें प्राधिकरण के बकाए समेत सभी अधूरे कार्यों को पूरा करने का समय तय हुआ था। बता दें व्हाइट आर्किड सोसायटी में टावर-दो के 132 फ्लैटों की रजिस्ट्री लंबित है। बिल्डर पर प्राधिकरण का 1.47 करोड़ रुपये बकाया है। बिल्डर ने यह रकम प्राधिकरण को जमा नहीं कराई। रजिस्ट्री को लेकर एओए ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाईकोर्ट के तीनों पक्षों के बीच एमओयू कर प्राधिकरण के बकाए चुकाने समेत सभी लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए निश्चित समय तय करने का आदेश दिया। 19 मई को प्राधिकरण, बिल्डर और एओए के बीच एमओयू हुआ। एमओयू के बाद सात दिन के अंदर बिल्डर को प्राधिकरण में जमा करना था। सचिव ऐश्वर्य प्रकाश पांडेय ने बताया कि इस संबंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को एओए और निवासियों की ओर से 60 से अधिक ईमेल किए हैं। प्राधिकरण ने बिल्डर को स्थिति के बारे में अवगत कराने के लिए 30 जून को नोटिस भेजा था। निवासी लगातार ईमेल कर रहे हैं। एओए अब हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना में फिर से न्यायालय में गुहार लगाने का विचार कर रही है।

Noida News:

नोएडा हिन्‍दी खबर, 16 जून के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

नोएडा हिन्‍दी खबर, 16 जून के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Monday 1 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:34 AM
bookmark

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 16 जून को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “अंतरराष्ट्रीय सट्टा गिरोह का हुआ पर्दाफाश, आठ बदमाश गिरफ्तार” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि कासना कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने रविवार को रुद्रा क्रिकलाइव एप (गेमिंग एप) के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का खुलासा किया। साथ ही आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हाईराइज सोसाइटियों में रहकर सट्टेबाजी का रैकेट चला रहे थे। इनकी पहचान अलवर निवासी भीम यादव (22) व नारायण यादव (26), जूनागढ़ गुजरात निवासी ध्रुव भाई (24) व सन्नी जेतवा (27), द्वारका गुजरात के हिमांशु दकान (20), फिरोजपुर झिरका हरियाणा के मुकीम (19), कुरुक्षेत्र हरियाणा के विशाल कुमार (27), स्वरूप नगर दिल्ली सुखदेव सिंह (31) के रूप में हुई हैं।

