Monday, 5 May 2025

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में 122 करोड़ की लागत से बदले जाएंगे बिजली के तार

Greater Noida : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नोएडा (गौतमबुद्धनगर) लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. महेश शर्मा की अध्यक्षता में रिवैम्पड…

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में 122 करोड़ की लागत से बदले जाएंगे बिजली के तार

Greater Noida : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नोएडा (गौतमबुद्धनगर) लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. महेश शर्मा की अध्यक्षता में रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के क्रियान्वयन की समीक्षा/ नवीन कार्यों में प्रगति के लिए बैठक सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. महेश शर्मा ने सरकार द्वारा 122 करोड़ की लागत से 1509 किलोमीटर बिजली तारों को बदलने का कार्य, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में ट्रान्सफार्मरों के लोड बढाने का कार्य, पुराने टूटे हुए खंभों को बदलने के कार्यो को गति प्रदान करने के निर्देश पश्चिमांचल विद्युत निगम के अधिकारियों को दिए हैं।

Greater Noida News

सांसद ने दिए समय से कार्य पूरा करने के निर्देश

सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर जिन जगहों पर बिजली के कार्यों की स्थिति अधिक खराब है उन्हें वरीयता और समय सीमा के तहत पूरा किया जाए, जिससे क्षेत्र की जनता को सरकार द्वारा किये जा रहे विद्युतीकरण के उपभोक्ताओं को पूर्ण लाभ मिल सके। इस कार्य में किसी किस्म की कोई कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। उपभोक्ताओं के लिए सरकार द्वारा एक मुश्त समाधान योजना को लेकर आये हैं, उसका लाभ सभी जनता को पहुंचे जिससे अधिक बिल व अन्य कार्यवाही जो विभाग द्वारा की जा रही है वह समाप्त हो ताकि उपभोक्ता को फायदा मिल सके।

अधिकारी करें कार्यों की मॉनिटरिंग : धीरेंद्र सिंह

विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह ने बैठक में विद्युत विभाग एवं कार्यदाई संस्था के अधिकारियों से कहा कि भारत सरकार की रिवैंपड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत जनपद के जिस भी विधानसभा क्षेत्र में विद्युत के कार्य कराए जा रहे हैं, उनकी गुणवत्ता की विद्युत विभाग एवं कार्यदाई संस्था के अधिकारियों के द्वारा नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए, ताकि सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में पूर्ण हो सके।

गुणवत्ता में कोताही बर्दाश्त नहीं : डीएम

डीमए मनीष कुमार वर्मा ने बैठक में विद्युत विभाग एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रिवैंपड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, इसलिए अधिकारीगण इसकी महत्ता को समझते हुए विद्युत के सभी कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले की जिस भी विधानसभा क्षेत्र में विद्युत कार्य कराए जा रहे हैं, उस क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करते हुए कार्य कराए जाएं, ताकि समय-समय पर जन प्रतिनिधियों के द्वारा भी कार्यदाई संस्था के द्वारा किए गए कार्यों का पर्यवेक्षण किया जा सके एवं योजना का क्रियान्वयन जन प्रतिनिधियों के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में सुनिश्चित किया जाए।

मुख्य अभियंता विद्युत विभाग राजीव मोहन के द्वारा बैठक में पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से रिवैंपड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम योजना के तहत वर्तमान तक किए गए कार्यों एवं आगे कराए जाने वाले कार्यों को लेकर की गई कार्य योजना की विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। बैठक में दादरी नगर पालिका की अध्यक्ष गीता पंडित, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, विद्युत विभाग तथा कार्यदाई संस्था अधिकारीगण उपस्थित रहे।

क्या है प्लान B, कैसे बाहर निकलेंगे सुरंग में फंसे 41 मजदूर ?

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post