Sunday, 12 May 2024

Nagar Nikay Chunav: गौतमबुद्धनगर जिले में भाजपा के पक्ष में बह रही है बयार !

Nagar Nikay Chunav: दादरी/जेवर। 11 मई, गुरुवार को जनपद गौतमबुद्धनगर में दादरी नगर पालिका तथा चार नगर पंचायत चुनावों के…

Nagar Nikay Chunav: गौतमबुद्धनगर जिले में भाजपा के पक्ष में बह रही है बयार !

Nagar Nikay Chunav: दादरी/जेवर। 11 मई, गुरुवार को जनपद गौतमबुद्धनगर में दादरी नगर पालिका तथा चार नगर पंचायत चुनावों के लिए पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद तैयारी कर ली है। हालांकि सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का पुरजोर दावा जरूर कर रहे हैं। लेकिन राजनीति के जानकारों तथा चुनावी विश्लेषकों की माने तो किसी भी क्षेत्र में कांटे का चुनाव नजर नहीं आ रहा है।

Nagar Nikay Chunav

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो जनपद में भारतीय जनता पार्टी की ही लहर दिख रही है। कहीं-कहीं समाजवादी पार्टी तथा कुछ अन्य दलों का प्रभाव जरूर दिख रहा है, लेकिन उनका भी भाजपा से कड़ा मुकाबला कहीं नजर नहीं आ रहा है।

दादरी में अध्यक्ष पद के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में

दादरी नगर पालिका में जहां 25 वार्डों में विभिन्न प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं अध्यक्ष पद के लिए 11 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमें भाजपा से गीता शर्मा, समाजवादी पार्टी से अयूब मलिक, कांग्रेस से अशोक शर्मा, रालोद-आजाद समाज पार्टी से आजाद मलिक, बसपा से रविन्द्र सिंह, आम आदमी पार्टी से रीता भाटी, सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी से साबुद्दीन, कैलाश कुमार, जगभूषण गर्ग, राजू देव सागर तथा रिजवान निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

जेवर में आठ और बिलासपुर में 7 प्रत्याशी

बिलासपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 7 प्रत्याशी, जेवर नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 8 प्रत्याशी जहांगीरपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष के लिए 11, दनकौर नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 7 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कुल मिलाकर नगर पालिका तथा 4 नगर पंचायत के अध्यक्ष पदों पर 46 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

चुनावी विश्लेषकों की मानें तो कमोबेश सभी स्थानों पर भाजपा के पक्ष में ही हवा बह रही है। विश्लेषकों का तो यहां तक दावा है कि सभी स्थानों पर भाजपा के अध्यक्षों की ही जीत तय है। जबकि कुछ वार्डों में मिश्रित परिणाम आने की संभावना है।

चुनावी मैदान में दौड़ रहा है जगभूषण गर्ग का स्कूटर

दादरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने वाले जगभूषण गर्ग की चुप्पी को लेकर वैश्य समाज असमंजस में हैं। जिला निर्वाचन के रिकार्ड के मुताबिक अभी स्कूटर सिंबल के साथ जगभूषण चुनावी मैदान में हैं। वे न तो खुलकर बाहर निकाल रहे हैं और न ही उन्होंने चुनाव न लडऩे का कोई सार्वजनिक ऐलान किया है। ऐसे में चुनावी मैंदान में उनका स्कूटर अभी भी दौड़ रहा है।

बताया जाता है कि जगभूषण की चुप्पी से वैश्य समाज के मतदाता पशो-पेश में हैं। बताया जाता है कि भाजपा के पारंपरिक वैश्य मतदाता अब दो खेमों में बंटे नजर आ रहे हैं। जिसका प्रभाव चुनाव परिणाम के बाद ही देखने को मिलेगा।

Nagar Nikay Chunav कारखानों, दुकानों व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में रहेगा अवकाश

नोएडा। निकाय चुनाव के मददेनजर कल 11 मई को जनपद में सभी कारखानों, दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में पूर्ण अवकाश रहेगा। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश जारी किए हैं उपश्रमायुक्त धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने। उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1961 की धारा-135 (ख) के प्राविधानों के तहत मतदान के मददेनजर सभी कारखानों, दुकानों तथा वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में पूर्ण अवकाश रहेगा। इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा। Nagar Nikay Chunav

Noida Big News: बहन को विदा करते ही भाई को गोलियों से भूना, मृतक है भाजपा नेता का बेटा

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post