नोएडा हिन्‍दी खबर, 05 जून के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:27 PM
bookmark

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 05 जून को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “अधिग्रहण के बगैर जमीन आवंटित करने में ग्रेनो के तीन कर्मी निलंबित” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि पतवाड़ी गांव में अधिग्रहण किए बिना हो करीब 8000 वर्गमीटर भूमि का आवंटन करने के मामले में औद्योगिक वामनंदानी ने निलंबित कर दिया है। तीनों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। हैं। इनमें महाप्रबंधक आरके देव, प्रबंधक कमलेश मगि चौधरी और तत्कालीन वरिष्ठ ड्राफ्टमैन सुरेश कुमार शामिल है। मामले में हाईकोर्ट ने अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वर्ष 2008 में बेनो बेस्ट के पतवाड़ी गांव में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की थी। प्राधिकरण को योजना एलओपी-03 के तहत पतवाड़ी के खसरा संख्या 1245 में भूखंड नियोजित किए गए। वर्ष 2023 में प्राधिकरण ने पतवाड़ी गांव में आवासीय प्लॉट योजना की शुरुआत की और 5 आवंटियों को सबसे अधिक बोली और टि वाटेत किए गए। सेक्टर-सूने पांचों आटियों को कुल 9600 वर्गमीटर जमीन आवंटित की गई। जबकि खसरे की 9600 वर्गमीटर में से केवल 1600 वर्गमीटर जमीन का अधिग्रहण किया गया था। आरोपी कर्मियों ने 8000 वर्गमीटर जमीन के लॉज प्लान बना दिए। उसी कारण योजना में मनिंदर सिंह नागर व चार अन्य को 9600 वर्गमीटर जमीन का आवंटन कर दिया गया। अब हाईकोर्ट के आदेश पर प्रदेश सरकार के औद्योगिक मंत्री ने ग्रेनों प्राधिकरण के महाप्रबंधक आरके देव, प्रबंधक कमलेश मणि चौधरी और तत्कालीन वरिष्ठ ड्राफ्टमैन सुरेश कुमार को निलंबित कर दिया है। साथ ही अनुशासनिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। महाप्रबंधक और प्रबंधक को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और वरिष्ठ ड्राफ्टमैन को यूपीसीडा कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 131 पहुंची, संक्रमण दर हुई दोगुनी” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज़ होती दिख रही है। स्वास्थ्य विभाग के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, नोएडा में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 131 हो गई है। संक्रमण दर 7.45 प्रतिशत से बढ़कर 14.11 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो चिंता का विषय बन गई है।

बुधवार को 30 नए मामले सामने आए हैं। इनमें अधिकांश मरीजों में हल्के लक्षण पाए गए हैं। दो मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसी अवधि में 7 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले दो दिनों में 75 मरीजों के आने के बाद संक्रमण दर में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसीएमओ डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि अब तक जिले में कुल 138 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है।

डॉ. सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के तहत सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जिला अस्पताल को 200 टेस्टिंग किट्स उपलब्ध कराई गई हैं और वहां पर नियमित रूप से सैंपल लिए जा रहे हैं। जिम्स संस्थान ने भी टेस्टिंग किट्स की मांग की है, जिन्हें शीघ्र ही उपलब्ध कराया जाएगा। इधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भी चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है। वहां 22 वर्षीय एक युवती की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई है। दिल्ली में फिलहाल 457 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं।

Hindi News:

अमर उजाला ने 05 जून 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “पुलिस कमिश्नर ने किया प्रशासनिक भवन का लोकार्पण” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बुधवार को कोतवाली सेक्टर-126 के प्रशासनिक व आवासीय भवन का लोकार्पण किया। अब इसी भवन से सेक्टर-126 थाने का कामकाज शुरू हो गया है। कुछ दिन के बाद कोतवाली सेक्टर-63 के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि नवनिर्मित बिल्डिंग अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।

