Friday, 3 May 2024

Kavadd Yatra: कांवड़ियों के ऊपर फूलों की बोछार करने वाले CM योगी के प्रदेश के एक SHO ने कांवड़िये से की अभद्रता, घटना का वीडियो हुआ वायरल

Kavadd Yatra:  ग्रेटर नोएडा।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जहां शिवभक्त कांवड़ियों के ऊपर फूलों की बारिश करा रही है,…

Kavadd Yatra: कांवड़ियों के ऊपर फूलों की बोछार करने वाले CM योगी के प्रदेश के एक SHO ने कांवड़िये से की अभद्रता, घटना का वीडियो हुआ वायरल

Kavadd Yatra:  ग्रेटर नोएडा।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जहां शिवभक्त कांवड़ियों के ऊपर फूलों की बारिश करा रही है, वहीं दूसरी ओर यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक SHO कांविड़यों को सम्मान देने के बजाय उनके साथ अभद्रता करते नजर आए हैं। SHO द्वारा न केवल कांवडिएं को जलाभिषेक करने से रोका गया, बल्कि अभद्र व्यवहार किया गया और अपमानजनक शब्द भी कहे गए।

Big News

कांवड महीने के शुरु होते ही सड़कों पर चारों तरफ कावड़ यात्री ही दिखाई देते हैं। आज सादोपुर छिडोली गांव में पुश्तैनी जगह पर जल चढ़ाने को लेकर विवाद विवाद हो गया। बाद इतना बढ़ गया कि कांवड़ लेकर आए यात्रियों को जल चढ़ाने का मौका नहीं मिला। कांवड़ियों ने अपने घर पर ही जल चढ़ाया। विवाद के दौरान बादलपुर कोतवाली प्रभारी ने कांवड़िए से अभद्रता की। अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Kavadd Yatra: “या तो इन्हें घर भेजो नहीं तो गाड़ी में बैठा लो”

वीडियो में बादलपुर कोतवाली प्रभारी द्वारा साफ कहा जा रहा है कि इन्हें घर भेजो नहीं तो गाड़ी में बैठा लो। वहीं कांवड़ियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर उन्होंने कहा कि या तो घर चले जा नहीं तो जूता मार के घर ले जाऊंगा। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। लोग कोतवाली प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं कांवड़ियों का कहना है कि वह पैदल चलकर इतनी दूर से जल लेकर आए हैं और पुलिस द्वारा जल चढ़ाने से मना किया जा रहा है जिससे कांवड़ियों में काफी रोष है।

क्या कहती है पुलिस

इस संबंध में नोएडा कमिश्नरी पुलिस का पक्ष भी सामने आया है। नोएडा कमिश्नरी की मीडिया पुलिस द्वारा बताया गया है कि गांव शादीपुर छीडोली थाना बादलपुर में झील की जमीन पर कई वर्षों पहले मदरसा बना हुआ है, जिसकी शिकायत दूसरे समुदाय द्वारा एसडीएम दादरी को की गई है। दूसरा समुदाय गांव के बीच में सार्वजनिक कुएं की जमीन पर मंदिर स्थापित करना चाहता है।

एसडीएम दादरी द्वारा प्रकरण का संज्ञान लेकर दोनों समुदायों को समझाया गया है कि मुस्लिम समुदाय सरकारी झील की जमीन से मदरसे को हटाने को सहमत है तथा हिंदू समुदाय के लोगों को भी कुएं की सार्वजनिक जमीन पर किसी तरह का धार्मिक निर्माण न करने को कहा गया है। गांव में पुलिस फोर्स की पिकेट लगा दी गई है। प्रकरण जिला प्रशासन के संज्ञान में है दोनों पक्षों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई है। प्रकरण में शांति व्यवस्था के लिए गांव में सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

Kavadd Yatra – पुलिस के साथ भी की गई अभद्रता

पुलिस ने बताया कि उक्त कुएं पर पहले कभी जल नहीं चढाया जाता था और ना ही यह पुश्तैनी जगह है। यह विवादित जगह है। इस पर प्रशासन की अनुमति के उपरांत ही कोई नया धार्मिक स्थल बनाया जा सकेगा। कुछ लोगों द्वारा उक्त स्थान पर कानून व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने का प्रयास करते हुये जबरदस्ती जल चढ़ाने का प्रयास किया जा रहा था, ऐसे में स्थिति को बिगडते देख पुलिस द्वारा ऐसा करने से मना करने पर कतिपय लोगों द्वारा पुलिस के साथ भी अभद्रता करने का प्रयास किया गया, जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस बल की सहायता से ऐसे उग्र तत्वों को वहां से हटाया गया ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये। फिर भी उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुये जांच कराकर तत्समय की समग्र परिस्थिति का आंकलन सुनिश्चित करते हुए और वहां उस समय विद्यमान पुलिस/सामान्य व्यक्तियों के आचरण/व्यवहार की जांच करते हुये अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। Big News

बड़ी खबर : 300 करोड़ की लागत से बन रहे नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर लगा ग्रहण, विशेषज्ञों ने बताया घटिया क्वालिटी

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post