Greater Noida (चेतना मंच)। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दबंग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ दबंगों ने जहां एक गांव के ग्राम प्रधान से गाली गलौच की, वहीं दूसरे मामले में दबंगों ने अपने पड़ोसी के घर पर धावा बोल दिया और घर में घुसकर परिजनों के साथ जबरदस्त मारपीट की।
Greater Noida News
ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के ग्राम नगला चमरू में गांव के कुछ दबंगों ने ग्राम प्रधान के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। ग्राम प्रधान ने तीन लोगों के खिलाफ थाना जारचा में मुकदमा दर्ज कराया है। ग्राम प्रधान पंकज लोहिया ने बताया कि वह अपने गांव में बने हुए कार्यालय में बैठे हुए थे। इस दौरान गांव का ही जोगेंद्र वहां आया और गाली गलौज करने लगा। इस बात का जब उन्होंने विरोध किया तो जोगेंद्र ने अपने भाई सुरेंद्र और बेटे पवन को भी मौके पर बुला लिया। तीनों आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज
पंकज लोहिया ने बताया कि तीनों आरोपी उसे पुरानी चुनावी रंजिश रखे हुए हैं और पिछले काफी समय से उसे तरह-तरह से परेशान कर रहे है। आरोपी उसे धमका रहे हैं कि वह उसे प्रधान नहीं रहने देंगे। आरोपियों ने गांव में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए ही मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है।
अच्छी खबर : नोएडा के बरौला में बंद नहीं होगा आबादी को जाने वाला रास्ता
दबंग पड़ोसियों ने घर में घुसकर पीटा
ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के भीकनपुर गांव में दबंग पड़ोसियों ने पड़ोसी के घर में घुसकर लाठी डंडों से परिजनों के साथ जमकर मारपीट की। परिजनों को घायल करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। ग्राम भीकनपुर निवासी सचिन ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि बुधवार की सुबह उनके पड़ोस में रहने वाले सूरज रविंद्र उधम रंजीत जवाहर आदि लाठी डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर जबरन उनके घर में घुस आए।
घर में घुसते ही आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडों से उसकी मां बहन चाचा सतपाल भाई प्रमोद जीतू नितिन आदि को जमकर मारा पीटा। मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए इस घटना में कई लोगों को चोटे आई हैं।
घर में घुसकर भाई-बहन को पीटा
नोएडा में घर के बाहर पत्थर मार रहे बच्चों को डांटना एक व्यक्ति को खासा महंगा पड़ा। बच्चों को डांटने से गुस्साए परिजनों ने पड़ोसियों के घर में घुसकर भाई-बहन की पिटाई कर दी। पीडि़त ने एक व्यक्ति के खिलाफ थाना फेस दो में मुकदमा दर्ज कराया है। शिव शक्ति एंक्लेव निवासी राहुल कुमार मौर्य ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गत दिनों उसके घर के बाहर छोटे बच्चे खेल रहे थे। बच्चे उसके घर के बाहर कंकर फेंक रहे थे।
आवाज सुनकर वह घर से बाहर निकला और उन्होंने बच्चों को डांट दिया। कुछ देर बाद उनके पड़ोस में रहने वाले राजकमल उनके घर पहुंचे और बच्चों को डांटने को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। इस बात का जब उसकी बहन ने विरोध किया तो राजकमल ने दोनों के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल की जा रही है।
ग्रेटर नोएडा में डीजे बंद करने पर भड़के युवक, रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।