Sunday, 12 May 2024

सरकार का बड़ा फैसला, जेवर एयरपोर्ट के पास होगा लाखों करोड़ का पूंजी निवेश

Noida News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बहुत बड़ा फैसला किया है। सरकार के इस…

सरकार का बड़ा फैसला, जेवर एयरपोर्ट के पास होगा लाखों करोड़ का पूंजी निवेश

Noida News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बहुत बड़ा फैसला किया है। सरकार के इस फैसले के कारण ग्रेटर नोएडा के पास यीडा क्षेत्र में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के पास कम से कम दो लाख करोड़ रूपये का पूंजी निवेश होगा। इतना बड़ा पूंजी निवेश होने से ग्रेटर नोएडा तथा जेवर एयरपोर्ट के आस-पास के क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास हो जाएगा।

Noida News

क्या है योजना ?

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार लगातार यूपी में विदेशी पूंजी निवेश को बढ़ावा दे रही है। पूंजी निवेश की सोच को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने सेमी कंडक्टर इंडस्ट्री को विशेष छूट पैकेज देने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत ग्रेटर नोएडा तथा जेवर एयरपोर्ट के आस-पास सेमी कंडक्टर बनाने की इंडस्ट्री लगवाने का प्रस्ताव है। इस योजना को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने खास योजना तैयार की है। इस योजना के तहत सेमी कंडक्टर बनाने वाले उद्योगों को भारी सब्सिडी दी जाएगी।

75 प्रतिशत तक सब्सिडी

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास आयुक्त ने एक खास योजना तैयार की है। इस योजना के तहत दुनिया की दिग्गज सेमी कंडक्टर बनाने वाली कंपनियों को यूपी में निवेश के एवज में 75 फीसदी की पूंजी सब्सिडी देने का प्रावधान है। इसके अलावा स्टांप ड्यूटी में सौ फीसदी छूट, जमीन पर 80 फीसदी तक सब्सिडी, बिजली बिल में 100 फीसदी तक सब्सिडी का प्रावधान है। सबसे महत्वपूर्ण पूंजी यानी कैपिटल सब्सिडी है। सेमी कंडक्टर चिप बनाने में अभी ताइवान, अमेरिका और दक्षिण कोरिया का दबदबा है। दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली कुल चिप का 60 फीसदी से अकेले ताइवान बनाता है। इसके बाद जर्मनी, अमेरिका और दक्षिण कोरिया और चीन का नंबर आता है।

दो लाख करोड़ रूपये का निवेश

सेमी कंडक्टर चिप बनाने वाली एक इकाई में न्यूनतम 20 हजार करोड़ का निवेश होगा। एक इकाई के साथ कम से कम 1800 सहायक इकाइयों की स्थापना होगी। इनकी हैसियत भी 200 करोड़ से कम नहीं होगी। ये सहायक इकाइयां स्वदेशी होंगी। जेवर एयरपोर्ट तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में कम से कम 20 फैक्टरी लगाने का प्रयास किया जाएगा। इनमें 2 लाख करोड़ रूपये तक पूंजी निवेश होगा।

क्या होता है सेमी कंडक्टर

सेमी कंडक्टर चिप इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जीवन रेखा होती है। इसका कारों से लेकर स्मार्टफोन तक में इस्तेमाल होता है। अनुमान है कि भारत में सेमीकंडक्टर की खपत 2026 तक 80 अरब डालर, वर्ष 2030 तक 110 अरब डॉलर पार कर जाएगी। वर्ष 2022 में भारतीय सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री 27 अरब डालर की थी। इस इंडस्ट्री को लगाने के साथ चुनौतियां भी बहुत हैं। कुल निवेश का 50 फीसदी केंद्र सरकार और 25 फीसदी प्रदेश सरकार देगी।

सावधान! आज नोएडा आ रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ, करेंगे यह काम

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post