Greater Noida: ग्रेटर नोएडा स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल में रविवार को लॉ क्रेम [प्री प्राइमरी] वार्षिक खेल उत्सव एवं सांस्कृतिक दिवस जंगल सफारी का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वीके शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की।
Greater Noida
प्राचार्य प्रीति शर्मा ने छात्रों के लिए वर्षभर कराए गए शैक्षिक क्रियाकलापों एवं खेल तथा पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं हेतु किए गए प्रयासों का क्रमिक वार्षिक विवरण प्रस्तुत किया गया। बच्चों के द्वारा मयूर नृत्य की अनुपम प्रस्तुति से जंगल के प्राकृतिक सौंदर्य का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया गया।

नौनिहालों के लिए जंगली जानवरों से संबंधित विविध दौड़ प्रतियोगिताओं में बच्चों ने हिस्सा लिया। विजयी प्रतिभागियों को संस्थान समूह के निदेशक सिद्धार्थ शर्मा एवं श्रुति शर्मा द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया इस दौरान आशा शर्मा, वैभव शर्मा, चारू शर्मा शैक्षिक सलाहकार एस.पी.सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Greater Noida: बिल्डर की लापरवाही से चार दिन से अँधेरे में रह रहे 300 परिवार
Gujrat: 40 नव निर्वाचित विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज: एडीआर
Himachal Pradesh: कई बड़े अखबारों के पत्रकार रह चुके हैं मुकेश अग्निहोत्री
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।