Saturday, 6 July 2024

Noida : एमिटी Amity में फॉंरेसिक विज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम

नोएडा । एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ फॉरेसिक सांइसेस  (Amity Institute of Forensic Sciences) द्वारा दिल्ली सरकार के फॉरेसिक सांइस लैबोरेटरी के…

Noida : एमिटी Amity में फॉंरेसिक विज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम

नोएडा । एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ फॉरेसिक सांइसेस  (Amity Institute of Forensic Sciences) द्वारा दिल्ली सरकार के फॉरेसिक सांइस लैबोरेटरी के सहयोग से ‘फॉरेसिंक विज्ञान, शोध और शिक्षण में वर्तमान प्रवृत्तिÓ विषय पर सात दिवसीय शिक्षक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ नई दिल्ली के इंटर यूनिवर्सिटी एस्सीलरेटर सेंटर के निदेशक डा अविनाश सी पांडेय (Dr. Avinash C Pandey) और शिक्षक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रोग्राम निदेशक और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ फॉरेसिक सांइसेस के एस्सीटेंट प्रोफेसर डा अमरनाथ मिश्रा (Assistant Professor Dr. Amarnath Mishra) द्वारा किया गया।

नई दिल्ली के इंटर यूनिवर्सिटी एस्सीलरेटर सेंटर के निदेशक डा अविनाश सी पांडेय (Dr. Avinash C Pandey) ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में बढते और बदलते अपराधों के स्वरूप के लिए फॉरेसिक विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे शोध से स्वंय को अपडेट रखना आवश्यक है। इस प्रकार के कार्यक्रम अंत:विषयक अनुसंधान, शिक्षण के दृष्टिकोण को भी विकसित करती है जिससे शिक्षकों को फॉरेसिक विज्ञान क्षेत्र के लिए कुशल मानव संसाधन तैयार करने में सहायता प्राप्त होगी। प्रतिभागीयों को इस शिक्षक विकास कार्यक्रम से अवश्य लाभ होगा।

शिक्षक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रोग्राम निदेशक और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ फॉरेसिक सांइसेस के एस्सीटेंट प्रोफेसर डा अमरनाथ मिश्रा ( Professor Dr. Amarnath Mishra) ने अतिथियों और प्रतिभागीयों का स्वागत करते हुए कहा कि एमिटी के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान  (Founder President of soil Dr. Ashok Kumar Chauhan) का विश्वास है कि किसी भी देश का विकास बना शोध और शिक्षा के संभव नही है और छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध एमिटी द्वारा शिक्षको और प्रतिभागीयों को अपडेट रखने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजन किया जाता है। इस सात दिवसीय कार्यक्रम में देश विदेश से विशेषज्ञ छात्रों को जानकारी प्रदान करेगे।

Related Post