Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 02 जून को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News: समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “स्टार्टअप को लगेंगे पंख, नोएडा में उद्यमियों को मिलेगा प्लेटफॉर्म, नोएडा प्राधिकरण लाएगा पॉलिसी, युवा से लेकर रिटायर्ड कर्मचारी तक शुरू कर सकेंगे स्टार्टअप” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि आप कोई स्टार्टअप लाने की सोच रहे हैं तो नोएडा प्राधिकरण प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगा। इसके लिए वह जल्द ही स्टार्टअप पॉलिसी लगाएगा। इसके तहत युवा से लेकर रिटायर्ड कर्मचारी तक अपने सपने को साकार कर सकेंगे, क्योंकि इस पॉलिसी के तहत उन्हें कामकाज शुरू करने के लिए जमीन का विकल्प मिलेगा और जरूरी सुविधाएं भी। वह भी बिना देर किए। प्राधिकरण स्तर पर मंजूरी के लिए सिंगल विंडो की व्यवस्था होगी और रियायत भी मिलेगी। शहर में स्टार्टअप कुंभ भी कराया जाएगा, जिसमें टॉप मॉडल पेश होंगे, ताकि उसमें सीखने को मिले। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस पॉलिसी के लिए युवा उद्यमियों से सुझाव भी लिए गए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि नोएडा बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों का हब बन चुका है। यहां टेक्सटाइल और मोबाइल कंपनियों की कई बड़ी इकाई हैं। डेटा सेंटर समेत आईटी की कई बड़ी परियोजनाएं भी आ चुकी हैं। रोजगार के नए मौके भी तेजी से आ रहे हैं जिससे आबादी भी बढ़ रही है। ऐसे में बड़ी कंपनियों के लिए छोटे-छोटे काम करने वाली सहायक कंपनियों, लोगों की रोजमर्रा के लिए उपयोगी नए काम की जगह शहर में बन रही है। जेवर का नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी शुरू होने वाला है, जिससे कई सकारात्मक बदलाव रोजगार के क्षेत्र में दिखेंगे। ऐसे में शहर में कई क्षेत्र में स्टार्टअप के अवसर बन रहे हैं। इसके अलावा नौकरी करने वालों के मुकाबले, रोजगार सृजित करने वालों की संख्या कम है। इसी को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण यह पहल करने जा रहा है।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “बिजली कार्यालय पर कंज्यूमर से मारपीट, विद्युत नगरीय वितरण खंड के डिवीजन-1 कार्यालय पहुंचे थे दो लोग” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि अपने कार्यालय पर उपभोक्ता देवो भवः लिखने वाले नोएडा के विद्युत नगरीय वितरण खंड के कर्मचारियों ने बिल संबंधी शिकायत लेकर पहुंचे दो लोगों से गालीगलौज और मारपीट की। उसने उपभोक्ताओं को भगा भी दिया। हुआ यूं कि शनिवार को नोएडा के विद्युत नगरीय वितरण खंड के डिवीजन-एक कार्यालय में सोरखा गांव के उमेश और संजय बिजली बिल न आने की शिकायत लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि वहां तैनात बाबू ने उनके साथ गालीगलौज, हाथापाई और मारपीट करने लगा। इस दौरान अन्य तीन-चार कर्मचारी भी आ गए और अभद्रता करने लगे।
उमेश ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और सूबे के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। हालांकि इस पोस्ट पर देर शाम तक न तो मंत्री ने कोई जवाब दिया था और न ही विभाग के अधिकारियों ने। पीड़ित की ओर से पोस्ट वीडियो में कर्मचारी उमेश और संजय के साथ बदसलूकी करते और उन्हें कार्यालय से भगाते हुए दिख रहे हैं। उमेश का आरोप है कि उनकी शिकायत सुनने के बजाय अभद्र व्यवहार किया गया। पीड़ित ने बताया कि वह सिर्फ अपने बिल की गड़बड़ी को ठीक कराने गए थे। बिजली विभाग के कर्मचारी अक्सर उपभोक्ताओं के साथ बदसलूकी करते हैं। उन्होंने ऊर्जा मंत्री से कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Hindi News:
अमर उजाला ने 02 जून 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “जेल में बनाया गैंग, बाहर आकर खाली प्लॉट पर करने लगे कब्जा, फर्जी रजिस्ट्री तैयार कर करते थे कब्जा, पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि फर्जी रजिस्ट्री तैयार कर मकान पर कब्जा करने वाले चार आरोपियों को कोतवाली फेज-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर एक शख्स के मकान पर कब्जा कर लिया था। गिरोह में शामिल आरोपियों की दोस्ती जेल में हुई थी। इसके बाद मकानं वे खाली प्लॉट पर कब्जा करने लगे। पुलिस यह जांच कर रही है कि इन लोगों ने कितने मकान, प्लॉट पर कब्जा किया है। कोतवाली फेज-2 क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस से शिकायत की थी कि कुछ लोगों ने उसके मकान के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लिया है और मकान मालिक बनकर मकान की रजिस्ट्री एक महिला नेहा के नाम कर दी है। इसके बाद पुलिस की टीम ने जब जांच की तब चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान दुजाना निवासी शिवा उर्फ शिबू, मोदीनगर निवासी दिनेश व ज्ञानेंद्र उर्फ ज्ञानी और सलारपुर निवासी राजवीर के रूप में हुई है।
नोएडा सेंट्रल के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि पूछताछ के दौरान पता चला कि ये आरोपी योजनाबद्ध तरीके से फर्जी रजिस्ट्री कराकर दूसरों के प्लॉट/ मकान पर कब्जा करते हैं। शिवा उर्फ शिबू, दिनेश व ज्ञानेन्द्र उर्फ ज्ञानी की मुलाकात एक-दूसरे से गाजियाबाद जेल में अलग-अलग मामलों में सजा काटने के दौरान हुई थी। जेल से रिहा होने के बाद आरोपियों ने प्रॉपर्टी डीलिंग का काम शुरु किया और लोगों की प्रॉपर्टी पर कब्जा करने लगे।