इस मौके पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य पुलिसिंग को नागरिकों के लिए अधिक सुलभ, पारदर्शी और प्रभावी बनाना है। इस नए भवन के माध्यम से हम बेहतर सेवाएं प्रदान करेंगे और पुलिसकर्मियों के लिए एक सुरक्षित एवं समर्पित वातावरण सुनिश्चित करेंगे। नवनिर्मित भवन कई आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। नवनिर्मित भवन में महिलाओं के लिए एक अलग महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गई है, जहां वे निसंकोच अपनी. शिकायतें या समस्याएं दर्ज करा सकती हैं। समारोह के दौरान पुलिस आयुक्त ने ट्रैफिक मुख्यालय द्वारा प्राप्त 100 हीट कंट्रोल हेलमेट को यातायात पुलिस कर्मियों को वितरित किया। इससे पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान हीटवेव से राहत मिलेगी। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था राजीव नारायण मिश्र, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार, पुलिस उपायुक्त नोएडा यमुना प्रसाद, पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक लखन सिंह यादव समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 05 जून 2025 का प्रमुख समाचार “यूजीसी की ओर से नहीं की गई निगरानी, 14 साल से यूनिवर्सिटी करती रही मनमानी” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  हापुड़ मोनाड यूनिवर्सिटी के फर्जी डिग्री और मार्कशीट की बिक्री के मामले में नए तथ्य लगातार सामने आ रहे हैं। यह यूनिवर्सिटी, जो 2011 में स्थापित हुई थी, ने अब तक यूजीसी से किसी भी प्रकार का सत्यापन नहीं कराया है। इस फर्जीवाड़े का खेल यूजीसी और यूनिवर्सिटी प्रबंधन के बीच की नूरा-कुश्ती के रूप में चलता रहा है। दोनों संस्थाओं के बीच पिछले 10 वर्षों से पत्राचार जारी है, जिसके चलते मानकों का पालन किए बिना यूनिवर्सिटी का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। इसका खामियाजा हजारों छात्रों को भुगतना पड़ सकता है, जिन्होंने उच्च शिक्षा के लिए भारी रकम खर्च की है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस मामले में यूनिवर्सिटी की साजिश और यूजीसी की मिलीभगत स्पष्ट हो रही है। एसटीएफ ने यूजीसी और यूनिवर्सिटी को पत्र भेजकर जानकारी मांगी है। मोनाड यूनिवर्सिटी का फर्जी डिग्री और मार्कशीट बेचने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।

एक्सपर्ट के अनुसार, निजी यूनिवर्सिटी का संचालन करने के लिए दो स्थानों से मान्यता प्राप्त करनी होती है। प्रदेश में 60 एकड़ जमीन व अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मान्यता के लिए आवेदन किया जाता है। विधानसभा में स्वीकृति के बाद राज्यपाल की ओर से संबंधित एजेंसी या व्यक्ति को यूनिवर्सिटी खोलने की अनुमति दी जाती है। यूनिवर्सिटी को बनाने के लिए सरकार की ओर से पांच साल का समय दिया जाता है। इसके बाद इसका संचालन तकनीकी आधार पर दो पहलुओं में किया जाता है। यह आवश्यक नहीं है कि यूनिवर्सिटी का मालिक शैक्षिक दृष्टि से योग्य हो। शासन की ओर से यूनिवर्सिटी में मानकों का पालन कराने की जिम्मेदारी यूजीसी की होती है। इसके लिए यूनिवर्सिटी बनने के पांच साल के भीतर यूजीसी से मान्यता लेनी होती है। यूजीसी की टीम संबंधित यूनिवर्सिटी का दौरा करती है, जिसमें दो प्रशासनिक अधिकारी और उन विषयों के विशेषज्ञ शामिल होते हैं, जिनका अध्ययन यूनिवर्सिटी में किया जाता है। मोनाड ने 2015 में आवेदन किया था, लेकिन तब से न तो यूनिवर्सिटी ने आवश्यक कागजात उपलब्ध कराए और न ही यूजीसी ने कोई आपत्ति दर्ज की। मोनाड यूनिवर्सिटी के कुलपति, डा. एम. जावेद ने कहा, हमने यूजीसी को टीम भेजने के लिए सूचना दे दी। उनकी टीम नहीं आए तो हम क्या कर सकते हैं

