Saturday, 18 May 2024

CISF के हाथों में रहेगी जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा, तैनात होंगे 1000 जवान

Jewar Airport : उत्तर प्रदेश के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सितंबर 2024 जहाज उड़ान भरना शुरू कर देंगे। अब नोएडा…

CISF के हाथों में रहेगी जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा, तैनात होंगे 1000 जवान

Jewar Airport : उत्तर प्रदेश के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सितंबर 2024 जहाज उड़ान भरना शुरू कर देंगे। अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के हाथों में दी गई है। जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए CISF के 1000 जवानों की तैनाती की जाएगी। तकरीबन 500 जवान रिजर्व में रखे जाएंगे।

Jewar Airport News Update

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में बन रहे एशिया के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने पहला पड़ाव पार कर लिया है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का निर्माण पूरा हो गया है। टॉवर की सबसे ऊपर आठवीं मंजिल पर केबिन बनाया गया है। यह केबिन विजुअल कंट्रोल रूम (VCR) के रूप में काम करेगा। एटीसी को मार्च तक उपकरणों से लैस कर लिया जाएगा।

1 हजार CISF के जवान सुरक्षा में होंगे तैनात

एयरपोर्ट की सुरक्षा का खाका भी तैयार हो रहा है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF के हाथ में एयरपोर्ट की सुरक्षा होगी। इसके लिए 1000 जवान तैनात होंगे, जो 24 घंटे एयरपोर्ट की सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे। इन जवानों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही अविवाहित जवानों के आवास के लिए एयरपोर्ट परिसर में हॉस्टल बनाया जाएगा। विवाहित सीआइएसएफ जवानों को परिवार के साथ रहने की सुविधा होगी। इसके लिए एयरपोर्ट परिसर के बाहर आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।

यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड जवानों के आवास के लिए किराये पर भवन लेगी। जिसकी स्वीकृति के लिए इसका प्रस्ताव सीआइएसएफ के उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। हालांकि सीआइएसएफ जवानों के आवासीय परिसर के लिए पहले यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 22डी में आवासीय परिसर के निर्माण को योजना थी। लेकिन अब जेवर के नजदीक उन्हें आवासीय परिसर उपलब्ध कराया जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि निर्धारित समय पर एयरपोर्ट से यात्री सेवाओं का संचालन शुरु होगा।

ट्रैफिक कंट्रोल टावर का निर्माण हुआ पूरा

यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि एटीसी टावर का सिविल काम भी पूरा हो गया है। 38 मीटर ऊंचे बने इस एटीसी टावर में सात मंजिल हैं, और आठवीं मंजिल पर एक केबिन बनाया गया है। इस पर विमान सेवाओं को संचालित करने के लिए उपकरण के लगाए जाएंगे। इसके लिए 25 दिसंबर का समय निर्धारित किया गया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड जल्द ही एटीसी को उपकरण लगाने के लिए भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण को हस्तांतरित करेगी। Jewar Airport

सरकार का बड़ा फैसला, जेवर एयरपोर्ट के पास होगा लाखों करोड़ का पूंजी निवेश

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post