डीसीपी ग्रेटर नोएडा शाद मियां खान ने बताया कि कासना कोतवाली को डॉयल-112 के माध्यम से सुभाष चंद्र निवासी अलवर राजस्थान ने सूचना दी कि उनके पुत्र भीम का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है। पुत्र के साथ उसका चचेरा भाई नारायण भी है। दोनों 15 से 20 दिन पहले गांव से नोएडा नौकरी करने की बात कहकर आए थे, लेकिन दोनों नोएडा में कहां नौकरी करते हैं? उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पुत्र और भतीजे के मोबाइल फोन से उन्हें 11 जून को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर सात लाख रुपये की फिरौती मांगी। रकम को उनके खाते व अपने बच्चों के खाते में डालने को कहा। अन्यथा बच्चों की हत्या की धमकी दी। उन्होंने कहा कि जांच में भीम सिंह की लोकेशन बिसरख कोतवाली के अंतर्गत चेरी काउंटी एरिया में मिली। जांच में पता चला कि व्हाइट आर्किंड अपॉर्टमेंट टावर नंबर-2 के एक फ्लैट में कुछ युवक रह रहे हैं। उनका संबंध भीम से है। टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां आरोपी ध्रुव, मुकीम, विशाल व सन्नी मिले। उनके पास लैपटॉप, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, अवैध आधार कार्ड एवं कई रजिस्टर मिले।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “3.17 करोड़ का लोन चुकाने के बाद भी किया अगवा, व्यापारी व उसके चालक के अपहरण में पांच गिरफ्तार” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात सीआरटी और सीडीटी-सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई में व्यापारी और उसके चालक के पांच अपहरणकर्ताओं को 130 मीटर रोड के पास से गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान रोहित दहिया (24) निवासी सोनीपत, प्रदीप मलिक (36) पानीपत, सचिन सिंह (28) सोनीपत, आशीष (24) निवासी सोनीपत, राहुल कुमार (23) सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है। इनके कब्जे से दो फॉच्यूर्नर व किया सोनेट कार, 75 हजार रुपये, तीन मोबाइल, लैपटॉप, दो तमंचे, चार कारतूस बरामद हुआ है। आरोपियों ने तीन करोड़ रुपये व्यापारी को 30 फीसदी ब्याज पर दिया था, पूरी रकम चुकाने के बाद तीन करोड़ अतिरिक्त मांगे थे। न देने पर अपहृत कर लिया था।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा जोन शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरोह ऐसे व्यापारियों की तलाश करते हैं, जिन्हें मोटे बैंक लोन की आवश्यकता है। बैंक से लोन दिलाने के नाम पर अपना पैसा व्यापारी को ट्रांसफर कर देते है। फिर व्यापारी पर दबाव बनाकर कई गुना रकम वसूलते हैं। आरोपी प्रवेंद्र व सुरेश दलाल ने अपहृत चन्द्रपाल यादव के बेटे अक्षयदीप व चेतन यादव से भी उनकी कंपनी पावन एनर्जी इंडिया प्रा.लि सेक्टर-135 नोएडा के लिए बैंक से लोन कराने के लिए बात की थी। सितंबर 2024 में तीन करोड़ रुपये भेजा। कुछ दिन बाद ही पीड़ित से 30 प्रतिशत व्याज देने के लिए दबाव बनाया तो उन्होंने 3.17 करोड़ रुपये वापस कर दिए। इसके बाद भी आरोपी उसने तीन करोड़ रुपये मांग रहे थे। नहीं देने पर 12 जून की रात यूनिटेक होरिजन सोसाइटी क्राइम ब्रांच का अधिकारी पहुंचे और व्यापारी चंद्रपाल यादव व उनके चालक सचिन का अपहरण कर लिया। दोनों के साथ मारपीट करते हुए फॉच्यूर्नर कार व किया सोनेट कार भी अपने कब्जे ले ली। फिर दोनों को लेकर कार सहित सोनीपत हरियाणा ले गए। डीसीपी ने बताया कि आरोपी तीन करोड़ लेने को शनिवार रात में दोनों को लेकर नोएडा आए थे।

Hindi News:

अमर उजाला ने 16 जून 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “पुलिसिंग होगी और मजबूत, जिले को मिलेंगे 1000 जवान” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस में सफल अभ्यर्थियों को रविवार को राजधानी लखनऊ के डिफेंस एक्सपो स्थल पर गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। गौतमबुद्धनगर जिले से डीसीपी (मुख्यालय) रवि शंकर निम के नेतृत्व में कुल 332 अभ्यर्थियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपने नियुक्ति पत्र प्राप्त किए।

