Saturday, 4 May 2024

Greater Noida: जिस जेल में रहते हैं खूंखार अपराधी वहां हुआ धार्मिक प्रवचन

Greater Noida (चेतना मंच)। अंतर्राष्ट्रीय शांति वक्ता, प्रेम रावत का संदेश रिकार्डिड वीडियो के माध्यम से बंदियों को सुनाया गया। प्रवचन…

Greater Noida: जिस जेल में रहते हैं खूंखार अपराधी वहां हुआ धार्मिक प्रवचन

Greater Noida (चेतना मंच)। अंतर्राष्ट्रीय शांति वक्ता, प्रेम रावत का संदेश रिकार्डिड वीडियो के माध्यम से बंदियों को सुनाया गया। प्रवचन में बताया गया कि जब हम प्रभु को जान लेंगे तो जीवन में शांति की अनुभूति होगी और वह आनंदमय हो जाएगा। शांति प्रत्येक मनुष्य की बुनियादी जरूरत है। शांति का संदेश किसी मजहब, धर्म या पुस्तक का नहीं है, बल्कि मनुष्य के हृदय में विराजमान है। उन्होंने कहा कि मनुष्य में क्रोध, अहंकार, लोभ व मोह के साथ दया, करुणा व सेवा का भाव भी रहता है। बस जरूरत इस बात की है कि हम किसे स्वीकार करते हैं।

Greater Noida

जेल अधीक्षक, अरूण प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि कारागार में निरूद्धि के दौरान कुछ बंदी तनाव व अवसाद ग्रस्त हो जाते हैं। ऐसे बंदियों के जीवन में निराशा व हताशा से उत्पन्न हुये भाव उन्हें मानसिक रूप से कमजोर बना देते हैं। इसलिये कारागार में काउन्सिलिंग के साथ-साथ इस प्रकार के आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है, जिससे बंदी मानसिक रूप से स्वस्थ्य बने रहे तथा अवसाद ग्रस्त न हो।

इस अवसर पर स्वयं सेवी आध्यात्मिक संस्था राज विद्या केन्द्र, दिल्ली की ओर से कर्नल आर. के. शरन, जी. एन. सिंह, मती लताशरण, श्रीमती बबीता कुशवाहा तथा कारागार प्रशासन से जेल अधीक्षक अरूण प्रताप सिंह, जेलर जितेन्द्र प्रताप तिवारी, डिप्टीजेलर आनन्द कुमार जायसवाल, श्रीमती मनोरमा सिंह व तेजवीर सिंह उपस्थित रहे।

Noida News: फेसबुक पर सुसाइड का वीडियो अपलोड करना पड़ा भारी, जानें पूरा मामला

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post