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “नौकरी का झांसा देकर युवाओं को ठगने वाला यूट्यूबर दबोचा ” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-63 - पुलिस ने यूट्यूब चैनल के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को मोबाइल एंड टेलीकाम और इलेक्ट्रानिक सामान की कंपनियों में नौकरी का झांसा देकर - धोखाधड़ी करने वाले वसीम अहमद - को गिरफ्तार किया है। वसीम ने छह - महीने पहले सेक्टर-81 में "नोएडा- दिल्ली जाब" नाम से एक कार्यालय खोला था। वह प्रत्येक व्यक्ति से फार्म, साक्षात्कार और नियुक्ति पत्र के लिए 1500 से 2000 रुपये वसूलता था। पुलिस ने उसके पास से 65 विजिटिंग कार्ड, 150 विजिटिंग कार्ड, 10 विजिटिंग कार्ड, 15 विजिटिंग कार्ड, 85 साक्षात्कार फार्म, नौकरी के फार्म की दो बुकलेट, 20 ट्रेनिंग लेटर, दो ज्वाइनिंग लेटर और 840 रुपये बरामद किए हैं।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा, शक्ति मोहन, अवस्थी ने बताया कि वसीम अहमद ईकोटेक-थर्ड थानाक्षेत्र के ग्राम हल्द्वानी का निवासी है। वह यूट्यूब पर विज्ञापन के माध्यम से लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देता था। उसने सेक्टर-63 के योगेंद्र को भी अपने कार्यालय में बुलाकर पैसे ऐंठे थे। जब पीड़ित ने विरोध किया, तो वसीम ने पत्रकार होने का रौब झाड़ा। सेक्टर-63 थाना पुलिस ने शिकायत मिलने पर उसकी तलाश शुरू की और मंगलवार रात उसे बहलोलपुर गोल चक्कर से वैग्नआर गाड़ी में गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी वर्णिका सिंह ने बताया कि वसीम युवाओं का साक्षात्कार लेकर उन्हें सैमसंग, ओप्पो, हायर, वीवो, एलजी जैसी कंपनियों के फर्जी नियुक्ति पत्र देता था। धोखाधड़ी के विरोध पर पीड़ितों को पत्रकार होने का डर दिखाता था। पुलिस का दावा है कि वसीम ने 100 से 150 लोगों को निशाना बनाकर ठगी की है।

थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि वसीम बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भक्षड़ा वाला का निवासी है। वह पीड़ितों को अलग-अलग नामों से पहचानता था। उसने अपने कार्यालय में पीड़ितों को जाल में फंसाने के लिए 12-12 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन पर दो युवतियों को रखा। हुआ था। उसके पास से बरामद वैगनआर गाड़ी भी सीज की गई है।

Noida News:

नोएडा शहर के सारे समाचार, 04 जून के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

नोएडा शहर के सारे समाचार, 04 जून के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Wed
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:49 PM
bookmark

Noida News: "नोएडा, उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख और तेजी से विकसित होता शहर है। इस शहर से जुड़ी हर हलचल लोगों की खास रुचि का विषय बन चुकी है। हम यहां नोएडा से संबंधित सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार, प्रतिष्ठित समाचार स्रोतों के हवाले से नियमित रूप से प्रकाशित करते हैं।" नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 04 जून को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “नोएडा में कोरोना का फिर से असर, 24 घंटे में सामने आए 45 नए मरीज; एक्टिव केस 100 पार” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि  गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। मंगलवार को 24 घंटे के भीतर कोरोना के 45 नए मामले सामने आए, जो इस वर्ष एक दिन में दर्ज हुई सबसे अधिक संख्या है। इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 102 हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि केवल एक मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि बाकी सभी का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में छह मरीजों ने संक्रमण से पूरी तरह से उबर कर स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाया है।

एसीएमओ डॉ. टीकम सिंह के अनुसार, अधिकांश संक्रमितों में हल्के लक्षण हैं और सभी की स्थिति नियंत्रण में है। संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य की स्थिति की फोन पर निगरानी की जा रही है। कुल संक्रमितों की संख्या अब 108 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार तीन संक्रमित बच्चे 18 वर्ष से कम आयु के हैं। संक्रमितों में से अधिकतर की पुष्टि निजी अस्पतालों की जांच रिपोर्ट से हुई है।

