Monday, 17 February 2025

भट्टा पारसौल के 27 किसानों के घरों पर कुर्की का नोटिस चस्पा

Greater Noida News : आज से करीब 13 साल पहले भट्टा पारसौल में किसानों का जबरदस्त आंदोलन हुआ था। बाद…

भट्टा पारसौल के 27 किसानों के घरों पर कुर्की का नोटिस चस्पा

Greater Noida News : आज से करीब 13 साल पहले भट्टा पारसौल में किसानों का जबरदस्त आंदोलन हुआ था। बाद में इस आंदोलन ने हिंसक मोड़ ले लिया था। भट्टा पारसौल में करीब 13 साल पहले भूमि अधिग्रहण को लेकर हुए हिंसक किसान आंदोलन में शामिल 27 किसानों के घरों पर सीबीसीआईडी मेरठ ने बुधवार को कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है। अधिकारी का कहना है कि किसानों पर हत्या, लूट व बलवा आदि धाराओं में मुकदमे चल रहे हैं, लेकिन किसान अदालत में हाजिर नहीं हो रहे हैं। वहीं नोटिस चस्पा होने के बाद से किसानों में गिरफ्तारी का डर है। इससे पहले भी कई बार सीबीसीआईडी के अधिकारियों ने किसानों के घरों पर नोटिस चस्पा किए हैं।

आंदोलन में किसान और पुलिस के बीच हुई थी हिंसक झड़प

7 मई 2011 को भट्टा परसौल आदि गांव के किसानों ने किसान नेता मनवीर तेवतिया के नेतृत्व में भूमि अधिग्रहण को लेकर यमुना प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन किया था। इस आंदोलन में किसान और पुलिस की हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें दो किसान और दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। बाद में पुलिस ने सैकड़ों किसानों के खिलाफ हत्या, लूट व बलवा। आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था। इस मामले की जांच बाद में सीबीसीआईडी को सौंप दी गई थी। तभी से सभी किसान जमानत पर चल रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पैदल मार्च कर इस मामले को काफी तूल दिया था। Greater Noida News

इन किसानों के घरों में चस्पा हुए नोटिस

सीबीसीआईडी इंस्पेक्टर हरेराम यादव ने बताया कि 27 किसानों के घरों पर कुर्की के नोटिस चस्पा किए गए हैं। किसान जयेंद्र, उम्मेद, अनिल, विक्टर व चंद्रभान निवासी भट्टा और राजीव उर्फ राजू, राकेश, चंद्रपाल, रतन सिंह, चंद्रभान, कालू, जयकुमार, ओमवीर, अजीत पाल, बिजेंदर उर्फ अजय, वेदपाल, गज्जू उर्फ गजे सिंह, विजयवीर, संजीव, संजय, सतीश निवासी परसौल और सुशील निवासी सक्का व घुररी निवासी आछेपुर आदि किसान अदालत में पेश नहीं हो रहे हैं, जिसके चलते नोटिस चस्पा किए गए हैं। यदि एक माह के अंदर किसान अदालत में पेश नहीं हुए तो इनके घरों की कुर्की की जाएगी। Greater Noida News

इन शहरों के लिए हिंडन से शुरू होगी फ्लाइट, मिला तोहफा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post