Friday, 29 November 2024

ग्रेटर नोएडा वेस्ट का 10 माह का बेबी रिवांश 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर बना एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स का ग्रैंड मास्टर

प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया से प्रभावित मात्र 10 माह की उम्र में रिवांश के सभी दस्तावेज बने ऑनलाइन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट का 10 माह का बेबी रिवांश 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर बना एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स का ग्रैंड मास्टर

Greater Noida West :  उत्तर प्रदेश के गौर सिटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले बच्चे रिवांश मिश्रा ने मात्र 10 माह की उम्र में विश्व के आठ रिकॉर्ड तोड़कर ग्रैंड मास्टर का खिताब जीत लिया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 10 माह के बच्चे रिवांश के पास इतनी छोटी उम्र में वह सभी दस्तावेज है जो बड़े-बड़े बुजुर्गों के पास नहीं बन पाते। लेकिन  रिवांश के पिता नोएडा निवासी मयंक मोहित मिश्रा जो जलसंरक्षण के क्षेत्र में काम करते है उन्होने अपने  10 माह के बेटे रिवांश मिश्रा के सभी दस्तावेज बना लिए हैं। उन्होंने पहले दस्तावेज जन्म प्रमाण पत्र के बाद आधार कार्ड मात्र तीन दिन में ही बना लिया था।

प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया से प्रभावित मात्र 10 माह की उम्र में रिवांश के सभी दस्तावेज बने ऑनलाइन

बेबी रिवांश मिश्रा ने भारत का नाम किया गौरवांवित

Greater Noida West
Greater Noida West

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले रिवांश ने मात्र दो माह की उम्र में अपने तमाम  प्रमाण पत्र बनवा लिए और उसके बाद 10 माह की उम्र तक उसने 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड और 8 अवार्ड पाकर देश का नाम गौरवांवित किया है। रिवांश के पिता मयंक मोहित के मुताबिक 99 दिनों में रिवांश ने ‘इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड’ और 4 महीने की उम्र में ‘एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड’ में अपना नाम दर्ज करा लिया। और अब रिवांश का रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी मूल्यांकन हेतु गया हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न डिजिटल इंडिया के माध्यम से मात्र 3 दिन में रिवांश राभ्य मिश्रा का आधार कार्ड प्राप्त हुआ

10 माह की उम्र में 18 डॉक्यूमेंट बनाकर तोड़े 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

Greater Noida West News In Hindi 
बेबी के पिता मोहित को जाता है श्रेय..

निश्चित रूप से रिवांश के पिता मोहित ने वह कर दिखाया है जो कई मां-बाप नहीं कर पाते।  उन्होंने अपने बच्चे के लिए इतनी छोटी सी उम्र में ही डिजिटल इंडिया पर वह सब दस्तावेज हासिल कर दिए जिसके लिए माता-पिता बनकर भी तमाम लोग अधेड़ उम्र तक दस्तावेजों के लिए इधर-उधर धक्के खाते रहते हैं। रिवांश  मिश्रा के पिता मोहित मिश्रा पर्यावरण विज्ञानी है और उनके घर में बच्चे रिवांश का जन्म 15 जनवरी 2023 को हुआ था। वह अभी नमामि गंगे के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। और बच्चे की मां भी हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट से उच्च शिक्षा प्राप्त करके एक बड़ी महिला उद्यमी  के रूप में काम कर रही हैं ।

रिवांश राभ्य मिश्रा ने जन्म लेने के बाद जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, गवर्नमेंट वैक्सीनेशन कार्ड, पैन कार्ड, ABHA कार्ड, बैंक अकाउंट, पीपीएफ अकाउंट, किसान विकास पत्र, एलआईसी, आरडी, FD , डेबिट कार्ड और चेक बुक, मूल निवास प्रमाण पत्र , इंडिया पोस्ट ऑफिस अकाउंट बना लिया है।

द डॉक्यूमेंट बॉय’ 

Greater Noida West के गौर सिटी में रहने वाले बच्चे के पिता के मुताबिक उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन डिजिटल इंडिया के माध्यम से मात्र 3 दिन में आधार कार्ड प्राप्त कर लिया था और डिजिटल इंडिया की प्रेरणा से ही उन्होंने तमाम तरह के दस्तावेज बनवाकर 6 विश्व रिकॉर्ड तोड़ने में उपलब्धि हासिल की है और वह अभी तक आठ अवार्ड जीत चुके हैं। एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स ने बच्चे के इस रिकॉर्ड को ग्रैंड मास्टर नाम से एक टाइटल दिया है और अगले अंक में इस टाइटल का प्रकाशन भी किया .रिवांश को अब सब ‘द डॉक्यूमेंट बॉय’ के नाम से जानने लगे हैं ।
प्रस्तुति मीना कौशिक

फ्रेंचाइजी खोलकर विदेशी घुसपैठियों को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र देने वाले गिरोह का पर्दाफाश,STF ने 3 को किया गिरफ्तार

Related Post