Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 03 जून को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News: समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “27 वकीलों का पैनल बनाएगा मिसाल, फ्रीज रकम दिलाने में करेगा मदद” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि साइबर अपराध की शिकार जनता को बड़ी राहत देने के उद्देश्य से नोएडा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। ठगी के 734 मामलों में फ्रीज की गई 1.39 करोड़ रुपये की राशि को वापस दिलाने के लिए अब 27 अधिवक्ताओं का विशेष पैनल गठित किया गया है। उल्लेखनीय है कि ये अधिवक्ता निःशुल्क सेवाएं देंगे और किसी भी पीड़ित से फीस नहीं ली जाएगी।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की पहल पर तैयार इस पैनल के माध्यम से उन सैकड़ों पीड़ितों को राहत मिलेगी जो महज अदालत की जटिल प्रक्रिया और वकीलों की फीस के डर से अपनी फ्रीज की गई रकम का दावा नहीं कर पाते थे। अक्सर देखा गया है कि जब ठगी की रकम अपेक्षाकृत कम होती है (जैसे 15 हजार रुपये से कम), तो पीड़ित कानूनी प्रक्रिया में जाने से कतराते हैं, जिससे उनकी राशि वर्षों तक सिस्टम में फंसी रह जाती है। पुलिस ने साइबर पीड़ितों के नाम, मोबाइल नंबर और अन्य विवरण संकलित कर लिए हैं। ये जानकारियां अब पैनल के अधिवक्ताओं को सौंपी जाएंगी, जो कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पीड़ितों को उनकी रकम लौटवाने में सहायता करेंगे। एनसीआरपी पोर्टल पर चिन्हित मामलों में नोएडा जोन के 429, ग्रेटर नोएडा के 45, सेंट्रल नोएडा के 212 और साइबर थाने के 48 मामले शामिल हैं। सभी में ठगी की रकम 15 हजार रुपये से कम है।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “10 आवंटियों को 16 साल बाद मिला प्लॉट पर कब्जा, 10 आवंटियों को 16 साल बाद मिला प्लॉट पर कब्जा” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर दो के 10 आवंटियों का 16 साल का इंतजार सोमवार को खत्म हो गया। प्राधिकरण ने जमीन से किसान का कब्जा हटाकर आवंटियों को कब्जा दे दिया है। सेक्टर में प्राधिकरण ने पांच घंटे तक बुलडोजर चलाकर 10 हजार वर्ग मीटर जमीन से किसान कका अतिक्रमण हटाया। इसके साथ ही सेक्टर की नौ व 18 मीटर सड़क और ग्रीन बेल्ट बनाने का रास्ता भी साफ हो गया है। प्राधिकरण अफसरों का कहना है कि जमीन की कीमत बाजार में करीब 100 करोड़ रुपये है। प्राधिकरण ने इसका अधिग्रहण किया था।
ग्रेनो प्राधिकरण ने करीब 16 साल पहले ग्रेनो वेस्ट के आवासीय सेक्टर-2 में प्लॉटों का आवंटन किया था। ज्यादातर आवंटियों को कब्जा दे दिया गया, लेकिन सेक्टर के डी ब्लॉक के 10 आवंटी 16 साल से कब्जा मिलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जमीन पर अतिक्रमण होने के कारण प्राधिकरण कब्जा नहीं दे पा रहा था।
सोमवार को प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह ने सर्किल तीन टीम के साथ मिलकर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया। सेक्टर में करीब 10 हजार वर्ग मीटर जमीन को खाली कराया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा, लेकिन पुलिस की मदद से अतिक्रमण को हटा दिया गया। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि पतवाड़ी गांव के खसरा संख्या 1150 की लगभग 10 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अतिक्रमण था। तीन जेसीबी व चार डंपर की मदद से पांच घंटे की कार्रवाई के बाद जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। बाजार दर के हिसाब से जमीन की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है।
Hindi News:
अमर उजाला ने 03 जून 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में फिल्म सिटी का शिलान्यास अगले सप्ताह संभावित, 230 एकड़ में बनेगी अत्याधुनिक स्टूडियो सुविधाओं से लैस अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-21 में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी का शिलान्यास अगले सप्ताह होने की संभावना है। इस मौके पर फिल्म निर्माता बोनी कपूर, फिल्म निर्माण कंपनी बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा.लि. के अधिकारी, भूटानी ग्रुप के प्रतिनिधि और केंद्र व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रह सकते हैं। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य फिल्म निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है। जहां देश की अन्य फिल्म सिटीज़ और यहां तक कि मुंबई जैसी फिल्म इंडस्ट्री में भी गानों की रिकॉर्डिंग, मिक्सिंग, एडिटिंग और स्पेशल इफेक्ट्स के लिए अलग-अलग स्थानों पर जाना पड़ता है, वहीं यमुना फिल्म सिटी में ये सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। इससे निर्माता-निर्देशकों को तकनीकी और भौगोलिक बाधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
