Greater Noida Live : ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के किसानों ने जैसा ऐलान किया था, वैसा ही मंगलवार को उन्होंने कर दिखाया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों का सब्र का बांध टूट गया है और किसानों ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर अपना कब्जा कर लिया है। किसानों ने प्राधिकरण के दोनों गेटों पर अपने ताले जड़ दिए हैं। अब प्राधिकरण कार्यालय के भीतर से न तो कोई बाहर आ सकेगा और न ही बाहर का कोई व्यक्ति अंदर जा सकेगा।
Greater Noida Live
आपको बता दें कि किसान सभा के बैनर तले ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के किसान पिछले तीन माह से अधिक समय से अपनी मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इन किसानों ने प्राधिकरण अफसरों को चेतावनी देते हुए ऐलान किया था कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह प्राधिकरण कार्यालय के दोनों गेटों पर तालाबंदी कर देंगे। मंगलवार की दोहपर बाद किसानों ने ऐसा ही किया।
Noida News : अब आसानी से रामलला के दर्शन कर सकेंगे नोएडा के रामभक्त
ग्रेटर नोएडा कार्यालय पर तालाबंदी करने के लिए सैकड़ों गांवों से हजारों किसान आज एकजुट हुए और नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ने लगे। प्राधिकरण कार्यालय की ओर बढ़ रहे किसानों को रोकने के लिए नोएडा पुलिस कमिश्नरी में तैनात कई बड़े अफसरों और कई थानों की पुलिस को यहां पर तैनात किया गया था। प्राधिकरण कार्यालय के बाहर भारी भरकम बैरिकेडिंग भी की गई थी, लेकिन किसानों ने बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए और पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की करते हुए प्राधिकरण कार्यालय पर अपना कब्जा कर लिया है। किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के दोनों गेटों पर अपने ताले जड़ दिए हैं।
किसानों के इस उग्र आंदोलन से प्राधिकरण कार्यालय के तमाम अफसरों में हड़कंप मच गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी उनके इस कदम से हैरत में हैं। फिलहाल किसान प्राधिकरण कार्यालय के बाहर जमा हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। किसानों द्वारा तालाबंदी किए जाने से न केवल जनता बल्कि प्राधिकरण के कर्मचारियों और अधिकारियों का आवागमन भी बंद हो गया है। Greater Noida Live
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ़्तर में ज़बरन घुसे आक्रोशित किसान Greater Noida Breaking
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।