जिले में सरकारी स्तर पर कोरोना सैंपलिंग की सुविधा केवल जिला अस्पताल तक ही सीमित है। हालांकि आपातकालीन स्थिति में चाइल्ड पीजीआई में भी सैंपल दिए जा सकते हैं, क्योंकि जांच वहीं की जाती है। कई मरीजों ने शिकायत की है कि जिला अस्पताल में समय पर सैंपल नहीं लिए जा रहे, जिससे उन्हें मजबूरी में निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। एसीएमओ का कहना है कि सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना जांच की सुविधा जल्द शुरू की जाएगी, ताकि लोगों को राहत मिल सके। जिला अस्पताल में नि:शुल्क कोविड जांच, ऑनलाइन रिपोर्ट सुविधा भी उपलब्ध स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को कोविड जैसे लक्षण महसूस हों, तो वह जिला अस्पताल में जाकर निशुल्क जांच अवश्य कराएं। यहां सैंपलिंग की सुविधा उपलब्ध है और जांच रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल labreports.udsp.in पर देखी जा सकती है। एक ओर जहां जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है, वहीं अब तक किसी भी सरकारी अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड की व्यवस्था नहीं हो सकी है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को तत्काल आइसोलेशन वॉर्ड तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

डॉ. टीकम सिंह के अनुसार, जिला अस्पताल में 10 बेड और प्रत्येक सीएचसी में चार-चार बेड के आइसोलेशन वॉर्ड बनाए जाएंगे। बच्चों के लिए चाइल्ड पीजीआई में अलग आइसोलेशन वॉर्ड की व्यवस्था की जाएगी।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “रेलवे फाटक के बीच खराब हुआ ट्रक रोकनी पड़ी वंदे भारत” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर आमका फाटक के बीच ईंटों से भरा ट्रक अचानक बंद हो गया। तभी रेलवे लाइन पर आ रही वंदे भारत ट्रेन को देखकर चालक मौके से भाग गया। ट्रेन को आपात स्थिति में रोकना पड़ा। करीब 10 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। क्रेन से ट्रक को हटाने के बाद ट्रेन को रवाना किया। उसके बाद आरपीएफ ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि सोमवार दोपहर मेरठ के खेलाई निवासी रिफाकत ईंटों से भरा ट्रक लेकर ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहा था। आमका रेलवे फाटक के बीच में ट्रक रुक कर बंद हो गया। तभी दिल्ली की तरफ से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आती देखकर चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। इस दौरान करीब 10 मिनट तक ट्रेन वहां खड़ी रही। आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Hindi News:

अमर उजाला ने 04 जून 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर इंजीनियर से 30 लाख की ठगी” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि साइबर जालसाजों ने निवेश कराने के नाम पर एक इंजीनियर से 30 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली। जालसाजों ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर लाखों का मुनाफा होने का झांसा दिया था। जब पीड़ित को ठगी का पता चला तब पुलिस से शिकायत की गई। इस मामले में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ग्रेटर नोएडा निवासी उपेंद्र कुमार सिंह सेक्टर-144 स्थित एक कंपनी में सीनियर कंसल्टेंट इंजीनियर हैं। वह शेयर मार्केट की कई कंपनियों में शेयर ट्रेडिंग भी करते हैं। सात दिसंबर 2023 को आदित्य नगेस्ट इन्वेस्टमेंट व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़े थे। ग्रुप में 200 सदस्य पहले से ही जुड़े हुए थे। इस ग्रुप पर क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने की जानकारी और मुनाफे कमाने के टिप्स दिए जाते थे। ग्रुप पर रोजाना क्रिप्टो करेंसी खरीदने व बेचने के बारे में जानकारी दी जाती थी। इसके बाद उपेंद्र भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने की इच्छा जताई।

