Elvish Yadav Case : नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में तैनात वन विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि जहरीले सांपों को जल्दी ही जंगल में छोड़ दिया जाएगा। जंगल ही असल में सांपों के रहने का स्थान है। काई भी व्यक्ति किसी भी सांप को पकड़कर नहीं रख सकता है।
Elvish Yadav Case
कहां से आए जहरीले सांप ?
आपको बता दें कि हाल ही में नोएडा पुलिस ने एक खतरनाक गैंग को पकड़ा है। इस गैंग को चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव के संरक्षण में चलाए जाने का आरोप है। इस मामले में नोएडा पुलिस बेहद फुंक फुंक कर कदम रख रही है। नोएडा की पुलिस ने अभी तक एल्विश यादव से पूछताछ शुरू नहीं की है। एल्विश यादव के संरक्षण में चल रहे गिरोह के कब्जे से नोएडा पुलिस ने जहरीले सांप बरामद किए थे।
खतरनाक हैं सांप
आपको बता दें कि यूट्यूबर एल्विश यादव के संरक्षण में चल रहे गिरोह के कब्जे से नोएडा के सेक्टर 49 थाने की पुलिस ने नौ सांप बरामद किए थे। इन सांपों में पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमुंही सांप तथा एक घोडा पछाड़ सांप शामिल है। पिछले दो नवंबर से सभी खतरनाक सांप नोएडा के सेक्टर 49 थाने की पुलिस की कस्टडी में है। अब वन विभाग के अधिकारी सभी सांपों को जंगल में छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
सांपों का हुआ मेडिकल
एल्विश यादव के गिरोह के कब्जे से बरामद सभी नौ सांपों का सोमवार को वन विभाग के डाक्टरों ने मेडिकल टेस्ट किया है। दरअसल, से सभी सांप एल्विश यादव कांड का अहम सबूत है। इस कारण सभी सांपों का मेडिकल परीक्षण करना जरुरी था। सोमवार को डाक्टरों ने मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
मंगलवार को वन विभाग अदालत के सामने सांपों को छोड़ने की अर्जी पेश करेगा। अदालत के आदेश पर हिरासत में रखे गए सभी सांप जगल में छोड़ दिए जाएंगे। वन विभाग के अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि इन खतरनाक सांपों को कौन से जंगल में छोड़ा जाएगा। नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के जिला वन अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को सभी सांप जंगल में छोड़ दिए जाएंगे।
Big Breaking : बिग बॉस विजेता यूट्यूबर एल्विश यादव निकला शातिर अपराधी, चलाता है गैंग
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।