Greater Noida (चेतना मंच)। जारचा नहर चौराहे पर तेज गति में आ रही वेगनआर कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक चालक घायल हो गया, जबकि पीछे बैठे युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
Greater Noida News in hindi
ग्रेटर नोएडा के ग्राम सपनावत निवासी मनमोहन सिंह नोएडा से ड्यूटी कर अपने साथी कपिल कुमार के साथ स्प्लेंडर बाइक से आ रहा था। बाइक को कपिल चल रहा था उनकी बाइक जैसे ही जारचा नहर चौराहे पर पहुंची तो निधावली की तरफ से तेज गति में आ रही वेगनआर कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कपिल उछलकर दूर जा गिरा और मनमोहन वैगनआर कार के नीचे आ गया। गंभीर रूप से घायल मनमोहन को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों से मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मनमोहन के पिता कुलदीप कुमार ने वेगनआर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
फोन पर जान से मारने की धमकी
नोएडा के थाना सेक्टर-39 में एक व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि उसका दो व्यक्तियों से जमीनी विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। करीब 5 माह बाद पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज किया है। सेक्टर-44 निवासी बृजमोहन शर्मा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी छिजारसी में कुछ जमीन है। इस जमीन को लेकर उसका इरशाद, इरफान निवासी न्यू सीलमपुर दिल्ली, सोमदत्त, त्यागी अमित त्यागी निवासी मकनपुर से वर्ष 2018 से विवाद चल रहा है।
27 अप्रैल को उसके फोन पर राहुल सिंह नाम के व्यक्ति का फोन आया। उक्त व्यक्ति ने एक शीर्ष अधिकारी का नाम लेते हुए उसके मोबाइल फोन पर जमीन से संबंधित फोटो भेजे। राहुल ने उसे धमकाते हुए कहा कि वह इस मामले से दूर रहे अन्यथा उसके लिए ठीक नहीं होगा। राहुल सिंह ने उसके साथ फोन पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नोएडा- ग्रेटर नोएडा में दबंगों का कहर, ग्राम प्रधान को भी नहीं बख्शा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।