जालसाजों ने पीड़ित से एक एप डाउनलोड कराया। इसके बाद एक अकाउंट भी खुलवाया गया। मुनाफा कमाने के चक्कर में शिकायतकर्ता ने अपने साढ़े सात लाख रुपये के शेयर खरीद लिए। साथ ही रिश्तेदारों और दोस्तों से रकम उधार ली। ऐप पर ही क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए उपेंद्र ने 30 लाख रुपये का निवेश किया। इसपर उन्हें 50 लाख रुपये का मुनाफा दिखने लगा। पीड़ित ने जब इसमें से पांच लाख रुपये निकालने चाहे तो ग्रुप के एडमिन की ओर से बताया गया कि कुल रकम का 30 प्रतिशत और जमा करने के बाद ही रकम निकल सकेगी। पीड़ित ने जब इससे इनकार किया तो ठगों ने पैसा वापस न मिलने की धमकी दी। इसके बाद शिकायतकर्ता को ठगी का अहसास हुआ। ठगी के बाद पीड़ित ने  मामले की शिकायत सूरजपुर थाने में की।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 04 जून 2025 का प्रमुख समाचार “3.77 करोड़ से गंग नहर पर बनेगा पुल” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  दादरी ब्लाक के खटाना गांव में गंग नहर पर 3.77 करोड़ की लागत से नया पुल बनेगा। इसकी लंबाई 28 मीटर व चौड़ाई नौ मीटर होगी। गंग नहर पर 30 साल पहले बना पुल जर्जर हो चुका है। पुल निर्माण के लिए शासन से धनराशि की स्वीकृत मिल चुकी है जल्द ही पुल का निर्माण कार्य शुरू होगा। पुल के निर्माण से गौतमबुद्ध नगर सहित पड़ोसी जिले हापुड़ के हजारों ग्रामीणों को फायदा होगा। दादरी से शाहपुर खटाना होते हुए जारचा, हापुड़ जिले के समाना गांव से गुजरते हुए मसूरी, धौलाना, सपनावत, गुलावठी गांव को जोड़ते हुए मार्ग है। इस मार्ग के बीच से खटाना गांव के पास गंग नहर गुजरती है। अंग्रेजों के समय में आवाजाही के लिए नहर पर पुल बनाया गया था। 30 साल पहले जर्जर होने पर गंग नहर पर अस्थायी पुल का निर्माण किया गया।

वर्षों से लोग इसी पुल से होकर आवाजाही कर रहे हैं, लेकिन अब यह पुल भी जर्जर हो गया है। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने नए पुल के निर्माण के लिए शासन से तीन करोड़ 77 लाख रुपये स्वीकृत कराए हैं। निर्माण के लिए सिंचाई विभाग ने निविदा भी जारी कर दी है। ग्राम प्रधान खटाना सुशील कुमार ने बताया कि यह दो जनपदों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। मार्ग से किसान अपनी फसलें ट्रैक्टर ट्राली में भरकर दादरी अनाज मंडी लाते ले जाते हैं। नया पुल बनने से लोगों को सुविधा होगी।

ममता रानी ने बताया कि पुल जर्जर हो चुका था। चौड़ाई कम होने से एक बार में एक वाहन निकलने से जाम लगता था। नया चौड़ा पुल बनने से लोगो को राहत मिलेगी। ओमेश राणा ने बताया कि 30 साल के लंबे समय में गांवों की जनसंख्या के साथ वाहनों की संख्या बढ़ी है। अस्थायी पुल से जान हथेली पर लेकर लोग अपने वाहनों से आवागमन कर रहे थे। नया पुल बनने से लगभग 20 गांवों की एक लाख की आबादी को लाभ मिलेगा। रविंद्र सिंह ने बताया कि लोग गंग नहर को पटरी से तीन किलोमीटर घूमकर सिलारपुर पुल से आवागमन करते थे। पुल बनने से लोगों में खुशी है। सफर सुरक्षा हो जाएगा। कन्हैया शमां ने बताया कि क्षेत्र ग्रेटर नोएडा फेज दो में आ चुका है। औद्योगिक क्षेत्र बनने जा रहा है। पुल निर्माण को बेहद जरूरत था

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “सिर पर मानसून, 'नाले' में डूबी सफाई” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  मानसून नजदीक है। इस बार यह समय से पूर्व दस्तक दे चुका है। वर्षा में नोएडा जलमग्न न हो इसके लापरवाही पड़ेगी भारी थी