फिल्म सिटी कुल 1000 एकड़ में विकसित की जानी है, जिसका पहला चरण 230 एकड़ क्षेत्र में करीब 1500 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किया जाएगा। इसमें 155 एकड़ में औद्योगिक गतिविधियों और 75 एकड़ में व्यावसायिक विकास की योजना है। हाल ही में फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने यमुना प्राधिकरण में परियोजना का विस्तृत नक्शा जमा किया है। बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा.लि. द्वारा विकसित की जा रही इस फिल्म सिटी में विश्वस्तरीय स्टूडियो, स्पेशल इफेक्ट्स यूनिट, डबिंग और मिक्सिंग स्टूडियो, पोस्ट-प्रोडक्शन सुविधाएं और अन्य तकनीकी अवसंरचना शामिल होंगी। यह परियोजना उत्तर प्रदेश को न केवल फिल्म निर्माण का एक नया केंद्र बनाएगी, बल्कि हजारों रोजगार के अवसर भी सृजित करेगी। साथ ही, राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक पहचान दिलाने में भी सहायक सिद्ध होगी।
Noida News: समाचार दैनिक जागरण से
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 03 जून 2025 का प्रमुख समाचार “शराब पीने के विवाद में सफाई कर्मी को मारा चाकू, मौत” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि 49 थाना क्षेत्र के बरौला गांव के प्रहलाद कालोनी के गली नंबर दो के पास खाली प्लाट में शराब पीने के दौरान सफाई कर्मी का दोस्त से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोस्त ने सफाई कर्मी को चाकू मार दिया। अस्पताल ले जाने पर सफाईकर्मी की मौत हो गई। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर, आरोपित पर कार्रवाई को लेकर लोग सेक्टर 49 थाने भी पहुंचे। डीसीपी और एडीसीपी ने लोगों को समझा बुझाकर भेज दिया। मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला कपिल उर्फ कपिला परिवार के साथ प्रहलाद कालोनी के गली नंबर दो में रहता है। दिहाड़ी पर सीवर सफाई का काम करता है। वह सोमवार शाम को काम से आया था। पत्नी के कहने पर सब्जी आदि सामान खरीदकर घर पर रखकर आया। पास में खाली पड़े प्लाट में अपने जानकर बदांयू सहसवान और हाल निवासी बरौला प्रहलाद कालोनी के रहने वाले दोस्त के साथ शराब पीने लगा।
दोनों में शराब पीने के दौरान हाथापाई होने लगी। दोस्त ने गुस्से में आकर कपिल के चाकू मार दिया और भाग गया। कपिल को जमीन पर पड़ा देखकर स्थानीय लोगों ने स्वजन को जानकारी दी। स्वजन कपिल को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपित दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। स्वजन से शिकायत लेकर कार्रवाई की जाएगी।
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “150 सीसीटीवी फुटेज देख खोजी गुम हुई बच्ची” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा सेक्टर- 10 से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई तीन साल की बच्ची को पुलिस ने करीब 15 घंटे में सकुशल खोज निकाली। बच्ची सेक्टर नौ के ही रहने वाले मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्ग के पीछे-पीछे चली गई थी। पुलिस करीब 150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज और बुजुर्ग के स्वजन से जानकारी जुटाई। घर से करीब दस किलोमीटर दूर बच्ची तक पहुंची। बच्ची को सकुशल पाकर स्वजन के चेहरे खुशी से खिल गए। उन्होंने पुलिस की प्रशंसा की।
मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले कृष्णा मंडल परिवार के साथ नोएडा सेक्टर दस स्थित जेजे कालोनी में रहते हैं। उनकी तीन साल की बच्ची रविवार सुबह करीब 11 बजे घर के बाहर खेल रही थी। कुछ देर बाद बच्ची दिखाई नहीं दी तो स्वजन ने उसकी खोजबीन की। आसपास पूछने पर भी बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा। स्वजन ने परेशान होकर बच्ची के नहीं मिलने की सूचना फेज वन थाना पुलिस को दी। एक सीसीटीवी में बच्ची सेक्टर नौ में रहने वाले पश्चिम बंगाल के ही बुजुर्ग विष्णु मंडल के पीछे-पीछे जाती दिखी। पुलिस ने बच्ची की खोजबीन शुरू की। बच्ची और बुजुर्ग के जाने वाले मार्ग पर सीसीटीवी फुटेज चेक करने शुरू किये। एक टीम ने विष्णु के घर का पता निकाला। उसने स्वजन ने बताया कि विष्णु मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं। उधर, दूसरी टीम सीसीटीवी चेक करते हुए देर रात करीब दो बजे सेक्टर- 103 हाजीपुर पहुंची। वहां पर बुजुर्ग फुटपाथ पर लेटा था। बच्ची बुजुर्ग के पास बैठी हुई खेल रही थी। पुलिस ने बच्ची को सकुशल पाने पर राहत की सांस ली। पुलिस के बच्ची को ले जाने पर बुजुर्ग ने उसे अपनी पोती बताया और रोता हुआ देखकर अपने साथ लाने की बात बताई।
Noida News:
नोएडा हिन्दी खबर, 02 जून के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।