Friday, 3 May 2024

जेवर एयरपोर्ट के पास खुल गई किस्मत ! निकला यीडा के आवासीय भूखंड योजना का ड्रॉ

Yeida Scheme Draw In Greno ग्रेटर नोएडा। जेवर में बन रहे एशिया के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास…

जेवर एयरपोर्ट के पास खुल गई किस्मत ! निकला यीडा के आवासीय भूखंड योजना का ड्रॉ

Yeida Scheme Draw In Greno ग्रेटर नोएडा। जेवर में बन रहे एशिया के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अपना घर बनाने का सपना आज कई सौभाग्यशाली लोगों का पूरा हो गया। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के आवासीय भूखंड योजना (आरपीएस) के आज ड्रॉ किए गए। सेक्टर पी-3 स्थित सामुदायिक केन्द्र में यीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) विपिन जैन की अध्यक्षता में सुबह 11.00 बजे ड्रॉ प्रारंभ किया गया। यीडा के आवासीय भूखंडों की योजना का ड्रॉ आज किया गया। सबसे पहले 120 वर्ग मीटर के 31124 आवेदकों के ड्रॉ निकाले गए। पहले सामान्य वर्ग के आवेदकों के नाम की पर्ची दो ड्रमों में रखकर ड्रॉ कराया गया। स्कूली छात्रा अनुष्का व साक्षी ने दोनों ड्रमों को घुमाने के बाद सफल आवेदकों की पर्चियां निकालीं।

पहली पर्ची सफल आवेदक के रूप में रजनी गुप्ता की निकली। इसके बाद अजीत कुमार चौधरी, ज्योति राठौर, संजय कपूर, विनोद कुमार, अशोक कुमार, कविता देवी, अभिषेक, मणि त्रिपाठी, रेखा शर्मा आदि अन्य शामिल रहे। खबर लिखे जाने तक 120 वर्ग मीटर के सभी सफल आवेदकों के ड्रॉ पूरे हो गए थे। इसके बाद 162 वर्ग मीटर के ड्रॉ निकाले गए। ड्रॉ का संचालन नोएडा शहर की आवाज फेम करूणेश शर्मा कर रहे थे।

यीडा के आवासीय भूखंडों की योजना का ड्रॉ

बता दें कि अगस्त में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 120, 162, 200, 300, 500, 1000 तथा 2000 वर्ग मीटर के 1184 भूखंडों के लिए स्कीम निकाली थी। इसमें करीब 1 लाख 40 हजार आवेदकों ने आवेदन किया था। इस ड्रॉ में एकमुश्त धनराशि जमा करने का विकल्प भरने वाले आवेदकों को ही शामिल किया गया है। जबकि किश्त पर धनराशि जमा कराने वाले करीब 10 हजार आवेदकों को ड्रॉ में शामिल नहीं किया गया है। यीडा के आवासीय ड्रॉ के दौरान बड़ी संख्या में आवेदक सामुदायिक भवन में मौजूद रहे। आज 130530 आवेदकों के ड्रॉ कराये जा रहे हैं। इसमें 120 वर्ग मीटर के कुल आवेदक 31124, 162 वर्गमीटर के 20953, 200 वर्ग मीटर के 55649, 300 वर्गमीटर के 17328 तथा 500 वर्गमीटर के 3705, 1000 के 1149 तथा 2000 वर्गमीटर के 639 आवेदकों के नाम ड्रॉ में शामिल हैं।Yeida Scheme Draw In Greno

लाइव टेलीकास्ट में ऑडियो खराब

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा जेवर एयरपोर्ट के पास निकाले गये आवासीय भूखंडों के प्लाट का ड्रॉ कई सोश मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव टेलीकास्ट भी किया गया। लाइव प्रसारण के दौरान ऑडियो सिस्टम बेहद खराब रहा और सोशल मीडिया पर ड्रॉ लाइव देख रहे लाखों यूजरो ने ‘नो साउंड’ का कमेंट किया। सोशल मीडिया यूजर्स नरेन्द्र तोमर ने कई बार ऑडियो का ठीक करने के लिए कहा। इसी तरह कई यूजर्स ने खराब साउंड सिस्टम की शिकायत की।

Yeida Scheme Draw In Greno

UP News : बसपा नेता और माफिया अनुपम दुबे के चार मंजिला होटल पर चला बाबा का बुलडोजर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post