लिए नालों की सफाई की जा रही है। शहर में 249 किमी लंबे कुल 159 नालें हैं। अधिकांश जगहों पर नालों की सफाई में खानापूरी की जा रही है। शहर के प्रमुख और बड़े नालों की सफाई का कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में वर्षा के दौरान शहर में लोग परेशानी से जूझ सकते हैं। पूर्व में भी वर्षा के चलते नाले ओवरफ्लो होने से शहर में कई जगहों पर पानी भर जाता है। बीते दिनों हुई वर्षा के चलते नाला ओवरफ्लो होने से सेक्टर-19 की सड़कों सहित कई घरों के अंदर गंदा पानी भर गया था।

बता दें नोएडा के डिवीजन-एक में 80 और डिवीजन-दो में 79 नाले हैं। दोनों डिवीजन में नालों की सफाई के लिए आठ-आठ एजेंसियों का चयन किया गया है। 12 से 13 करोड़ रुपये में सभी नालों की सफाई का टेंडर हुआ है। जून माह के अंत तक सफाई कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। असल में ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। अधिकांश जगहों पर सफाई कार्य में हीलाहवाली देखी गई है। बडे नालों में कचरे का पहाड़ जमा है। कल्वर्ट के नीचे सफाई नहीं की जा रही है। सिल्ट निकालकर नालों के किनारे डाली जा रही है। ऐसे में रोज बन रहे आसारों के बीच वर्षा न होने पर सिल्ट फिर से नाले में गिर सकती है। सेक्टर के अंदरूनी नालों - की सफाई करना तो दूर एजेंसियों ने यहां अभी तक सुध नहीं ली है।

एनएसईजेड के पास नाले में जमा है पालीथिन का पहाड़ः सेक्टर-81 मेट्रो स्टेशन के पास से नोएडा सोशल इकोनामिक जोन (एनएसईजेड) की ओर जाने वाला बडा नाला गंदगी से अटा पड़ा है। यहां पर सफाई कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया है। वर्षा के दौरान यहां कई सेक्टर और गांवों का पानी आता है। पालीथिन से अटे इस नाले में पानी का बहाव रुका तो कई सेक्टर और गांव के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। सेक्टर-47 के चारों ओर से गुजर रहे छोटे नाले को साफ नहीं किया गया है। सेक्टर-93 और 63 में भी नालों की सफाई के लिए एजेंसियां अभी तक नहीं पहुंची हैं। जिससे सेक्टर-42 के किनारे से गुजर रहे नाले की सफाई नहीं की गई। वहीं सेक्टर-78 से होकर गुजर रहे बड़े नाले में भी जगह-जगह भारी गंदगी जमा है।

Noida News:

नोएडा से जुड़ी हर बड़ी खबर, 03 जून के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

नोएडा से जुड़ी हर बड़ी खबर, 03 जून के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Friday
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:16 AM
bookmark

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 03 जून को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “27 वकीलों का पैनल बनाएगा मिसाल, फ्रीज रकम दिलाने में करेगा मदद” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि साइबर अपराध की शिकार जनता को बड़ी राहत देने के उद्देश्य से नोएडा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। ठगी के 734 मामलों में फ्रीज की गई 1.39 करोड़ रुपये की राशि को वापस दिलाने के लिए अब 27 अधिवक्ताओं का विशेष पैनल गठित किया गया है। उल्लेखनीय है कि ये अधिवक्ता निःशुल्क सेवाएं देंगे और किसी भी पीड़ित से फीस नहीं ली जाएगी।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की पहल पर तैयार इस पैनल के माध्यम से उन सैकड़ों पीड़ितों को राहत मिलेगी जो महज अदालत की जटिल प्रक्रिया और वकीलों की फीस के डर से अपनी फ्रीज की गई रकम का दावा नहीं कर पाते थे। अक्सर देखा गया है कि जब ठगी की रकम अपेक्षाकृत कम होती है (जैसे 15 हजार रुपये से कम), तो पीड़ित कानूनी प्रक्रिया में जाने से कतराते हैं, जिससे उनकी राशि वर्षों तक सिस्टम में फंसी रह जाती है। पुलिस ने साइबर पीड़ितों के नाम, मोबाइल नंबर और अन्य विवरण संकलित कर लिए हैं। ये जानकारियां अब पैनल के अधिवक्ताओं को सौंपी जाएंगी, जो कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पीड़ितों को उनकी रकम लौटवाने में सहायता करेंगे। एनसीआरपी पोर्टल पर चिन्हित मामलों में नोएडा जोन के 429, ग्रेटर नोएडा के 45, सेंट्रल नोएडा के 212 और साइबर थाने के 48 मामले शामिल हैं। सभी में ठगी की रकम 15 हजार रुपये से कम है।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “10 आवंटियों को 16 साल बाद मिला प्लॉट पर कब्जा, 10 आवंटियों को 16 साल बाद मिला प्लॉट पर कब्जा” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर दो के 10 आवंटियों का 16 साल का इंतजार सोमवार को खत्म हो गया। प्राधिकरण ने जमीन से किसान का कब्जा हटाकर आवंटियों को कब्जा दे दिया है। सेक्टर में प्राधिकरण ने पांच घंटे तक बुलडोजर चलाकर 10 हजार वर्ग मीटर जमीन से किसान कका अतिक्रमण हटाया। इसके साथ ही सेक्टर की नौ व 18 मीटर सड़क और ग्रीन बेल्ट बनाने का रास्ता भी साफ हो गया है। प्राधिकरण अफसरों का कहना है कि जमीन की कीमत बाजार में करीब 100 करोड़ रुपये है। प्राधिकरण ने इसका अधिग्रहण किया था।