Noida News: समाचार दैनिक जागरण से
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 02 जून 2025 का प्रमुख समाचार “शव ले जा रही एंबुलेंस को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन गंभीर” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि जेवर यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते महिला का शव लेकर छत्तरपुर दिल्ली से बिहार के मधुबनी जा रही एंबुलेंस को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में परिवार की दो महिला सहित पांच लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर है। एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग कर रही जेपी इन्फ्राटेक की टीम ने सभी घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती करा शव को मोर्चरी में रखवाया। – अस्पताल पहुंचे अन्य स्वजन और मित्र घायलों को अपने साथ उपचार के लिए दिल्ली रेफर करा ले गए। शव अब भी कैलाश अस्पताल में रखा हुआ है। मूल रूप से दुर्गापट्टी मधुबनी -बिहार के उमेश ठाकुर परिवार के साथ दिल्ली के छत्तरपुर इलाके में रहते हैं और प्राइवेट कंपनी में – इंजीनियर हैं। शनिवार रात उनकी पत्नी 55 वर्षीय चंद्रकला की बीमारी के चलते मौत हो गई। परिवार के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार पैतृक गांव मधुबनी में करने का फैसला किया। एंबुलेंस से शव को लेकर । उमेश ठाकुर, बहन चंद्रकला, बहनोई अरुण शर्मा, बेटा पारस और बेटी – प्रेरणा ठाकुर के साथ बिहार के लिए निकले थे। रविवार तड़के करीब सवा तीन बजे एंबुलेंस चालक ने यमुना एक्सप्रेसवे के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के 20.5 किमी पर लघुशंका करने के लिए एंबुलेंस को किनारे खड़ा कर दिया। इसी बीच पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में एंबुलेंस सवार परिवार के सभी पांच लोग घायल हो गए। पेट्रोलिंग कर रही टीम ने घायलों को एंबुलेंस से निकाल जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पारस और अरुण शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। उमेश ठाकुर, उनकी बहन चंद्रकला व बेटी प्रेरणा ठाकुर को आइसीयू में भर्ती कराया। रविवार दोपहर सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे स्वजन व मित्रों ने तीनों घायलों को उपचार के लिए दिल्ली रेफर करा लिया।
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “मृत व्यक्ति कैसे हुआ जिंदा, संभल पुलिस ने खोला 100 करोड़ का बीमा घोटाला” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के पाडकास्ट “बियांड द बैज” में आइपीएस अनुकृति शर्मा ने एक ऐसी घटना के बारे में बताया जिसने प्रदेश के उच्च अधिकारियों को भी हैरान कर दिया। उन्होंने कहा कि कैसे एक गांव में प्रधान, आशा वर्कर, बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से मृत लोगों के नाम पर 100 करोड़ रुपये के बीमा घोटाले को अंजाम दिया गया। पुलिस ने न केवल हैरतअंगेज घटना का पर्दाफाश किया बल्कि नवीन तकनीक के बेहतरीन इस्तेमाल से पुलिस के इतिहास में नई पटकथा को भी दर्ज कराया। वर्तमान में 2020 बैच की आइपीएस अनुकृति शर्मा संभल में एसपी साउथ हैं।
नोएडा जोन में सर्किल तीन की एसीपी और 2022 बैच की आइपीएस ट्विंकल जैन ने उनसे विभिन्न मुद्दों पर बात की। 44:38 मिनट के इस पाडकास्ट को दिल्ली में शूट किया गया था। रविवार को यूपी पुलिस के इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर इसे शेयर किया गया। आइपीएस अनुकृति शर्मा ने ठगी और फर्जीवाड़े से 100 करीड़ के घोटाले को अंजाम देने के बारे में बताया कि गिरोह के सदस्यों ने नकली मौतें, जाली पहचान और उच्च मूल्य के बीमा दावों को हड़पने के लिए हत्याएं भी कराईं। आधार धोखाधड़ी से लेकर निर्मम हत्याओं के बारे में जानकारी दी। जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर भी बीमा राशि हड़पी गई। इस एपिसोड में उन्होंने कमजोर लोगों के शोषण करने की घटना का भी जिक्र किया। उनके मुताबिक, घटना का संज्ञान लेकर पुलिस ने जब काम शुरू किया तो गिरोह के सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस तरह का पर्दाफाश होने से अन्य घटनाओं को रोकने में भी पुलिस को सफलता मिली। इसी वर्ष 17 जनवरी की रात संभल पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कार्पियो से जा रहे वाराणसी के ओंकारेश्वर मिश्रा व अमित को गिरफ्तार कर बीमा क्लेम फर्जीवाड़ा का राजफाश किया था। दोनों के पास से 11 लाख रुपये और मोबाइल से कई आधार कार्ड व बीमा पालिसी आदि मिले। गिरोह 12 राज्यों में नेटवर्क चला रहा था। अब तक यस बैंक के दो कर्मचारियों सहित 52 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीन ने कोर्ट में समर्पण कर दिया है। गिरोह मरणासन्न लोगो के साथ मृतकों की भी बीमा पालिसी करता था। मृतकों की दोबारा मृत्यु दिखाकर क्लेम ले लेता था।
नोएडा न्यूज, 30 मई के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
Noida News:
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।