डीसीपी रवि शंकर निम ने बताया कि जिले में 17 जून से नवचयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले में इस बैच के तहत कुल 231 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है। जिनमें 213 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं। प्रशिक्षण का स्थल, सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन रहेगा। जहां अभ्यर्थियों को जरूरी प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद शासन की ओर से उन्हें निर्धारित जिले में तैनाती के लिए भेजा जाएगा। इससे पहले भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 368 सफल अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच और मेडिकल फिटनेस परीक्षण सूरजपुर पुलिस लाइन में कराया गया था। वहीं गैर जनपदों में प्रशिक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद शासन से तैनाती पाकर गौतमबुद्धनगर में भी पुलिसकर्मी आएंगे। इससे जिले को करीब एक हजार नए पुलिस जवान मिलेंगे। जिले में फिलहाल छह हजार से अधिक पुलिसकर्मी हैं। एक हजार नए जवानों के जुड़ने से कई मोर्चों पर व्यवस्था बेहतर होने की उम्मीद है।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 16 जून 2025 का प्रमुख समाचार “नवनिर्मित भवन में शिफ्ट हुए दो थाने भी होंगे आइएसओ प्रमाणित” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि गौतमबुद्ध मनगर कमिश्नरेट पुलिस के दो और थाने जल्द ही आइएसओ प्रमाणित होंगे। इनमें नवनिर्मित भवन में शिफ्ट हुए सेक्टर-126 और सेक्टर-63 थाने । शामिल हैं। जल्द ही आइएसओ र प्रमाणन करने वाली संस्था की टीम सर्वे करेगी। पूर्व में पुलिस कमिश्नरेट न के आठ थाने और दोनों पुलिस न आयुक्त कार्यालय आइएसओ प्रमाणित हो चुके हैं। बता दें कि इस क पहल से सेक्टर 49 थाना परिसर के - आधारभूत संरचना में जमीन आसमां का अंतर आया है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों का प्रयास है कि पुलिसिंग के मानक अंतरराष्ट्रीय स्तर के हों। यहां के थाने पहुंचने वाले फरियादी को वैसी ही सुविधाएं और - पुलिसिंग मिले। जैसी बाहर के देशों के थानों में होती है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के दिशा निर्देशन में इस पहल को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने पहले पुलिस आयुक्त कार्यालय सूरजपुर व सेक्टर 108 को आइएसओ प्रमाणित कराया था। इसी क्रम में नालेज पार्क, एक्सप्रेसवे, बादलपुर और नालेज पार्क थाने को प्रमाण पत्र मिला। जून के शुरूआत में सेक्टर 39, 49, 58, बिसरख और बीटा टू थाने भी आइएसओ प्रमाणित हो चुके हैं। सेक्टर-126 और सेक्टर 63 थानों को भी प्रमाणन दिलाने की दिशा में पहल शुरू हो गई है। इन थानों के कार्यालय, सीसीटीएनएस, आइजीआरएस, मालगृह, जीडी, पासपोर्ट, डाक पटल, आर्म्स रखरखाव, साइबर डेस्क, महिला हेल्प डेस्क से लेकर सिटीजन चार्टर का प्रभावी क्रियान्वयन को परखा जाएगा।

हेल्पलाइन नंबर से कराया अवगतः महिला सुरक्षा टीम की ओर से रविवार को गांव, सोसायटी, कालोनी और बाजारों में महिलाओं एवं युवतियों को जागरूक किया गया। सभी को महिला सशक्तिकरण अभियान की जानकारी दी गई। इसके अलावा महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों से बचाव के बारे में भी अवगत कराया गया। शासन के मिशन शक्ति, शुभ मंगल योजना, साइबर क्राइम, साइबर सुरक्षा जोर दिया।

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “60 हजार लोगों के पुराने नंबर पर पहुंचे आठ करोड़ के चालान” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि   जिले में पंजीकृत 60 हजार लोगों के पुराने नंबरों पर ही चालान पहुंच गया है। नंबर अपडेट नहीं कराना इसकी मुख्य वजह बताई जा रही है। यह चालान करीब आठ करोड़ रुपये के हैं। वाहन चालकों को चालान कटने की भी जानकारी नहीं है। परिवहन विभाग की ओर से इन वाहन चालकों को संबंधित ईमेल और पते पर नोटिस भेजा है। नोटिस में नंबर अपडेट नहीं कराने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। जबकि जिले में 11 लाख एक हजार 408 वाहन पंजीकृत है।