ग्रेनो प्राधिकरण ने करीब 16 साल पहले ग्रेनो वेस्ट के आवासीय सेक्टर-2 में प्लॉटों का आवंटन किया था। ज्यादातर आवंटियों को कब्जा दे दिया गया, लेकिन सेक्टर के डी ब्लॉक के 10 आवंटी 16 साल से कब्जा मिलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जमीन पर अतिक्रमण होने के कारण प्राधिकरण कब्जा नहीं दे पा रहा था।

सोमवार को प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह ने सर्किल तीन टीम के साथ मिलकर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया। सेक्टर में करीब 10 हजार वर्ग मीटर जमीन को खाली कराया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा, लेकिन पुलिस की मदद से अतिक्रमण को हटा दिया गया। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि पतवाड़ी गांव के खसरा संख्या 1150 की लगभग 10 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अतिक्रमण था। तीन जेसीबी व चार डंपर की मदद से पांच घंटे की कार्रवाई के बाद जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। बाजार दर के हिसाब से जमीन की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है।

Hindi News:

अमर उजाला ने 03 जून 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में फिल्म सिटी का शिलान्यास अगले सप्ताह संभावित, 230 एकड़ में बनेगी अत्याधुनिक स्टूडियो सुविधाओं से लैस अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-21 में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी का शिलान्यास अगले सप्ताह होने की संभावना है। इस मौके पर फिल्म निर्माता बोनी कपूर, फिल्म निर्माण कंपनी बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा.लि. के अधिकारी, भूटानी ग्रुप के प्रतिनिधि और केंद्र व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रह सकते हैं। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य फिल्म निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है। जहां देश की अन्य फिल्म सिटीज़ और यहां तक कि मुंबई जैसी फिल्म इंडस्ट्री में भी गानों की रिकॉर्डिंग, मिक्सिंग, एडिटिंग और स्पेशल इफेक्ट्स के लिए अलग-अलग स्थानों पर जाना पड़ता है, वहीं यमुना फिल्म सिटी में ये सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। इससे निर्माता-निर्देशकों को तकनीकी और भौगोलिक बाधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

