Aaj ka Samachar : चेतना मंच के सभी सुधी पाठकों को प्रात:कालीन नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो। चेतना मंच के इस विशेष आयोजन में नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर की प्रमुख खबरों का जिक्र करेंगे। आज आपके लिए कौन सी खबर काम है, इसकी जानकारी भी देंगे। आइए जानते हैं आज का समाचार…
Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर
1. सरकार का बड़ा फैसला, जेवर एयरपोर्ट के पास होगा लाखों करोड़ का पूंजी निवेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बहुत बड़ा फैसला किया है। सरकार के इस फैसले के कारण ग्रेटर नोएडा के पास यीडा क्षेत्र में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के पास कम से कम दो लाख करोड़ रूपये का पूंजी निवेश होगा। इतना बड़ा पूंजी निवेश होने से ग्रेटर नोएडा तथा जेवर एयरपोर्ट के आस-पास के क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास हो जाएगा। पूरी खबर पढ़ें
2. बाइक लूट की सूचना पर दौड़ी नोएडा पुलिस, एक बदमाश को किया लंगड़ा
उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुरुवार की रात बाइक लूट की सूचना पर दौड़ी नोएडा पुलिस ने एक बदमाश को गोली मारकर लंगड़ा कर दिया है। पुलिस की गोली लगने से घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, नोएडा के थाना सेक्टर 20 की पुलिस और बाइक लुटरों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। पूरी खबर पढ़ें
3. एनकाउंटर के दो मामलों में 31 पुलिसकर्मियों को मजिस्ट्रेट जांच में क्लीन चिट
एक साल नोएडा पुलिस द्वारा किए गए दो अलग-अलग एनकाउंटर के मामलों में पुलिसकर्मियों पर मजिस्ट्रेट जांच चल रही थी। इस जांच में 31 पुलिसकर्मियों को मजिस्ट्रेट जांच के बाद क्लीन चिट मिल गई है। क्लीन चिट मिलने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली है। पूरी खबर पढ़ें
4. तुगलकी फरमान बनकर रह गई है नोएडा प्राधिकरण की वेंडिंग जोन योजना
यूपी के नोएडा शहर में साल पहले शुरू की गई नोएडा प्राधिकरण की वेंडिंग जोन योजना तुगलकी फरमान बनकर रह गई है। इस योजना को नोएडा प्राधिकरण की तत्कालीन सीईओ रितु माहेश्वरी ने बड़े प्रचार प्रचार के साथ शुरू किया था। इस योजना के तहत नोएडा शहर में 120 वेंडिंग जोन बनाए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें
5. नोएडा से गायब हो गई आधा दर्जन लड़कियां, आखिर गई कहां?
उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में अलग-अलग स्थान से एक छात्र व 6 किशोरिया संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। तीन किशोरियों के परिजनों ने बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पूरी खबर पढ़ें
6. काम की खबर : हिम्मत से मुकाबला करके आसानी से बच सकते हैं साइबर ठगी से
आजकल साईबर ठगों ने आतंक मचा रखा है। रोज नए-नए हथकंडे अपना कर साइबर ठग सैकड़ों लोगों को ठग रहे हैं। साइबर ठगी यानि ऑनलाइन ठगी से बचने का सबसे बड़ा फार्मूला है सतर्क रहकर हिम्मत से काम लेना। यदि आप में हिम्मत है तो कोई भी कैसा भी साइबर ठग आपको नहीं ठग सकता। पूरी खबर पढ़ें
7. चार मूर्ति चौक पर जाम से मिलेगी मुक्ति, प्राधिकरण कर रहा ये काम
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले चार मूर्ति चौक को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने की योजना अब जल्द धरातल पर उतरने की उम्मीद है। पूरी खबर पढ़ें
8. CISF के हाथों में रहेगी जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा, तैनात होंगे 1000 जवान
उत्तर प्रदेश के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सितंबर 2024 जहाज उड़ान भरना शुरू कर देंगे। अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के हाथों में दी गई है। पूरी खबर पढ़ें
9. ग्रेटर नोएडा पहुंचे सीएम योगी, बोले उपासना विधि धर्म नहीं
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्म एक विस्तृत व्यवस्था है। उपासना विधि को धर्म नहीं कहा जा सकता है। धर्म एक व्यापक अवधारणा है जो कर्तव्य, नैतिक मूल्यों तथा सच्चे मार्ग पर अनुसरण की प्रेरणा देता है। पूरी खबर पढ़ें
10. दर्दनाक हादसा : बेकाबू ट्रोला ने ई रिक्शा को रौंदा, चालक समेत दो सगी बहनों की मौत
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में जेवर खुर्जा मार्ग पर गांव माडलपुर के समीप खुर्जा की ओर से तेजगति से आ रहे बेकाबू ट्रोला ने सामने से ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें चालक समेत दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में कोहराम मच गया है। पूरी खबर पढ़ें
चलते चलते
उत्पन्ना एकादशी पर शंख और तुलसी का ये अचूक उपाय कर देगा आपको मालामाल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।