वाहन नंबर के साथ मोबाइल नंबर पंजीकृत कराना अनिवार्य कराना होता है। परिवहन विभाग में वाहन पंजीकृत कराते समय संबंधित दस्तावेजों के साथ मोबाइल नंबर पंजीकृत कराना अनिवार्य होता है। गौतमबुद्ध नगर परिवहन विभाग में 60 हजार से अधिक वाहन मालिकों के नंबर बदले जा चुके हैं। यह मोबाइल नंबर अब दूसरे लोगों के नाम जारी हो चुके हैं या फिर वर्तमान समय पर बंद हैं। नंबर नहीं होने पर वाहन या लाइसेंस से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं नंबर पर नहीं पहुंच पातीं हैं। वाहन अधिनियम की धारा 49 के अनुसार, यदि आपका पता और नंबर बदलता है तो आपको 30 दिनों के भीतर परिवहन विभाग को सूचित इस तरह करें प्रक्रिया पूरी आरसी आनलाइन अपडेट करने के लिए वाहन पंजीकरण पोर्टल पर पर जाकर, आनलान सर्विस पर क्लिक करें, फिर व्हीकल रिलेटेड सर्विस चुनें, फिर अपडेट मोबाइल नंबर कर निर्देशों का पालन करें। ड्राइविंग लाइसेंस में https://sarathi.parivahan.gov.in पर जाएं अंदर मेनू से मोबाइल नबंर अपडेट पर क्लिक करें और अन्य निर्देशों का पालन करें। यदि आप अपना नंबर और पता अपडेट नहीं कराते हैं तो आप कुछ आनलाइन सेवाओं से वंचित रह सकते हैं, जैसे कि आनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल या अन्य सेवाएं यहां पर मिलती हैं। करना अनिवार्य है। एआरटीओ प्रशासन डा. सियाराम वर्मा ने बताया कि जिन लोगों ने नंबरों को अपडेट नहीं कराया है वह जल्द ही करा लें नहीं तो उन्हें कई सुविधाएं नहीं मिल सकेंगी। साथ ही उन्हें आगे चलकर और भी कई समस्याओं में परेशानी आ सकती है।

Noida News:

नोएडा न्‍यूज, 12 जून के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

नोएडा से जुड़ी हर बड़ी खबर, एक साथ पढ़ें

Friday 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:43 PM
bookmark

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 13 जून को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “पड़ोसी के सात फीट गहरे सेप्टिक टैंक में डूबने से मासूम की गई जान” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि धनौरी रोड पर पड़ोसी के सात फीट गहरे सेप्टिक टैंक में डूबने से तीन साल के मासूम की मौत हो गई। आरोप है कि कई महीने से यह टैंक खुला था। पुलिस का कहना है कि बच्चे के परिजनों ने अभी कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। कस्बा निवासी मुस्तकीम का बेटा तैमूर बुधवार शाम घर पर खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया। दो घंटे की तलाश के बाद भी वह नहीं मिला तो परिजन पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान पर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि सेप्टिक टैंक के पानी में बच्चा पड़ा था। वे उसे ग्रेनो के अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोप कि सेप्टिक टैंक खुला होने से बच्चा डूबा है।

 Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “ग्रेनो का पहला फ्लाईओवर शुरू” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि औद्योगिक सेक्टर साइट 5 में ग्रेटर नोएडा का पहला फ्लाईओवर बन गया है। अनौपचारिक रूप से फ्लाईओवर पर वाहन दौड़ने लगे हैं। फ्लाईओवर शुरू होने के बाद परी चौक और कासना में जाम से छुटकारा मिलने की उम्मीद है। सिरसा गोलचक्कर की तरफ से आने वाले वाहन फ्लाईओवर से होकर यमुना एक्सप्रेसवे व नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे की तरफ आसानी से आ जा सकेंगे।

