Greater Noida news : अधिवक्ता से बदसलूकी करने के विरोध में कोर्ट परिसर में कार्य को किया बंद

Cor 94
Greater Noida news: Work stopped in the court premises in protest against the misbehavior with the advocate
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:32 AM
bookmark
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। गांव मायचा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा मायचा गांव में एक अधिवक्ता की जमीन पर स्टे के बाद भी उसको खाली करने के लिए फसल को नष्ट कर दिया। साथ ही अधिवक्ता के साथ बदसलूकी की गई, इसको विरोध में जनपद दीवानी व फौजदारी बार एसोसिएशन ने गुरुवार को आम बैठक की है। साथ ही पुलिस व प्राधिकरण के द्वारा किए गए व्यवहार की निंदा करते हुए पूर्ण दिवस न्यायिक विरत किया है।

Greater Noida News :

जमीन के मालिक एडवोकेट आदित्य भाटी ने बताया कि खसरा नंबर-707 की उनकी पैतृक जमीन है। इस जमीन अदालत से स्टे है। इस स्टे की कॉपी प्राधिकरण को भी दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि आज इस जमीन पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी पुलिस बल के साथ गए। वहां जेसीबी चलाकर जमीन खाली कराई। आरोप लगाया कि परिवारजनों के साथ दुर्व्यवहार किया। इस मामले की जानकारी असोसिएशन के पदाधिकरियो को दी गई। असोसिएशन के अध्यक्ष सुशील भाटी व सचिव सुनील नागर ने बताया कि न्यायालय के स्टे के बाद भी पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा जबदरन जमीन को खाली कराया गया है। साथ ही कागज दिखाने पर अधिवक्ता से बदसलूकी की गई गए, इसकी कम निंदा करते है। उनका कहना है कि इसको लेकर असोसिएशन ने निंदा करते हुए गुरुवार को न्यायिक दिवस पर कार्य बंद रहेगा। साथ ही पुलिस के आलाधिकारियों को इस मुद्दे पर संज्ञान लेने के लिए मांग की जाएगी।
अगली खबर पढ़ें

Noida news : डीजे जेनसेट से चुराते थे महंगी डिवाइस, 7 गिरफ्तार

12 12 2022 arrested 23254491
Greater Noida Crime News: Two arrested for theft in Paramount Society, jewelry worth lakhs recovered
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Dec 2022 06:34 PM
bookmark
Noida news :   डीजे जेनसेट से महंगी डिवाइस चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह के 7 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 15 डिवाइस बरामद हुई हैं जिनकी बाजार में कीमत करीब 45 लाख रुपये  है। एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि करीब 20 दिन पूर्व सेक्टर-126 की एक आईटी कंपनी के डीजे जेनसेट से चोर कीमती डिवाइस को चोरी कर ले गए थे। इस संबंध में थाना सेक्टर-126 में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। इस मामले का खुलासा करने के लिए थाना सेक्टर-126 प्रभारी सत्येंद्र कुमार व थाना सेक्टर-39 की टीम लगी हुई थी।

Noida news :

टीम ने मुखबिर की सूचना पर पुस्ता रोड से स्विफ्ट डिजायर कार सवार मनीष उर्फ वाहिद, हरीश, दीपक, जाकिर, बिलाल, संजय कुमार व सच्चिदानंद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से डीजे जेनसेट की 15 डिवाइस बरामद की हैं। इसके अलावा इनके पास से तमंचा कारतूस व चोरी में प्रयुक्त होने वाला अन्य सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों ने थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के अलावा थाना बिसरख, फेस वन, नॉलेज पार्क, सूरजपुर, थाना सेक्टर-49, थाना सेक्टर-58 में बड़े-बड़े जेनसेट से डिवाइस चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दिया है। पकड़े गए आरोपी दिन में रैकी करते थे और जिन कंपनियों में बड़े-बड़े जेनसेट लगे होते हैं उनको चिन्हित कर रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपियों ने ने बताया कि जेनसेट से चोरी की गई डिवाइस की बाजार में उन्हें अच्छी कीमत मिलती थी। इसलिए वह केवल डिवाइस को ही निशाना बनाते थे। महज कुछ मिनटों में ही डिवाइस को जेनसेट से खोलकर वह रफूचक्कर हो जाते थे। पकड़े गए चोरों ने अलग-अलग स्थानों से जेनसेट से डिवाइस चोरी करने की दर्जनों वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। चोरी में कैब का करते थे इस्तेमाल पुलिस से बचने के लिए गिरोह के सदस्य रात्रि में अधिकतर कैब में चलते थे। कैब चालक को भी इनके गोरखधंधे की पूरी जानकारी थी और वह भी प्रति चोरी की घटना में इनसे किराए के रूप में 10 हजार रुपये वसूलता था। एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में जाकिर कैब चालक है और वह गिरोह के सदस्यों को चोरी की घटना के लिए अपनी कैब उपलब्ध कराता था। आरोपियों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद वह कैब से इसलिए चलते थे क्योंकि अक्सर पुलिस टैक्सी नंबर की गाड़ी को चेकिंग के लिए नहीं रोकती है। प्राइवेट गाड़ी में चेकिंग होने व पकड़े जाने का खतरा रहता था, इसलिए वह प्राइवेट गाड़ी की बजाय कैब से चलते थे।
अगली खबर पढ़ें

Noida news : निकाय चुनाव के बाद डूब क्षेत्र में बिजली कनेक्शन समस्या का होगा समाधान : ऊर्जा मंत्री

WhatsApp Image 2022 12 15 at 12.51.43 PM
Noida news: Power connection problem will be resolved in submerged area after body elections: Energy Minister
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Dec 2022 06:28 PM
bookmark
Noida news : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा है कि डूब क्षेत्र में जो बिजली कनेक्शन की समस्या चल रही है निकाय चुनाव बाद उसका समाधान कर दिया जाएगा। श्री तोमर ने बताया कि नोएडा समेत प्रदेश के कई इलाकों में अंडरग्राउंड केबल करने को लेकर कुछ परेशानी पैदा हुई है। पूर्व सरकारों ने प्रयोग के तौर पर कार्य किया था लेकिन अनुरक्षण तथा तकनीकी खामियों के कारण यह प्रयोग सफल नहीं रहा।

Noida news :

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री आज नोएडा मीडिया क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि अयोध्या में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अंडरग्राउंड केबल के कार्य पर मंथन चल रहा है। जिसमें विदेशी कंपनियों की भी मदद ली जा रही है। यह प्रयोग सफल होने के बाद में नोएडा समेत अन्य जनपदों में भी व्यवस्था लागू की जाएगी। उन्होंने अवैध कनेक्शन तथा छापामार टीम के भ्रष्टाचार पर कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायतें उन्हीं मिली है कि कुछ टीम पैसा लेकर बिजली चोरी करने वालों को छोड़ देती है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा। श्री तोमर ने कहा कि जब से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार आई है तब से विद्युत क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं। जबकि पूर्व सरकारों में यह नहीं हुआ था।  अब किसानों को भरपूर बिजली दी जा रही है तथा शहरों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। इसके अलावा कई नई हाइडल पावर स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश विद्युत के क्षेत्र में पूरी तरह आत्मनिर्भर हो जाएगा तथा दूसरे राज्यों को भी बिजली देने की स्थिति में आ जाएगा।