Tuesday, 21 January 2025

Teachers Awards : रोजा जलालपुर की शिक्षिका दीपशिखा को राज्य शिक्षक पुरस्कार

Lucknow : लखनऊ/ गौतमबुद्ध नगर। शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दिए जाने वाले राज्य शिक्षक पुरस्कार- 2021…

Teachers Awards :  रोजा जलालपुर की शिक्षिका दीपशिखा को राज्य शिक्षक पुरस्कार

Lucknow : लखनऊ/ गौतमबुद्ध नगर। शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दिए जाने वाले राज्य शिक्षक पुरस्कार- 2021 घोषित कर दिए हैं। प्रत्येक जिले से एक शिक्षक यानी कुल 75 शिक्षक शिक्षिकाओं को राज्य पुरस्कार के लिए चुना गया है। इन शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर को पुरस्कृत किया जाएगा। इनमें से 10 शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन में होने वाले समारोह में सम्मानित करेंगे।

गौतमबुद्ध नगर के रोजा जलालपुर की शिक्षिका दीपशिखा को इस वर्ष राज्य शिक्षक पुरस्कार दिया गया है। वह विकास खंड बिसरख के रोजा जलालपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका हैं। इसके अलावा गाजियाबाद की प्राथमिक विद्यालय उखलारसी प्रथम विकास खंड मुरादनगर की शिक्षिका श्रीमती काजल शर्मा को भी यह पुरस्कार दिया जाएगा।

शिक्षकों को जिले स्तर पर होने वाले सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। राज्य पुरस्कार के लिए जिन शिक्षकों के नामों की घोषणा हुई है उनमें लखनऊ से गोसाईगंज के प्राथमिक विद्यालय सनौली के सहायक अध्यापक संतोष कुमार, कानपुर नगर से प्राथमिक विद्यालय कटरी शंकरपुर सराय कल्याणपुर की प्रधान अध्यापक नीलम सिंह शामिल हैं।

कानपुर देहात से उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा, डेरापुर के सहायक अध्यापक नवीन कुमार दीक्षित, अलीगढ़ से कंपोजिट विद्यालय कासिमपुर के सहायक अध्यापक सुरेंद्र कुमार के अलावा अंबेडकर नगर से कंपोजिट विद्यालय बसोहरी, भीटी के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिंह, अमेठी से उच्च प्राथमिक विद्यालय पचेहरी कंपोजिट, गौरीगंज के प्रधान अध्यापक रमाशंकर यादव के नाम की घोषणा हुई है।

Related Post