MotoGP 2023 ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा में स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में आज सुबह से रोमांचित कर देने वाली मोटोजीपी भारत 2023 बाइक रेस का आगाज हो गया। बीआईसी के ट्रैक पर होने वाली अंतरराष्ट्रीय बाइक रेस में 360 किमी, प्रति घंटे की रफ्तार से सुपर बाइक सवार राइडर्स फर्राटा भरेंगे।
मोटोजीपी भारत का उद्घाटन सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने किया। इस अवसर पर बॉलीवुड समेत कई क्षेत्रों की ख्याति प्राप्त हस्तियां भी मौजूद रहीं। 24 सितंबर को फाइनल रेस में विजेताओं को उप्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुरस्कृत करेंगे।
बीआईसी पर करीब सवा लाख दर्शक रेस का आनंद लेंगे
बीआईसी पर होने वाली मोटोजीपी, मोटोजीपी-2 और मोटोजीपी-3 में 41 टीमों के 82 राइडर हुंकार भरेंगे। रफ्तार के मुकाबले में विश्व के नंबर वन फ्रांसिस्को बागनिया की बादशाहत को पूर्व चैंपियन मार्क मार्कवेज, ब्रैड बाइंडर और एम बेजेची चुनौती देंगे। विश्व चैंपियन राइडर्स ने ट्रैक का मुआयना कर आयोजन के लिए हरी झंडी दे दी है। बीआईसी पर करीब सवा लाख दर्शक रेस का आनंद लेंगे।
रेस देखने के लिए करीब पांच हजार विदेशी मेहमान भी ग्रेनो आएंगे। 24 सितंबर तक 1000 सीसी की सुपर बाइकें ट्रैक पर दौड़ेंगी। आज पहले दिन तीनों फार्मेट के रेसर ने सर्किट पर प्रैक्टिस रेस की। कल 23 सितंबर को क्वालीफाइंग रेस होगी। इसमें पोल पोजीशन (सबसे आगे) पाने के लिए क्वालीफाइंग रेस में विश्व भर के चैंपियनों के बीच रफ्तार की जंग होगी। 24 सितंबर को भारत मोटो जीपी की खिताबी दौड़ में खिलाड़ी एक दूसरे को पछाड़ेंगे।
Noida News Live : नोएडा मेट्रो ने 5 दिनों के लिए बढ़ाई फ्रीक्वेंसी, पार्किंग के लिए भी अतिरिक्त व्यवस्था
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।