अफसरों का कहना है कि जल्द ही मुख्यमंत्री से इसका उद्घाटन कराया जाएगा। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। औद्योगिक सेक्टर साइट-5 और एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रीयल पार्क में सैकड़ों उद्योग चल रहे हैं। उद्यमियों को रोजाना जाम का सामना करना पड़ता है। उनको परी चौक के बाद कासना से होकर आना-जाना पड़ता है। इससे काफी दूरी भी तय करनी पड़ती है। यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने सेक्टर के लिए नए रास्ते का निर्माण किया है। इसके लिए 400 मीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है, जो सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज व जिम्स अस्पताल के पास से साइट-5 व ईपीआईपी को जोड़ रहा है। फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है। उस पर वाहनों का आवागमन भी शुरू हो गया है। ग्रेनो के पहले फ्लाईओवर का निर्माण 130 मीटर रोड पर शुरू हुआ था, जो अब तक निर्माण पूरा नहीं हुआ। अब शहर का पहला फ्लाईओवर साइट-5 में बनकर तैयार हो गया है।

Hindi News:

अमर उजाला ने 13 जून 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “दावों का फ्यूज उड़ा, बिजली गुल” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेनो वेस्ट स्थित गौड़ सिटी-2 में पड़ने वाली तीन सोसाइटियों में रहने वाले दो हजार से अधिक परिवार बिजली कटौती से परेशान हैं। निवासियों का आरोप है कि उनकी रात जग कर कट रही है। पूरे दिन में 10 से 12 घंटे की बिजली कटौती हो रही है। निवासियों ने बताया कि बुधवार को रात करीब नौ बजे बिजली गई, जो रात तीन बजे आई। व्हाइट आर्किट सोसाइटी में रहने वाले ऐश्वर्य प्रकाश पांडेय ने बताया कि बिजली नहीं आने से लोग काफी परेशान हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अधिकारियों से जब बिजली नहीं आने का कारण पूछा जाता है तो वह लोड बढ़ने का तर्क बताते हैं।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों के सामने बात भी रखी गई है कि यदि लोड बढ़ रहा है तो वह तीनों सोसाइटी में रोस्टर के अनुसार बिजली की कटौती कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रक्षा अडेला, व्हाइट आर्किट और आर सिटी रीजेंसी पार्क तीनों सोसाइटी से करीब हर माह 45 लाख रुपये दिए जा रहे हैं, उसके बाद भी उन्हें गांव की तरह बिजली मिल रही है। ग्रामीण फीडर से मिल रही बिजली : तीनों सोसाइटियों को डीजी सेट पर निर्भर होना पड़ रहा है। निवासियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित हर सोसाइटी में एनपीसीएल की सप्लाई दी जा रही है। हम तीन सोसाइटियों को ही यूपीपीसीएल की ओर से बिजली दी जा रही है। यूपीपीसीएल की ओर से भी शहरी क्षेत्र का बिल लिया जा रहा है, जबकि बिजली ग्रामीण फीडर से दी जा रही है। इस कारण हर दिन पांच से छह घंटे कटौती का सामना करना पड़ रहा है। निवासी नागेंद्र ने बताया कि तीनों सोसाइटी को फीडर नंबर 8 के ग्रामीण फीडर पर रखा गया है। इस फीडर की बिजली आपूर्ति प्रतिदिन बाधित रहती है। निवासियों ने बताया कि यूपीपीसीएल के अधिकारियों की ओर से कुछ दिनों पहले बताया गया था कि इटैडा में सबस्टेशन के काम को प्राधिकरण की ओर से रोक दिया गया है। प्राधिकरण की ओर से अनुमति मिलते ही काम एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। अनुमति मिले एक महीने से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अब तक काम नहीं हो पाया है

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 13 जून 2025 का प्रमुख समाचार “जिला अस्पताल में ट्रिपिंग से छूटे पसीने, टार्च की रोशनी में इलाज” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  सेक्टर-39 के जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार को बिजली की बार-बार ट्रिपिंग ने मरीजों का हाल-बेहाल कर दिया। डाक्टरों ने टार्च की रोशनी में इलाज किया। इस बीच कई मरीजों की सुरक्षा गार्डों से कहासुनी भी हुई। वहीं, तीन लिफ्ट बंद होने से गर्भवतियों के भी दूसरी और तीसरी मंजिल तक जाने में पसीने छूट गए। मरीजों का आरोप है कि लिफ्ट में पानी भरने से प्रबंधन ने इन्हें बंद कर दिया है। एक सप्ताह बाद भी इन्हें ठीक नहीं कराया गया है।