फिल्म सिटी कुल 1000 एकड़ में विकसित की जानी है, जिसका पहला चरण 230 एकड़ क्षेत्र में करीब 1500 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किया जाएगा। इसमें 155 एकड़ में औद्योगिक गतिविधियों और 75 एकड़ में व्यावसायिक विकास की योजना है। हाल ही में फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने यमुना प्राधिकरण में परियोजना का विस्तृत नक्शा जमा किया है। बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा.लि. द्वारा विकसित की जा रही इस फिल्म सिटी में विश्वस्तरीय स्टूडियो, स्पेशल इफेक्ट्स यूनिट, डबिंग और मिक्सिंग स्टूडियो, पोस्ट-प्रोडक्शन सुविधाएं और अन्य तकनीकी अवसंरचना शामिल होंगी। यह परियोजना उत्तर प्रदेश को न केवल फिल्म निर्माण का एक नया केंद्र बनाएगी, बल्कि हजारों रोजगार के अवसर भी सृजित करेगी। साथ ही, राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक पहचान दिलाने में भी सहायक सिद्ध होगी।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 03 जून 2025 का प्रमुख समाचार “शराब पीने के विवाद में सफाई कर्मी को मारा चाकू, मौत” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  49 थाना क्षेत्र के बरौला गांव के प्रहलाद कालोनी के गली नंबर दो के पास खाली प्लाट में शराब पीने के दौरान सफाई कर्मी का दोस्त से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोस्त ने सफाई कर्मी को चाकू मार दिया। अस्पताल ले जाने पर सफाईकर्मी की मौत हो गई। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर, आरोपित पर कार्रवाई को लेकर लोग सेक्टर 49 थाने भी पहुंचे। डीसीपी और एडीसीपी ने लोगों को समझा बुझाकर भेज दिया। मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला कपिल उर्फ कपिला परिवार के साथ प्रहलाद कालोनी के गली नंबर दो में रहता है। दिहाड़ी पर सीवर सफाई का काम करता है। वह सोमवार शाम को काम से आया था। पत्नी के कहने पर सब्जी आदि सामान खरीदकर घर पर रखकर आया। पास में खाली पड़े प्लाट में अपने जानकर बदांयू सहसवान और हाल निवासी बरौला प्रहलाद कालोनी के रहने वाले दोस्त के साथ शराब पीने लगा।

दोनों में शराब पीने के  दौरान हाथापाई होने लगी। दोस्त ने गुस्से में आकर कपिल के चाकू मार दिया और भाग गया। कपिल को जमीन पर पड़ा देखकर स्थानीय लोगों ने स्वजन को जानकारी दी। स्वजन कपिल को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपित दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। स्वजन से शिकायत लेकर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “150 सीसीटीवी फुटेज देख खोजी गुम हुई बच्ची” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  नोएडा सेक्टर- 10 से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई तीन साल की बच्ची को पुलिस ने करीब 15 घंटे में सकुशल खोज निकाली। बच्ची सेक्टर नौ के ही रहने वाले मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्ग के पीछे-पीछे चली गई थी। पुलिस करीब 150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज और बुजुर्ग के स्वजन से जानकारी जुटाई। घर से करीब दस किलोमीटर दूर बच्ची तक पहुंची। बच्ची को सकुशल पाकर स्वजन के चेहरे खुशी से खिल गए। उन्होंने पुलिस की प्रशंसा की।

मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले कृष्णा मंडल परिवार के साथ नोएडा सेक्टर दस स्थित जेजे कालोनी में रहते हैं। उनकी तीन साल की बच्ची रविवार सुबह करीब 11 बजे घर के बाहर खेल रही थी। कुछ देर बाद बच्ची दिखाई नहीं दी तो स्वजन ने उसकी खोजबीन की। आसपास पूछने पर भी बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा। स्वजन ने परेशान होकर बच्ची के नहीं मिलने की सूचना फेज वन थाना पुलिस को दी। एक सीसीटीवी में बच्ची सेक्टर नौ में रहने वाले पश्चिम बंगाल के ही बुजुर्ग विष्णु मंडल के पीछे-पीछे जाती दिखी। पुलिस ने बच्ची की खोजबीन शुरू की। बच्ची और बुजुर्ग के जाने वाले मार्ग पर सीसीटीवी फुटेज चेक करने शुरू किये। एक टीम ने विष्णु के घर का पता निकाला। उसने स्वजन ने बताया कि विष्णु मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं। उधर, दूसरी टीम सीसीटीवी चेक करते हुए देर रात करीब दो बजे सेक्टर- 103 हाजीपुर पहुंची। वहां पर बुजुर्ग फुटपाथ पर लेटा था। बच्ची बुजुर्ग के पास बैठी हुई खेल रही थी। पुलिस ने बच्ची को सकुशल पाने पर राहत की सांस ली। पुलिस के बच्ची को ले जाने पर बुजुर्ग ने उसे अपनी पोती बताया और रोता हुआ देखकर अपने साथ लाने की बात बताई।

Noida News:

नोएडा हिन्‍दी खबर, 02 जून के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।