Thursday, 2 May 2024

Noida News Live : नोएडा मेट्रो ने 5 दिनों के लिए बढ़ाई फ्रीक्वेंसी, पार्किंग के लिए भी अतिरिक्त व्यवस्था

Noida News Live : नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने 5 दिनों के लिए मेट्रो फ्रीक्वेंसी बढ़ा दी है। नोएडा…

Noida News Live : नोएडा मेट्रो ने 5 दिनों के लिए बढ़ाई फ्रीक्वेंसी, पार्किंग के लिए भी अतिरिक्त व्यवस्था

Noida News Live : नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने 5 दिनों के लिए मेट्रो फ्रीक्वेंसी बढ़ा दी है। नोएडा में इसकी शुरुआत 21 सितंबर से कर दी गई है और यह व्यवस्था 25 सितंबर तक लागू रहेगी। इसके तहत नोएडा में सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक नोएडा वालों को हर साढ़े सात मिनट पर मेट्रो ट्रेन मिलेगी। साथ ही 8 मेट्रो स्टेशन पर आम लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्स्पो सेंटर एंड मार्ट में 21 सितंबर से 25 सितंबर तक उत्तर प्रदेश का पहला सबसे बड़ा व्यापार मेला यानी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) आयोजित हो रहा है। साथ ही 22 सितंबर से 24 सितंबर के बीच बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर मोटो जीपी रेस (Moto GP Race) भी आयोजित की जा रही है। इन दोनों अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।

मेट्रो के एक्वा लाइन (Noida Metro Aqua Line) पर बढ़ेगी फ्रीक्वेंसी

Noida News Live : एनएमआरसी (NMRC) के प्रबंध निदेशक लोकेश एम के अनुसार ट्रेड शो (UP International Trade Show) में आने वाले लोग सीधे एक्वा लाइन मेट्रो में यात्रा कर सकते हैं। इस लाइन पर नॉलेज पार्क-2 मेट्रो स्टेशन इंडिया एक्स्पो सेंटर एंड मार्ट के सबसे नजदीक है। मेट्रो स्टेशन से इसकी दूरी लगभग आधा किलोमीटर ही है। इसलिए इस लाइन पर यात्रा करने वालों की संख्या अत्यधिक बढ़ेगी।

बता दें कि सामान्य दिनों में केवल पीक आवर्स में ही मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाती है। सुबह कार्यालय जाने के समय और शाम को छुट्टी के समय भारी भीड़ रहती है, इसलिए इस दौरान हर साढ़े सात मिनट पर मेट्रो ट्रेन मिलती है। इसके अलावा बाकी समय के दौरान मेट्रो ट्रेन की फ्रीक्वेंसी 10 मिनट की रहती है, यानी हर 10 मिनट पर मेट्रो ट्रेन मिलती है।

इन 8 स्टेशनों पर जनता को मिलेगी पार्किंग

Noida News Live : मेट्रो में लोगों की भीड़ के साथ ही यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी रेस में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग भी एक बड़ी समस्या बन सकती है। इसे देखते हुए नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 8 मेट्रो स्टेशनों पर आम लोगों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था की है।

एनएमआरसी के अनुसार यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी रेस (MotoGP) में अपने वाहनों से आने वाले लोग सेक्टर-51, सेक्टर-76, एनएसईजेड, सेक्टर-142, सेक्टर-137, परी चौक, अल्फा-1 और डेल्टा-1 पर अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने किया था उद्घाटन

Noida News Live : ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्स्पो सेंटर एंड मार्ट में 21 सितंबर (गुरुवार) को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया था। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे। CM योगी आदित्यनाथ ने इस आयोजन से उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था में बदलने का सपना देखा है।

उत्तर प्रदेश के पहले सबसे बड़े ट्रेड शो में 60 से भी अधिक देशों के निवेशक एवं खरीदार शामिल हो रहे हैं। इसमें 2000 से अधिक एग्जिबिटर्स अपने-अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। इनमें वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट से लेकर हेल्थकेयर, फूड प्रोसेसिंग, फार्मा, डेयरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ई-कॉमर्स सहित कई अन्य सेक्टर के उद्यमी शामिल हैं।

Noida News Live : नोएडा आना है तो संभल के, जारी हुई 5 दिनों की ट्रैफिक एडवाइजरी, बदले गए कई रास्ते

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post