सेक्टर 71 के पास भूमिगत बिजली की लाइन में फाल्ट आने से बिजली कटौती ने अस्पताल में मरीजों की हालत खराब हो गई। तिमारदारों को अंधेरे में बैठकर अपने मरीज का नंबर आने के लिए इंतजार करना पड़ा। वहीं, । वहीं, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे एक्सरे और अन्य जांच के लिए भी परेशानी हुई। उधर, अस्पताल में मरीज व स्टाफ के लिए नौ लिफ्ट हैं। मुख्य गेट पास दो ब्लाक में छह लिफ्ट को मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि सीएमएस के आफिस की तरफ वाली तीन लिफ्ट स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक व अन्य वीआइपी लोगों के लिए हैं। अस्पताल में रोजाना 3500 से 4000 मरीज आते हैं। इनमें गर्भवतियों को मेन काउंटर से पर्ची लेकर तीसरी मंजिल पर स्त्री एवं प्रसूता रोग विशेषज्ञ के पास जाना होता है, लेकिन मुख्य गेट के पास की तीन लिफ्ट खराब होने से बाकी तीन लिफ्ट पर मरीजों का भार आ गया है। बाकी मरीज और उनके तीमारदार सीढ़ियां चढ़‌कर इलाज कराने जा रहे हैं। सीएमएस डा. रेनू अग्रवाल का कहना है कि लिफ्ट में पानी भरने से करंट फैलने की आशंका है। हादसे से बचाव के लिए लिफ्ट को बंद किया है। है। मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। बिजली को ट्रिपिंग के लिए भी विद्युत निगम के अधिकारियों से बात की है।

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “व्यापारी के हत्यारोपित बदमाशों की पहचान, करीब पहुंची पुलिस” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  नोएडा सेक्टर 12 में किराये पर लिए कमरे में बुलाकर बुधवार को मनी एक्सचेंज व्यापारी की हत्या मामले में पुलिस ने हत्यारोपित की पहचान करने और उनके करीब पहुंचने का दावा किया है। दोनों आसपास के ही रहने वाले सामने आ रहे हैं। घटना को अंजाम देने से पहले व्यापारी से घनिष्ठता भी बनाई गई थी। पुलिस अधिकारियों का जल्द ही घटना का पर्दापाश करने का दावा है। हालांकि दोनों आरोपित अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। उधर, व्यापारी को बायीं तरफ से कनपटी पर लगी गोली आर-पार हो गई थी। अत्यधिक खून बहने से मौत हुई। उधर, व्यापारी के साढू जितेंद्र सोलंकी ने सेक्टर 24 थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस शुरुआती जांच में सामने आया है कि किराये पर मकान लेने वाले हत्यारोपित पवन ने अपना नाम गलत बताया था। उसका सका वास्तविक नाम कुछ और है। उसने मकान मालिक को केवल एडवांस टोकन मनी दिया था, लेकिन कोई दस्तावेज नहीं दिए थे। पवन और उसका साथी, जिस स्कूटी से आए थे। वह भी चोरी की है। उधर, पुलिस की टीम ने व्यापारी की दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कई अहम सबूत पुलिस को मिले हैं। इससे पता चला है कि आरोपित व्यापारी के संपर्क में थे। उससे घनिष्ठता बढ़ाने के बाद ही कमरे लेकर गोपनीय जगह पर बुलाया गया था। वहां पर वारदात करने के बाद भाग निकले थे। डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि हत्यारोपित की तलाश में पांच टीमों को लगाया हुआ है। टीम नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली में दबिश दे रही हैं। कुछ टीम को सीसीटीवी खंगालने पर लगाया हुआ है। टीम 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाल चुकी हैं। मोबाइल नंबर व काल डिटेल से भी जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा

Noida News:

नोएडा न्‍यूज, 12 जून के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।